अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्पूर्ण होने वाले है, इस लेख में हम आपके लिए 5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस आईडिया शेयर करने वाले हैं।

यदि आप भी 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें जानना चाहते है तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें, यहाँ पर हम आपको 15 बेस्ट कम पैसों में अच्छा बिजनेस की जानकारी शामिल की हैं।
आज भारत में अधिकतर युवा पीढ़ी बेरोज़गारी की मार झेल रही है इसे नजर अंदाज करते हुए, इस आर्टिकल में कम पैसों में अच्छा बिजनेस बताइए हैं, जिसे शुरू करके अच्छे पैसे कमाए जा सकता हैं।
तो चलिए बिना देरी किये वैगर जानते हैं की 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस कौन कौन सा हैं?
5 10 Hazar Me Shuru Hone Wale Business – 5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस
थोड़े पैसे में कौन सा बिजनेस करें? सोच रहे है तो निचे हमने आपके लिए 12 महीने चलने वाला बिजनेस आईडिया दिए हैं, जो इस प्रकार हैं
1. डिस्पोजल प्लेट और कप का बिज़नेस
शादी, ब्याह, फंक्शन, और पिकनिक जैसे जगहों पर डिस्पोजल का सबसे ज्यादा उपयोग होता है, इसलिए इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। आजकल कागज और पत्तों से बने प्लेट्स की बजाय थर्मोकॉल की प्लेट्स को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। क्योंकि थर्मोकॉल की प्लेटे बहुत ज्यादा सस्ती होती है।
अंत: आप थर्मोकॉल की प्लेट्स बनाकर एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप पेपर की प्लेट्स और कप भी बना सकते है, और ज्यादा अच्छी कमाई कर सकते है।
निवेश: आप थर्मोकॉल और कागज के प्लेट्स और कप बना सकते है, जिसके लिए आपको कच्चे माल और एक मशीन की जरूरत होगी। प्लेट्स और कप बनाने के लिए आपको 15 से 20 हजार रुपये में मशीन आराम से मिल जाएगी। और कच्चा माल आपको 5 से 10 रुपये में मिल जाएगी। इस तरह आप 25 से 30 हजार रुपये इस बिज़नेस को बड़े आराम से शुरू कर सकते है।
कमाई: महीने में 20,000 से 28,000 रुपये।
2. आचार का बिजनेस
5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस आचार का बिज़नेस एक बहुत अच्छा आइडिया है। भारत में आचार बहुत अधिक पसंद किया जाता है, इसलिए आप इस बिज़नेस से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
आजकल अनेक तरीकों से अलग-अलग प्रकार के अचार बनाए जा सकते हैं, जैसे- कैरी का अचार, कटहल का अचार, अमड़ी का अचार, गाजर का अचार, पपीता का अचार, ओल का अचार आदि। आप भी अलग-अलग स्वाद वाले अचार बनाकर मार्केट बेच सकते है और मस्त पैसे कमा सकते है।
निवेश: अचार बनाने के लिए आपको कच्चे पदार्थों की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको अचार पैक करने के लिए कुछ डिब्बों की जरूरत पड़ेगी। आप अपने घर पर ही आचार बना सकते है, और पैक करके मार्केट में बेच सकते है। इन सभी में 5 से 10 रुपये का खर्च आएगा।
कमाई: 14,000 से 30,000 रुपये हर महीने।
3. पापड़ का बिजनेस
अचार की तरह पापड़ का बिज़नेस भी एक बहुत अच्छा बिज़नेस आइडिया है। आप पापड़ बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है, क्योंकि पापड़ की डिमांड पूरे भारत में बहुत ज्यादा है। पापड़ एक बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है जिसे खाने के साथ मज़े से खाया जाता है।
आजकल मार्केट में पापड़ भी अनेक प्रकार के अलग-अलग तरह के आते हैं। आप भी अलग-अलग स्वाद वाले पापड़ बनाकर बहुत अच्छी एक सफल बिज़नेस शुरू कर सकते है।
निवेश: इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए हमें कच्चे माल की जरूरत पड़ती है। और इसके अलावा एक मशीन की जरूरत पड़ती है जिससे हम पापड़ बना सके। इसके बाद हम अपने घर पर ही पापड़ बना सकते है, और मार्केट में बेचकर मोटी कमाई कर सकते है।
कमाई: हर महीने 18,000 से 25,000 रुपये।
4. सिलाई का काम
सिलाई एक बहुत अच्छा बिज़नेस आइडिया है, जिसे आप मात्र 5 से 10 हजार रुपये के निवेश से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी। और इसके अलावा आपको सिलाई का काम भी आना चाहिए। अगर आपको सिलाई का काम नहीं आता है तो आप कुछ ही दिनों सिलाई का काम सीख सकते है।
