
Village Business Ideas In Hindi: दोस्तों इंडिया की ज्यादातर आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है, और ऐसे में बहुत से लोग को गांव इतना ज्यादा पसंद होता है की वे गांव छोड़कर शहर पैसे कमाना नहीं चाहते हैं। तो ऐसे में अगर आप भी यह सोच रहे है कि गांव में क्या व्यवसाय किया जाए तो आज के इस लेख में हम 10 Indian village business ideas in hindi के बारे में जानेंगे जो ग्रामीण एरिया में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इसे पढ़ें: 5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस आईडिया हर महीने होगी बंपर कमाई जानिए कैसे
Village Business Ideas In Hindi – गांव में रहकर शुरु करें ये 10 बिजनेस आईडिया, कमाए लाखो रूपये महीना
अगर आप गांव में रहकर बिजनेस शुरू करना चाहते है अथवा गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है सोच रहे है तो निचे हमने 10 Small village business ideas in hindi में पुरी जानकारी बताये है, जिसे शुरू करके घर बैठे मोटी रकम कमाई कर सकते हैं।
1. खाद और बीज की दुकान। Fertilizers and Seed Store Business

ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को हमेशा खाद और बीज की जरूरत रहती है और तब वह अपने सबसे पास की बीज की दुकान पर जाते हैं। लेकिन ज्यादातर गांव में खाद और बीज की दुकानें नहीं होती हैं। अगर आपके गांव में ऐसी कोई दुकान नहीं है तो आपके पास यह मौका है कि आप अपने गांव में या फिर गांव के पास वाले छोटे शहर में आप अपनी खाद और बीज की दुकान शुरू कर सकते हैं।
अगर आप सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी को अपने ग्राहकों तक पहुंचाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी दुकान से खाद और बीज खरीदेंगे। आप यह बिजनेस कम लागत से शुरू कर सकते हैं और इसमें मुनाफा भी ज्यादा मिल सकता है।
2. शहरों में अपनी उपज बेचना । Selling Your Yield In Cities Business
अगर आप किसान हों और अपनी उपज को गांव में कृषि उपज मंडी एपीएमसी में बेच रहे हो, फिर भी आप को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा तो यह आपके लिए अच्छा और लाभकारक आइडिया है। इसके लिए आप अपने नजदीकी शहर में जाकर अपनी उपज को सीधे लोगों के घर तक पहुंचा सकते हैं।
जैसे कि आपके पास 50 या 100 किलो से ज्यादा प्याज है तो आप यह प्याज शहर की सोसायटी या फिर रिटेलर को जाकर बेच सकते हैं। ऐसे में आपके पास शुद्ध घी, दूध, छाछ, सब्जियां और दूसरी तरह की उपज हैं तो आप सीधा शहर में जाकर बेच सकते हो जिससे कि आपको ज्यादा मुनाफा होगा।
3. जैविक खेती – Organic Farming Business

आज ज्यादातर फल और सब्जियों में कीटनाशक दवाएं और कैमिकल्स खाद का इस्तेमाल होता है। यही वजह है आज हर कोई ऑर्गेनिक फल या सब्जियों की डिमांड करता है। अगर आप गांव में खेती करते हो तो आपके लिए यह एक अच्छा आइडिया है।
आप ऑर्गेनिक फार्मिंग से बिना केमिकल के सब्जियां और फल की उपज कर सकते हो। आज हर कोई रसायन मुक्त सब्जी और फल खाना चाहता है। आप अपनी ऑर्गेनिक उपज को आपके नजदीकी शहर में जाकर बेच सकते हो, क्योंकि ऑर्गेनिक फूड की शहर में ज्यादा डिमांड रहती है।
आप ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत एक या आधा एकड़ से शुरू कर सकते हैं। धीरे – धीरे आपकी ऑर्गेनिक उपज की डिमांड बढ़ने के बाद ज्यादा ऑर्गेनिक फार्मिंग कर सकते हो। आज के ज्यादातर स्टूडेंट आईआईटी जैसी डिग्री हासिल करने के बाद भी ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं और लाखों रुपए कमाते हैं।
ऑर्गेनिक फार्मिंग एक लंबे समय तक चलने वाला व्यवसाय है। हो सकता है कि शुरुआत में आपको शुद्ध बीज, जैविक खाद और दूसरी चीजें लाने में खर्च होगा, लेकिन इसकी डिमांड इतनी है कि आपको नुकसान नहीं होगा और इन दिनों बैंक ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए लोन भी दे रहे हैं।
इसे पढ़ें: Masala Business Ideas In Hindi 2024 – मसालों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे? – पुरी जानकारी
4. कोल्ड स्टोरेज बिजनेस – Cold Storage Business
कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस आइडिया है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। आमतौर पर गांव में कोल्ड स्टोरेज की कमी के कारण सब्जियां और फल आसानी से खराब हो जाते हैं और किसानों को बहुत नुकसान होता है। इसके लिए कोल्ड स्टोरेज का व्यवसाय करना वास्तव में बहुत ही लाभदायक हो सकता है। शुरुआत में आपको इसमें थोड़ा बहुत खर्च जरूर होगा लेकिन इसका रिटर्न अच्छा मिलता है।
5. पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस – Poultry Farm Business
पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए अधिक जमीन की आवश्यकता नहीं होती है। आप पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस को दो तरीकों से कर सकते हैं। एक अंडे का उत्पादन करके और दूसरा चिकन को बेचकर। अगर आप अंडे उत्पादन करके उन्हें बेचना चाहते हैं तो इसके लिए लेयर मुर्गी का चयन करना पड़ता है और अगर आप चिकन बेचना चाहते हो तो बॉयलर मुर्गियों का पालन अच्छा रहेगा।
