
New Business Ideas 2024: जब से पीएम मोदी जी के द्वारा देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया है, तब से ही नए-नए बिजनेस आइडिया अलग-अलग लोगों के द्वारा मार्केट में लॉन्च किए जा रहे हैं। यदि आप भी साल 2024 में किसी नए कांसेप्ट पर बिजनेस करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगे, जिसमें आपका शुरुआती इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा नहीं होगा और आप एक कस्टमर के पीछे आसानी से ₹400 की कमाई भी कर लेंगे। हम बात कर रहे हैं मोबाइल वॉटरप्रूफ मेकिंग बिजनेस के बारे में, जो की एक बिल्कुल यूनीक कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है।
इसे पढ़ें: ECO Friendly Pen Making Business – गोल गोल घुमाओ रोजाना 7000 कमाओ! पहिली बार देखिए एकदम नया बिजनैस
मोबाइल वॉटरप्रूफ मेकिंग बिजनेस आइडिया
कई लोगों के पास ऐसे स्मार्टफोन मौजूद होते हैं, जो वाटरप्रूफ नहीं होते हैं। ऐसे स्मार्टफोन चलाने वाले लोग अक्सर इस बात को लेकर के परेशान रहते हैं कि, अगर गलती से भी उनका मोबाइल पानी में गिर गया, तो उनका मोबाइल खराब हो जाएगा या फिर उनका मोबाइल पहले की तरह सही प्रकार से काम नहीं करेगा, परंतु ऐसे लोगों को अब खुश होने की आवश्यकता है, क्योंकि मार्केट में एक ऐसी मशीन आ चुकी है, जो आपके मोबाइल को वाटरप्रूफ बना सकती है। इस प्रकार के बिजनेस को ही मोबाइल वाटरप्रूफ मेकिंग बिजनेस कहा जाता है, जिसमें किसी नॉन वॉटरप्रूफ मोबाइल को वाटरप्रूफ बनाया जाता है।
इसे पढ़ें: Business Idea: सिर्फ 6000 में शुरू करें चाय पत्ती का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
ऐसे करें मोबाइल वाटरप्रूफ मेकिंग बिजनेस की शुरुआत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल वाटरप्रूफ मेकिंग मशीन की खरीदारी करनी होगी। इस मशीन को खरीदने के लिए आप इस Mobile Waterkproof Making Company पर संपर्क कर सकते हैं, क्योंकि फिलहाल में आपको अपने आसपास के इलाके में मोबाइल वाटरप्रूफ मेकिंग मशीन नहीं मिलेगी। यह Company बहुत सारे है जैसे: नलबड़े इन्फोटेक कंपनी आदि है, जिनके द्वारा इस मशीन का निर्माण किया गया है और इसकी सेलिंग की जाती है।
क्या करना है इस बिजनेस में
इस बिजनेस में सबसे पहले आपको कस्टमर का मोबाइल लेना है और एक कांच की बोतल में आपको पानी लेना है और उसमें कंपनी के द्वारा दिए गए केमिकल को डालना है और उसे अच्छी तरह से मिक्स करना है और फिर एक कॉटन के कपड़े के द्वारा कस्टमर के मोबाइल को सही प्रकार से साफ करना है।
मोबाइल सही प्रकार से साफ करने के बाद आपको मोबाइल को आपने जो मशीन खरीदी है, उसमें डालना है और सभी प्रमुख जगह पर कोटिंग करनी है, ताकि मोबाइल वाटरप्रूफ बन सके। कोटिंग हो जाने के बाद आपको मशीन के नीचे ही एक ओवन मिलता है। इसमें मोबाइल को कम से कम 3 मिनट के लिए डाल कर रखना होता है, ताकि मोबाइल सही प्रकार से सूख सके। इसके बाद आप कस्टमर को मोबाइल दे सकते हैं और उनसे अपने काम का चार्ज ले सकते हैं।
कितना होगा इन्वेस्टमेंट
मोबाइल वाटरप्रूफ मेकिंग बिजनेस में लगने वाले इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करें तो बिजनेस शुरू करने में आपका शुरुआती इन्वेस्टमेंट ₹20000 से लेकर ₹25000 के आसपास में हो सकता है। इतनी कीमत मे आपको मशीन भी आसानी से मिल जाएगी और अन्य सभी मटेरियल भी आसानी से मिल जाएंगे।
कितना होगा फायदा
मोबाइल वाटरप्रूफ मेकिंग बिजनेस के अंदर होने वाले प्रॉफिट के बारे में चर्चा करें, तो आप एक मोबाइल को वाटरप्रूफ बनाने के बदले में ₹500 तक का चार्ज ले सकते हैं। इसमें से आपका ₹100 का खर्चा आएगा और ₹400 का शुद्ध मुनाफा आपको होगा। इस प्रकार से देखा जाए, तो अगर आप रोज 4 कस्टमर को भी अपनी सर्विस देते हैं, तो ₹400 के हिसाब से चार कस्टमर पर आपका शुद्ध मुनाफा 16,600 के आसपास में होगा अर्थात महीने की कमाई 46000 के आसपास में हो जाएगी।
इसे पढ़ें: Kabhi Na Band Hone Wale Business – कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरू करके लाखों कमाए