निवेश: इस बिज़नेस के लिए आपको सबसे पहले एक सिलाई मशीन खरीदनी होगी, जिसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये होगी। इसके अलावा आपको कैंची, सुई, धागा, गटी, मोटर, कपड़े, स्कैल आदि की भी जरूरत पड़ेगी। इस तरह आप 5 से 10 हजार रुपये के इन्वेस्टमेंट से सिलाई के बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
कमाई: हर महीने 20,000 से 32,000 रुपये कमा सकते है।
5. स्टेशनरी सॉप
अगर आप बहुत अच्छी कमाई वाला बिज़नेस खोज रहे है तो स्टेशनरी शॉप एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस से आप पूरे साल बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, क्योंकि स्टेशनरी शॉप के प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बनी रहेगी। आप स्टेशनरी शॉप निम्नलिखित प्रकार के प्रोडक्ट बेच सकते हैं- पेन, पेंसिल, लिफाफे, नोटबुक, कॉपी, पेपर, आदि।
निवेश: स्टेशनरी शॉप बिज़नेस के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी जगह पर एक शॉप को ढूंढना होगा। इसके बाद आपको अपनी शॉप में फर्नीचर की फिटिंग करवानी होगी। इसके बाद आप अपनी शॉप में स्टेशनरी आइटम बेचकर बिज़नेस शुरू कर सकते है।
कमाई: हर महीने 14,000 से 35,000 रुपये।
6. मिठाई का बिजनेस
भारत देश में आज भी मिठाइयों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए भारत में मिठाई का बिज़नेस आज भी बहुत अच्छे से चलता है। अगर आप कम बजट में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप मिठाई का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
निवेश: इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी जगह पर दुकान खोलनी होगी। इसके बाद आपको कुछ जरूरी सामान खरीदने होंगे, जैसे- कड़ाई, बर्तन, भट्टी, गैस, पानी की टंकी, फ्रीज आदि। इसके अलावा आपको मिठाइयों को पैक करने के लिए बॉक्स की भी जरूरत पड़ेगी। इन सभी सामान के लिए 25 से 30 हजार रुपये का खर्च हो सकता है।
कमाई: मिठाई की दुकान से आप हर महीने 18,000 से 34,000 रुपये कमा सकते है।
इसे पढ़ें: 18 Best Future Business Ideas – आने वाले समय में कौन सा बिजनेस सबसे ज्यादा चलेगा
7. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना
अगर आप 5 से 10 रुपये के निवेश में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ट्यूशन एक बहुत अच्छा आइडिया है। आप किसी भी अच्छी जगह पर आसानी से छोटे बच्चों के लिए ट्यूशन शुरू कर सकते है। अगर आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है तो आप 10 वीं से 12 वीं तक के बच्चों को आसानी से ट्यूशन दे सकते है। आप अकेले 10वीं तक के बच्चों को आराम से पढ़ा सकते है।
निवेश: बच्चों की ट्यूशन के लिए आपको एक अच्छी जगह चुननी होगी। आप चाहे तो आप अपने घर पर भी ट्यूशन शुरू कर सकते है। ट्यूशन शुरू करने के लिए आपको बोर्ड, टेबल, कुर्सी, चॉक, रजाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था करनी होगी। इन सब में 25 हजार रुपये से ज्यादा खर्च नहीं आएगा।
कमाई: आप कॉचिंग से महीने में 20,000 से 40,000 रुपये कमा सकते है।
8. मसालों का व्यापार
मसाले हर घर में इस्तेमाल किए जाते हैं, इसलिए मसालों का बिज़नेस एक बहुत अच्छा आइडिया है। भारत में अनेक तरह के मसाले उपलब्ध हैं, जिन्हे आप बेचकर मस्त कमाई कर सकते है, जैसे- हल्दी, इलायची, अजोवन, मेथी, जीरा, वैनिला, धनिया, अदरक, सौंफ, कोकम, जायफल, सोया बीज आदि। आप कच्चे मासलों को पीसकर मार्केट में आसानी से बेच सकते है।
निवेश: अगर आप मार्केट से मसालें लाकर बेचते है तो आपको केवल एक किराए पर दुकान की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप कच्चे मसाले लाते हैं और उन्हें पिसकर बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको क्लीनर मशीन, ड्रायर मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, और पैकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी। इन सब के लिए 5 से 10 हजार रुपये का खर्च हो सकता है।
कमाई: हर महीने 18,000 से 35,000 रुपये।
9. अगर बत्ती का बिजनेस
5 से 10 में कौन सा बिजनेस करें, इसके लिए अगरबत्ती का बिजनेस एक बहुत अच्छा आइडिया है। इस बिज़नेस को शुरू करना बहुत ही आसान है, क्योंकि अगरबत्ती बनाने के लिए आपको केवल कुछ कच्चे माल की जरूरत पड़ती है। इसके बाद आप अगरबत्तीयों को हाथ से या फिर मशीन से बना सकते है। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम बजट में आसानी से शुरू कर सकते है।
