यदि आप 50000 में कौन सा बिजनेस करें (50000 Mein Kaun Sa Business Karen) सोच रहे है तो आप बुल्कुल सही आर्टिकल पर आये है, यहाँ पर हम आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा बिजनेस आईडिया की सम्पूर्ण जानकारी शेयर करने वाले है।
आज के समय में कई सारे लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है। वैसे यह काफी अच्छा आइडिया भी है, लेकिन बिजनेस को शुरू करने के लिए निवेश की आवश्यकता पड़ती है। कई सारे लोग पैसो की कमी के कारण अपना बिजनेस शुरू नही कर पाते है।

इसलिए, इस लेख में आपको 50000 में कौन सा बिजनेस करें? से जुडी बहुत सारे जानकारी बताये है, जो की बहुत रियल और जेन्यून आईडिया है। क्योंकि आज कल बहुत सारे लोगको जॉब नहीं मिलने के वजह से कम लागत का बिजनेस आइडिया पर कार्य करके अच्छा खासा पैसे कमा रहा रहें।
आज हम इस लेख में कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है जिन्हे आप मात्र 50,000 हजार रुपये के अंदर में शुरू कर सकते है। चलिए अब हम बिना अधिक देरी किए जानते है कि भारत में 50000 रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है
इसे अभी पढ़िए: Kabhi Na Band Hone Wale Business – कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरू करके लाखों कमाए
50000 Mein Kaun Sa Business Karen – 50000 में कौन सा बिजनेस करें
आपको 50 हजार रुपये से शुरू होने वाले बिजनेस में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसे आप अपनी इच्छा के अनुसार शुरू कर सकते है। एक बार कम पूंजी में बिजनेस को शुरू करने के बाद आप अपने बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकते है।
आप चाहे तो 50 हजार रुपये से कार वॉशिंग, फास्ट फूड, फ्रूट जूस, बेकरी, फिलाइल, कंटेंट राइटिंग, खिलौने बनाना, ऑनलाइन ग्रोसरी, लाइटिंग व डेकोरेशन, फल बेंचने इत्यादि बिजनेस को शुरू कर सकते है। आज हम इस लेख में 50000 में कौन सा बिजनेस करें के 10 बेहतरीन Small Business Ideas List के बारे में बताएँगे।
इसे भी पढ़ें: Business Idea: सिर्फ 6000 में शुरू करें चाय पत्ती का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
1. कार वॉशिंग का बिजनेस
आज के समय में कार वॉशिंग का बिजनेस कम निवेश में शुरू किए जाने वाले बिजनेस में से एक है। इस कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस को शुरू करके हर माह अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर आप भी इन दिनो 50000 में कौन सा बिजनेस करें सोच रहे है तो आप कार वॉशिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है।
हालांकि कई सारे लोग कार वॉशिंग के बिजनेस को प्रोफेशनल बिजनेस नही मानते है लेकिन यह बिल्कुल निर्थक है। हम बता दे कि अगर आप इस बिजनेस को सही तरीके से शुरू करते है तो निश्चित रुप से यह एक प्रोफेशनल और मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है।
बिजनेस आइडिया: | कार वॉशिंग का बिजनेस |
निवेश: | 40,000 – 50,000 |
मुनाफा: | हर माह 80,000 – 90,000 |
बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मुख्य रुप से मशीन व सही स्थान की आवश्यकता होती है। इनके लिए ही पैसे खर्च होते है। आपको इस बिजनेस के लिए दो हॉर्स पॉवर की मशीन की जरुरत पड़ती है जिसके लिए लगभग 14 हजार रुपये खर्च होंगे।
इसके अलावा आपको एक 30 लीटर के वैक्यूम क्लीनर की आवश्यकता होगी जिसमें 9 से 10 हजार रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा आपको वॉशिंग का सामान खरीदना होगा जिसमें शैंपू, टायर पॉलिश और डैशबॉर्ड पॉलिस की पांच लीटर की केन खरीदनी पड़ेगी। इन सब में कुल 1500 से 2000 रुपये खर्च हो जाएंगे।
इसके अलावा आपको एक जगह की आवश्यकता होती है। इन सब को मिलाकर इस Low-Cost Business Ideas With High Profit को शुरू करने के लिए लगभग 40 से 50 हजार रुपये की आवश्यकता होगी।