आपको यह दोनों तरीकों के लिए आपको पोल्ट्री फार्म के बारे में थोड़ा नॉलेज होना चाहिए। दूसरी बात, आपको अच्छे और उच्च गुणवत्ता वाले पौष्टिक भोजन मुर्गियों को खिलाने चाहिए क्योंकि विभिन्न प्रकार के पोल्ट्री रोगों के कारण हजारों किसान भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमेशा अपने पक्षियों की अच्छी देखभाल करें। उन्हें पौष्टिक भोजन और स्वच्छ पानी दें।
6. लाइवस्टॉक फार्मिंग लाइवस्टॉक – Livestock Farming Business
लाइवस्टॉक फार्मिंग यानी कि पशुधन की खेती। यह अच्छा और लाभदायक व्यवसाय है। यह व्यवसाय में आपको गाय, भैंस, मुर्गी, बकरी जैसे पशु का व्यापार करना है। आपको पशु को कम दाम में खरीदना है, फिर पालन पोषण कर। थोड़े समय बाद थोड़ी ज्यादा कीमत के साथ बेच देना है।
यह छोटे शहर और गांव में सबसे अच्छा और लाभदायक व्यवसाय है। शुरुआत में आपको थोड़े पैसे की जरूरत पड़ेगी लेकिन आप बाद में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो। हो सके तो आप पहले अपने गांव और नजदीकी शहरों में पशु बेचने का काम करें।
7. दूध केंद्र – Milk Center Business
गांव में ज्यातर लोग पशुपालन और खेती से जुड़े रहते हैं। साथ ही गांव में हर किसान के पास कम से कम एक गाय या भैंस जरूर होती है और इसी वजह से दूध केंद्र का व्यवसाय भी एक अच्छा और मुनाफे वाला बिजनेस है।
डेयरी फार्म में हमेशा दूध की मांग रहती है और इसकी आपूर्ति के लिए वह ग्रामीण दूध केंद्रों से दूध एकत्र करते हैं। दूध केंद्र शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता। आपको सिर्फ आपके नजदीकी डेयरी फार्म को संपर्क करना है और उनके साथ एक टाईअप करना होगा।
साथ ही, आपके पास थोड़ी जगह होनी चाहिए, जहां आप दूध की गुणवत्ता और वजन मापने की मशीन रख सकें और आपके पास एक कंप्यूटर या फिर रजिस्टर होना चाहिए जिसमें आप दूध और ग्राहकों की सारी माहिती लिख सकें।
आपको अपने दूध केंद्र में सफाई बनाए रखनी होगी ताकि दूध खराब ना हो और सबसे जरूरी बात आप अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें। उन्हें समय पर भुगतान करें ताकि हर कोई आपके केंद्र में आएं।
8. सब्जी बेचने का बिज़नेस – Vegetable Shop Business
आप गांव में हो या फिर शहर में, सब्जी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो आपको प्रतिदिन मुनाफे देने वाला बिज़नेस है। आपको करना यह है की थोक में सब्जी खरीदना है और फिर उसे सब्जी बजार में या फिर किसी भी बजार में सब्जी का दूकान लगा लेना है।
शुरुवात में आपको दूकान जमाने में वक़्त लगेगा, इसके लिए आपको अपने दूकान को हर दिन समय पर खोलना है और समय पर बंद करना है, और साथ में आपको हर प्रकार की सब्जी जो जरुरी है उसे रखना है। इस तरह से आपका दुकान एक महीने में मशहूर हो जाएगा और आपकी सब्जी बिज़नेस से अच्छे पैसे की कमाई होने लगेगी।
9. साइबर कैफे का बिज़नेस – Cyber Cafe Business
गांव में साइबर कैफ़े का बिज़नेस बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया है। शहर में सभी के पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होते हैं, लेकिन गांव में लोगो के पास कंप्यूटर की जानकारी कम होती है। ऐसे में आप अगर गांव में साइबर कैफे का बिज़नेस खोलते हैं तो आपको गांव में बहुत से लोग ऑनलाइन काम आदि कराने के लिए आएंगे।
साथ ही बहुत से लोग फिल्म या गाना को डलवाने आपके पास आएंगे। इसके अलावा आपको सबसे ज्यादा कमाई ऑनलाइन फॉर्म को भर कर होगी। ऐसे में आप गांव में साइबर कैफे का बिज़नेस से आसानी से महीने का 40,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये कमा सकते हैं।
10. वेडिंग वीडियो ग्राफी एंड फोटोग्राफी का बिज़नेस | Wedding Videography and Photography
वेडिंग वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी ऐसा बिज़नेस आइडियाज है जिससे आप सलाना 20 लाख रूपये से अधिक की कमाई कर सकते हैं। लोग शादियों में एक शादी का 20,000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये से अधिक का बुकिंग करते हैं। हालाँकि यह बिज़नेस थोड़ा इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस है, जिसमे आपको सबसे पहले वेडिंग को एडिटिंग करने के लिए एक अच्छा कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी।
और साथ ही आपको कुछ स्टाफ की जरुरत पड़ेगी जो आपके साथ यह काम को कर सके। इसके अलावा आपको बहुत महंगे – महंगे वेडिंग वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए कैमरा को खरीदने पड़ेगी। इस तरह से आप गांव में रह कर यह बिज़नेस को कर के शादियों के सीजन में अच्छा ख़ासा पैसे की कमाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष : village business ideas in hindi
दोस्तो आपको बिजनेस आइडिया कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपके दिमाग में भी कोई धांसू आइडिया है तो कमेंट में लिख दीजिये। अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
क्या पता किसी को अपने बिजनेस के लिए कोई आइडिया मिल जाए। अगर आपको किसी भी बिज़नेस आइडियाज से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये।
इसे पढ़े: कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? – “टॉप 10 सीक्रेट टिप्स”