इसे पढ़ें: ECO Friendly Pen Making Business – गोल गोल घुमाओ रोजाना 7000 कमाओ! पहिली बार देखिए एकदम नया बिजनैस
मुनाफा कितना होगा
हम आपको बता दे कि छोटे शहरो में कार वॉशिंग के लिए 150 से 500 रुपये लगते है जबकि बङे शहरो में 250 से 800 रुपये तक लगते है। कार वॉशिंग का चार्ज गाङी के साइज पर निर्भर करता है। छोटी कारो के लिए वॉशिंग चार्ज 400 रुपये लिया जाता है जबकि बङी गाड़ियो के लिए 600 से 800 रुपये लिये जाते है।
इस हिसाब से अगर आप हर दिन 8 से 10 गाड़िया भी धोते है और एक गाड़ी से औसत 300 रुपये चार्ज करते है तो आप आसानी हर दिन 3000 रुपये और हर माह 80 से 90 हजार रुपये कमा सकते है।
कार वॉशिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें
अगर आप कार वॉशिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए निम्न बिंदुओ पर विचार करना जरुरी है-
- सबसे पहले अपना बिजनेस प्लान तैयार करें। बिजनेस प्लान का अर्थ है कि कार वॉशिंग की सभी नवीन तकनीकों, बिजनेस में आने वाली समस्याओं, आवश्यक निवेश, मुनाफे और प्रतिस्पर्धा के बारें में जानें। इसके अलावा अन्य कार वॉश सेंटर पर जाकर उनका निरक्षण करें।
- इसके बाद आपको अपने बिजनेस के लिए पैसो की व्यवस्था करनी होगी। अगर आपके पास पर्याप्त पैसा नही है तो आप किसी विश्वसनीय बैंको से लोन ले सकते है।
- अपने बिजनेस को सफल बनानें के लिए सही जगह का चुनाव आवश्यक है। कार वॉशिंग सेंटर के लिए जगह का चुनाव आवासीय क्षैत्रों में, आसान पहुंच हो, विकास के अवसर हो और कारो के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण परमिट व लाइसेंस की आवश्यकता पङती है। हालांकि आपको स्थानीय क्षैत्रो के आधार पर अलग अलग आवश्यकता हो सकती है।
- इस बिजनेस के लिए आवश्यक उपकरण इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर कार वॉश सेंटर की शुरूआत करते है। इसके लिए आपको वॉशिंग मशीन, केमिकल्स, ड्रायर्स, वेक्युम, ब्रश टॉवल, पंप, पानी की टंकी, बिलिंग सिस्टम की आवश्यकता पङती है।
- आपको अपने बिजनेस के लिए कुशल, मेहनती, प्रासंगिकऔर समय का पाबंद लोगो को काम पर लगाना होगा।
- अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए अपने कार वॉशिंग सेंटर का प्रचार प्रसार करें इसके लिए आप सोशल मिडिया, विज्ञापन, टेम्पलेट, पोस्टर आदि का की मदद ले सकते है।
2. फास्ट फूड का स्टोल लगाकर – कम लागत में ज्यादा मुनाफा बिजनेस
आज भारत में फास्ट फूड का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग द्वारा चाऊमीन, मंचुरियन और चिकन चिल्ली,बर्गर, पिज्ज आदि फास्ट फूड को काफी चाव से खाया जाता है। अत: अगर आप कम निवेश में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप फास्ट फूड का बिजनेस शुरू कर सकते है।
बिजनेस आइडिया: | फास्ट फूड का स्टोर |
निवेश: | 40,000 से 50,000 |
मुनाफा: | 20,000 – 30,000 हर माह |
बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
आप इस बिजनेस को किसी छोटे से स्टोल या फूड ट्रक से शुरू कर सकते है। आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर महज 40 से 50 हजार रुपये के निवेश से शुरू कर सकते है।
मुनाफा कितना होगा
आज भारत में फास्ट फूड को काफी पसंद किया जाता है। आप फास्ट फूड का स्टोल शुरू करके 30% से 40% तक प्रॉफिट कमा सकते है। इस बिजनेस से आप हर नहीने 20 से 30 हजार रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है।
फास्ट फूड का बिजनेस कैसे शुरू करें
- अगर आप फास्ट फूड का स्टोल लगाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले बिजनेस प्लान तैयार करें। इसमें आवश्यक सामान, निवेश, मुनाफा, जोखिम आदि विषयो पर चर्चा करें।
- फास्ट फूड का स्टॉल शुरू करने के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करें जहां पर रोजाना कई सारे लोग आते जाते रहते हो। इससे आपके फास्ट फूड काफी ज्यादा बिकेंगे।
- सही स्थान का चुनाव करने के बाद आप उस जगह पर कोई दुकान किराए पर ले सकते है या फिर किसी ठैले पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
- अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आप महज 40 से 50 हजार रुपये में शुरू कर सकते है लेकिन अगर आप अपने ग्राहको को अधिक सुविधा देना चाहते है तो पैसे खर्च भी ज्यादा होगें।
- अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो इसके लिए आपको किसी भी परमिशन की आवश्यकता नही होती है लेकिन कुछ क्षैत्रो में स्थानीय प्राधिकर नगर निगम से परमिशन और लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है।
- फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री, बर्तन, गैस आदि की व्यवस्था करें।
- इस बिजनेस को सफल बनानें के लिए जरुरी है कि आपका फास्ट फूड स्वादिष्ट होना चाहिए। अगर आपको फास्ट फूड बनाना नही आता है तो आप किसी कुशल शैफ को काम पर रख सकते है।
इसे पढ़ें: Business Idea: पानी डालो पैसे कमाओ! इस मशीन को खरीद कर रोजाना 5000 से ज्यादा की कमाई करें
3. फ्रूट जूस का बिजनेस शुरू करें
सभी लोग फलो का जूस पीना पसंद करते है। फलो के जूस से कई स्वास्थ्य संबधित लाभ भी होते है इसलिए इस बिजनेस की मांग पूरे साल बनी रहती है। अत: अगर आप कम निवेश में शुरू होने वाले बिजनेस की तलाश कर रहे है तो आप फ्रूट जूस का बिजनेस शुरू कर सकते है।
यह 50,000 रूपये में शुरू होने वाला एक बहुत अच्छा बिज़नेस आइडिया है।
बिजनेस आइडिया: | फ्रूट जूस का बिजनेस |
निवेश: | 50,000 रुपये |
कमाई: | 20 से 30 हजार रुपये |
बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
आप फ्रूट जूस के बिजनेस को सिर्फ 50,000 रुपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ फल, जूस की मशीन, दुकान का किराया या स्टोल और कुछ अन्य आवश्यक सामानों के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। जूस बनाने की मशीन कीमत 4,000 रु. से शुरू होती है।
मुनाफा कितना होगा
भारत में पूरे साल जूस की मांग बनी रहती है। अत: आप इस बिजनेस को शुरू करके 50% से 70% प्रॉफिट कमा सकते है। इस तरह आप इस बिजनेस को शुरू करके हर माह आसानी से 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते है।
फ्रूट जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें
- किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले बिजनेस प्लान जरुरी होती है इसलिए सबसे पहले अपना बिजनेस प्लान बनाएं।
- अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक पूंजी की व्यवस्था करें।
- अब अपने फ्रूट जूस की दुकान के लिए सही जगह का चुनाव करें। अगर आप बाजार, अस्पताल या शॉपिंग मॉल के पास में शुरू करते है तो इससे आपकी बिक्री काफी बढ़ जाएगी।
- अब फ्रूट जूस की दुकान शुरू करने के लिए आवश्यक सामान जैसे फल, जूस की मशीन, अन्य आवश्यक सामान खरीदे।
- आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए दुकान किराए पर ले सकते है या फिर ठैले पर फ्रूट जूस का बिजनेस शुरू कर सकते है।
- सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म, टेम्पलेट, पोस्टर, पर्चे आदि के माध्यम से अपने फ्रूट जूस के स्टोल का प्रचार करें।
4. नाश्ते की दुकान खोलें
आज कई सारे ऐसे लोग है जो अपने कामकाज के कारण खाली पेट ही घर से निकल जाते है। आमतौर पर ऐसे लोग सुबह नाश्ते की दुकान पर जाकर नाश्ता करते है। अत: अगर आप Most Successful Small Business Ideas की तलाश कर है तो आप नाश्ते की दुकान खोल सकते है।
बिजनेस आइडिया: | नाश्ते की दुकान या ब्रेकफास्ट का बिजनेस |
निवेश: | 25 से 30 हजार रुपये |
मुनाफा: | 20 से 30 हजार रुपये प्रति माह |
बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
अगर आप इस छोटा बिजनेस प्लान को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही होती है। आप इसे महज 25 से 30 हजार रुपये में शुरू सकते है। अगर आप अपने ग्राहको के बैठने की व्यवस्था करते है तो आपको अधिक पैसे खर्च करनें पड़ेंगे।
मुनाफा कितना होगा
यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। आप नाश्ते की दुकान को शुरू करके हर माह आसानी से 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते है। अगर आप इसे बङे स्तर पर शुरू करते है तो आप इससे लाखो रुपये कमा सकते है।
नाश्ते की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें
- सबसे पहले नाश्ते की दुकान के लिए सही जगह का चुनाव करें। इसलिए कोशिश करे कि आप किसी कॉलेज, हॉस्टल, अस्पताल या मॉल के पास या किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर नाश्ते की दुकान शुरू करें।
- अब अपने नाश्ते की दुकान के लिए अच्छा सा और युनिक नाम सोचे क्योंकि एक अच्छे नाम से ही बाजार में आपकी दुकान की पहचान होगी।
- आप अपनी नाश्ते की दुकान के लिए मैन्यू कार्ड तैयार कर सकते है जिसमें आप अपनी दुकान पर मिलने वाले नाश्ते की डिश के बारें में बताए। जैसे कुलचा, आलू पराठा, दही बड़ा, पोहा, लस्सी, डोसा सांभर आदि।
- आप अपने नाश्ते के लिए उचित दाम तय करें। इस बिजनेस में सफल होने के लिए स्वाद और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
- नाश्ते की दुकान खोलने के लिए आपको FSSAI से लाइसेंस लेना होगा। इसके अलावा आपको अपने नगर निकाय से हेल्थ व सेफ्टी सर्टिफिकेट भी लेना पङता है। साथ में आपको जीएसटी नंबर भी लेना होगा।
इसे पढ़ें:
5. फिनाइल का बिजनेस शुरू करें
फिनाइल साफ सफाई में इस्तेमाल होने वाला एक केमिकल है। इसका इस्तेमाल सभी घरों में, नर्सिंग होम, बङे बङे कार्यालयों में, टॉयलेट, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल में साफ सफाई के लिए किया जाता है।
कोरोना के बाद भारत में स्वच्छता के प्रति जागरुकता काफी बढ़ी है और इसके साथ ही स्वच्छता संबधित उत्पादो की मांग भी बढ़ी है। अत: अगर आप कम निवेश में बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप फिनाइल का बिजनेस शुरू कर सकते है।
फिनाइनल बनाने के बिजनेस को छोटे अथवा बड़े दोनो स्तरो पर शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने व्यापार स्थान का पंजीकरण किसी फर्म के अंतर्गत करना होगा। इसके अलावा आपको फर्म के नाम से बैंक अकाउंट और कंपनी का पैन कार्ड भी बनाना होगा।
इसके अलावा अपने ग्राहको का विश्वास जीतने के लिए आपको आईएसआई ट्रेड मार्क की आवश्यकता होगी। इसके लिए ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड में आवेदन करना होगा। इसके अलावा भी आपको कुछ पंजीकरण व लाइसेंस की आवश्यकता होती है। इसके लिए स्थानीय क्षैत्रो के लोगो से पूछताछ करें।
NOTE: फिनाइल बनाने के बिजनेस में जोखिम शामिल है, इसलिए अपने त्वचा तथा शरीर की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरणों को जरुर खरीदे।
alphaidea.blog >>> Business Tips & Trick
बिजनेस आइडिया: | फिनाइल बनानें का बिजनेस |
निवेश: | 10,000 से 15,000 रुपये |
कमाई: | हर माह 30 से 50 हजार रुपये |
फिनाइनल बनानें का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
अगर आपका बजट कम है या फिर 50000 में कौन सा बिजनेस करें सोचते है तो आप फिनाइल बनानें का बिजनेस शुरू कर सकते है क्योंकि आप इस सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस को मात्र 10 से 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते है।
मुनाफा कितना होगा
सामान्यत: प्रति लीटर फिनाइल बनानें में करीब 20 से 40 रुपये का खर्च आता है जिसे खुदरा बाजार में आसानी से 120 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेंचा जा सकता है। आप फिनाइल बनानें का बिजनेस शुरू करके हर माह 30,000 से 50,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
6. कंटेंट राइटिंग का बिजनेस शुरू करें
दोस्तो अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप कंटेंट राइटर बनकर पैसे कमा सकते है। यह काम कोई भी कर सकता है। इसके लिए किसी विशेष स्किल की आवश्यकता नही होती है। इस घर से चलने वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए केवल लेपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और लिखनें में रुचि होनी चाहिए।
आज के इस डिजिटलाइजेशन के युग में कई कंपनिया अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाने के लिए कंटेंट राइटर को खरीदती है और उनसे अपने बिजनेस के बारें में आर्टिकल लिखवाती है जिसके लिए कंपनी उन्हे पैसे देती है।
बिजनेस आइडिया: | कंटेंट राइटिंग |
निवेश: | 25,000 रुपये |
मुनाफा: | 20,000 से 25,000 रुपये प्रति माह |
बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
कंटेंट राइटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मुख्य रुप से लैपटॉप, इंटरनेट की आवश्यकता होती है। लैपटॉप की कीमत 25,000 रुपये से शुरू है। अत: यह भारत में 50,000 से शुरू होने वाला बिजनेस आइडिया है।
कंटेंट राइटिंग के बिजनेस में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। वह भी सिर्फ लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने के लिए होता है। उसके बाद आपको सिर्फ इंटरनेट पर ही पैसे खर्च करने पङते है।
मुनाफा कितना होगा
कंटेंट राइटिंग कम निवेश में अधिक पैसे कमानें वाला बिजनेस है। सामान्यत: आप 1000 शब्दो का आर्टिकल लिखकर 500 – 800 रुपये तक कमा सकते है। इस हिसाब से अगर आप हर दिन एक आर्टिकल और एक माह में 30 आर्टिकल लिखते है तो आप हर माह 20 हजार से 25 हजार रुपये तक कमा सकते है।
कंटेंट राइटिंग कैसे शुरू करें
कंटेंट राइटिंग को आप घर बैटे शुरू कर सकते है। इसके लिए सिर्फ एक लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता पङती है। कंटेंट राइटिंग का काम लेने के लिए आप Fiverr, Upwork, PeoplePerHour जैसी फ्रीलासिंग वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।
7. खिलौने बनाने का बिजनेस शुरू करें
अगर आप एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप खिलौने बनानें का बिजनेस शुरू कर सकते है। यह एक फायदेमंद बिजनेस है क्योंकि इन दिनो विदेशो में भारत में बने खिलौने की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा आप इस कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस को बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते है। यह भी एक अच्छा 50,000 रूपये में शुरू होने वाला बिज़नेस है।
बिजनेस आइडिया: | खिलौना बनाने का बिजनेस |
निवेश: | 50,000 रुपये |
मुनाफा: | लगभग 50,000 से 60,000 रुपये हर माह |
बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
खिलौने बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरूआत में दो मशीनें चाहिए, जिसमें 9 से 10 हजार रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा हाथ से चलने वाली कपड़ा काटने की मशीन, जिसके लिए 4 हजार रुपये खर्च होंगे और कच्चा माल जो कि लगभग 5 से 7 हजार रुपये में मिल जाता है।
इस तरह से इन सब खर्चो को मिलाकर आप खिलौने बनाने के बिजनेस को 50,000 रुपये में आसानी से शुरू कर सकते है।
मुनाफा कितना होगा
आप इस बिजनेस में 15 हजार रुपये के कच्चे माल से लगभग 100 यूनिट सॉफ्ट टॉयज और टैडीज बना सकते है। आप इन खिलौनो को आसानी से 500 से 600 रुपये में बेंच सकते है। इस हिसाब से इस बिजनेस को शुरू करके हर माह 50 से 60 हजार रुपये बङी आसानी से कमाए जा सकते है।
खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- सबसे पहले अपने मार्केट के बारें में रिसर्च करें और उसके बाद अपना बिजनेस प्लान तैयार करें।
- हमेशा यूनिक और नये डिजाइन के खिलौने बनानें की कोशिश करें. इससे मार्केट में आपके खिलौनों की मांग बनी रहेगी।
- सबसे पहले यह तय करे कि आप किस तरह के खिलौने बनाना चाहते है, सॉफ्ट टॉयज या गैजेट्स या प्लास्टिक या बैटरी से चलने वाले खिलौना। उसके अनुसार कच्चे माल को थोक बाजार से खरीदे।
- कच्चा माल खरीदने के बाद आपको खिलौने बनानें के लिए कुछ मशीनो की जरुरत पड़ती है। हम बता दे कि विभिन्न प्रकार के खिलौनो के लिए अलग अलग प्रकार की मशीनो की आवश्यकता होती है।
- अब आपको खिलौने बनाने के लिए एक स्थान का चुनाव करना होगा। इस बात का ध्यान रखे आपकी चयनित जगह मुख्य से कुछ दुरी पर होनी चाहिए, अन्यथा आपको NOC सर्टिफिकेट नही मिलेगा।
- खिलौने बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने बिजनेस का MSME के तहत रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा आपको ट्रेड लाइसेंस, जीएसटी नंबर और NOC की आवश्यकता पड़ेगी।
- इस बिजनेस में आपको कुछ कर्मचारियो की नियुक्ति करनी होगी जो मशीनों के संचालन, पैकेजिंग आदि काम करेंगे।
- खिलौने बनाने के बाद आप खिलौनो को होलसेल में बेंच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।
8. ऑनलाइन ग्रोसरी बिजनेस
आज के समय में कई सारे लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है, इसलिए आप अपना ऑनलाइन ग्रोसरी शुरू करके लोगो को ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने की सुविधा दे सकते है।
बिजनेस आइडिया: | ऑनलाइन ग्रोसरी |
निवेश: | 30,000 से 40,000 रुपये |
कमाई: | 40,000 रुपये से अधिक |
बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
यह भारत में 50000 में शुरू होने वाला शानदार बिजनेस आइडिया है। आप इस बिजनेस को 30 हजार से 50 हजार रुपये के निवेश से शुरू कर सकते है। हालांकि इसमें खर्च होने वाला पैसा मार्केट रेट और डिलीवरी पार्टनर चार्ज पर भी निर्भर करता है।
मुनाफा कितना होगा
यह एक लाभकारी बिजनेस है। आप अपना ऑनलाइन ग्रोसरी का बिजनेस शुरू करके हर माह 40 से 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।
ऑनलाइन ग्रोसरी का बिजनेस कैसे शुरू करें
- सबसे पहले अपने ग्रोसरी स्टोर को रजिस्टर कराएं और विशिष्ट पहचान दे, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन आदि।
- अपने कस्टमर्स की मांग को समझने की कोशिश करें। इससे आपको आवश्यक सामान को पहले से स्टोर करने में मदद मिलेगी।
- डिलीवरी के लिए लोकेशन का चयन करें और फास्ट डिलीवरी के लिए डिलीवरी पार्टनर की नियुक्ति करें।
- अपने ग्राहको को अलग अलग तरीको से भुगतान करने की सुविधा प्रदान करें।
- ग्राहको से ऑर्डर लेने और डिलीवर करने के लिए अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप बनाएं।
- अपनी ऑनलाइन ग्रोसरी का प्रचार करें। इसके लिए सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म या पोस्टर, टेम्पलेट इत्यादि की सहायता ले सकते है। ग्राहको को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट ऑफर चलाएं।
9. फूल बेंचने का बिजने
आज के समय में गांव से लेकर शहर में फूलो की भारी डिमांड है। इसलिए आप चाहते है 50000 में कौन सा बिजनेस करें तो यह फूलों बेचने का बिजनेस आपके लिए बेहतर हो सकता हैं। त्यौहारो और कार्यक्रमो के दौरान इन फूलो की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अत: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो आप फूलो का बिजनेस शुरू कर सकते है।
बिजनेस आइडिया: | फूल बेंचने का बिजनेस |
निवेश: | 50,000 रुपये |
कमाई: | लगभग लागत का दुगुना |
बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
अगर आप स्वंय फूलो की खेती करते है तो इसमें आपको काफी पैसो की जरुरत पड़ेगी और इसके लिए आपके पास जमीन भी होनी चाहिए। वहीं अगर आप फूलो के लिए सीधे किसानों से संपर्क करते है तो इसमें अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही है। तब आप इस बिजनेस को 50 हजार रु. में शुरू कर सकते है।
मुनाफा कितना होगा
आप फूलो का बिजनेस शुरू करके अपनी लागत से दुगुना कमाई कर सकते है। यानि कि अगर आप किसान से 3 रुपये में फूल खरीदते है तो उसे आप 7 से 8 रुपये में आसानी से बेंच सकते है। वहीं विशेष अवसर पर यह 10 रुपये में भी बिक जाता है।
फूलो का बिजनेस कैसे शुरू करें
- सबसे पहले फूलो पर रिसर्च करें। विभिन्न प्रकार के फूलो, उनकी उपलब्धता तथा बाजार में उनकी मांग के बारें में जानें।
- फूलो की दुकान के लिए सही जगह का चयन करें। अगर आप किसी मंदिर, डेकोरेशन कंपनी के पास या ऐसी जगहो के आस पास फूलो की दुकान शुरू करते है तो यह काफी फायदेमंद होगा।
- बाजार में बिजनेस को जमानें तथा ग्राहक पाने के लिए अच्छे फूलों का प्रयोग करें तथा पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दे।
- ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीको से ग्राहको अपने बिजनेस के बारें में बताएं।
- इस बिजनेस में कच्चे माल की उपलब्धता में चुनौती का सामना करना पङ सकता है क्योंकि हर समय हर तरह के फूल संभव नही है। अत: मार्केट मे ग्राहको की जरुरतो ध्यान रखें और उनकी जरुरतो को पूरा करने का प्रयास करें।
10. किराना की दुकान का बिजनेस
किराना का दुकान एक सामान्य लेकिन सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया है जिसमें आप घरेलु सामान जैसे दाल, चावल, घी, तेल, सब्जिया, मसाले, शैंपू आदि बेंचते है। आप इस कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका को 50 से 500 स्क्वा. फीट में शुरू कर सकते है।
बेशक यह एक शानदार बिजनेस आइडिया है लेकिन इसमें ग्राहको को प्राप्त करने के लिए काफी कंपीटीशन करना पड़ता है।
बिजनेस आइडिया: | किराना की दुकान |
निवेश: | 20 से 30 हजार रुपये |
कमाई: | 30 से 40 हजार रुपये |
किराना की दुकान शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए
अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आप मात्र 20 से 30 हजार रुपये में शुरू कर सकते है। वहीं अगर आप इसे बङे स्तर पर शुरू करते है तो इसमें 2 से 3 लाख रुपये तक खर्च हो सकते है।
मुनाफा कितना होगा
आप अपनी किराना की दुकान शुरू करके आसानी 5% से 10% तक का मुनाफा कमा सकते है।
इसे पढ़ें: New Business Ideas 2024: सिर्फ 3000 Rs से शुरू करे नया भविष्यवादी बिज़नेस और कमाए लाखों रुपये
FAQs:
प्र. सालभर चलने वाला बिजनेस कौनसा है?
उ.फ्रूट जूस, फल की दुकान, फास्ट फूड की दुकान, किराने की दुकान, कंटेंट राइटिंग, नाश्ते की दुकान, मसालो का बिजनेस आदि साल भर चलने वाले बिजनेस है।
प्र. कम निवेश में शुरू होने वाला बिजनेस कौनसा है?
उ.फास्ट फूड, फ्रूट जूस, नाश्ते की दुकान, फिनाइल बनाने, कंटेंट राइटिंग, किराना का दुकान आदि कम निवेश में शुरू होने वाले बिजनेस है।
प्र. भारत में ₹40 000 से कौन सा व्यवसाय शुरू किया जा सकता है
उ. आप कार वॉशिंग, फास्ट फूड, फ्रूट जूस, नाश्ते की दुकान, फिनाइल बनानें का, कंटेंट राइटिंग, खिलौने बनाने, ऑनलाइन ग्रोसरी, फूल बेचने आदि बिजनेस को महज 40,000 रुपये में शुरू कर सकते है।
Conclusion:
तो दोस्तो ये है ₹50000 में कौन सा बिजनेस करें के 10 शानदार बिजनेस आइडिय जिन्हे आप बहुत ही कम निवेश में शुरू करे सकते है। इनमें से आप अपना पसंद का कोई बिजनेस शुरू कर सकते है।
हालांकि शुरूआत में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कुछ समय बाद आपको इससे लाभ होने लगेगा।
अगर आपके 50000 Me Kon Sa Business Kare की लेख पसंद आया है तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें, जो कम पैसे में ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस आईडिया खोज रहे हैं।