निवेश: अगरबत्ती के बिज़नेस को आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते है। अगरबत्ती बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीज़ों की आवश्यकता होगी, जैसे-
- सफ़ेद चिप्स पाउडर
- जिगात पाउडर
- चन्दन पाउडर
- डीइपी
- कुप्पम डस्ट
- बांस स्टिक
- परफ्यूम
- पेपर बॉक्स
- रैपिंग पेपर आदि।
आप अगरबत्ती अपने हाथों से या फिर मशीन की मदद से बना सकते है। इन सब में 20,000 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं होगी।
कमाई: एक महीने में 15 से 24 हजार रूपये की कमाई।
10. बेकरी शॉप का बिजनेस
भारत में बेकरी एक बहुत अच्छा बिज़नेस आइडिया है, जिससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आज भी बहुत सारे लोग बेकरी उत्पादों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जैसे- केक, बिस्कुट, खारी, ब्रेड, टोस आदि। आप इस बिज़नेस को कम बजट में बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है।
निवेश: अगर निवेश की बात करें तो आपको सबसे पहले बेकरी शॉप के लिए एक अच्छी जगह खोजनी होगी। एक अच्छी जगह पर किराए की दुकान लेने के बाद आपको निम्नलिखित चीज़ों की जरूरत पड़ेगी।
- स्टेनलेस स्टील के बर्तन
- कुलिंग फ्रीज
- ओवन मशीन
- डीप फ्रिज
- प्लेनेटरी मिक्सर
- गेस स्टोव
- गैंस की टंकी
- वर्किंग टेबल
- स्टोर करने वाले बर्तन आदि।
इन सब चीज़ों में 5 से 10 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है।
कमाई: बेकरी शॉप से आप हर महीने 20,000 से 36,000 रुपये कमा सकते है।
इसे भी पढ़िए: Masala Business Ideas In Hindi 2024 – मसालों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे? – पुरी जानकारी
11. मोबाइल रिपेयरिंग का काम
आप यह जरूर जानते होंगे कि मार्केट में अभी लगातार मोबाइल की मांग बढ़ती जा रही है। आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास अपना पर्सनल मोबाइल अवश्य है।
ऐसे में लोगों को कभी न कभी मोबाइल रिपेयरिंग की जरूरत पड़ेगी। अत: मोबाइल रिपेयरिंग एक बहुत अच्छा काम है, जिससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से सीख सकते है।
निवेश: मोबाइल रिपेयरिंग के लिए आपको सबसे पहले मार्केट में अच्छी लोकशन पर अपनी दुकान खोलनी होगी। इसके बाद आपको कुछ जरूरी औजारों की जरूरत पडे़गी। जैसे-
- Soldering Iron
- Mobile Phone Opener
- Jumper Wire
- SMD Rework Station
- Screw Driver
- Cleaning Sponge
- Cleaning Brush
- Digital Multimeter
- Twizzer
- PCB Holder
- ESD Band
- PPD Paste
- Desoldering Wire
- Soldering Wire
- Thinner or IP Solution
- Magnifying Lamp
- DC Power Machine आदि।
इन सब में 5 से 10 हजार रुपये का निवेश हो सकता है।
कमाई: हर महीने 14,000 से 28,000 रुपये।
12. टिफिन सर्विस का बिजनेस
अगर कम बजट में कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो टिफिन सर्विस एक बहुत अच्छा आइडिया है। शहरी इलाकों में टिफिन सर्विस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। आप कामकाजी लोगों और स्टूडेंट्स को टिफिन सर्विस दे सकते है। इस बिज़नेस में बहुत अच्छी कमाई हैं, क्योंकि बहुत सारे लोग घर का खाना खाने के लिए टिफिन सर्विस लेते है।
निवेश: टिफिन सर्विस बिज़नेस के लिए आपको कुछ बर्तन की जरूरत पड़ेगी, ताकि आप 40 से 50 लोगों का खाना बना सकते है। आपको कुछ टिफिन की भी जरूरत पड़ेगी, ताकि आप लोगों को खाना पैक करके डिलीवर कर सके। अब आप खाना बनाकर आसानी से लोगों को टिफिन सर्विस दे सकते है।
कमाई: महीने में 18,000 से 60,000 रुपये।
13. लोअर और टीशर्ट का बिज़नेस
लोअर और टीशर्ट का बिज़नेस एक बहुत अच्छा ट्रेडिंग बिज़नेस आइडिया है। आजकल बहुत सारे लोगों लोअर और टीशर्ट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह पहनने में आसान होते है और इनकी कीमत भी कम होती है। गर्मी के मौसम में इनकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है, इसलिए आप यह बिज़नेस आराम से शुरू कर सकते है।
निवेश: आप इस बिज़नेस को ठेला या दुकान की मदद से शुरू कर सकते है। एक बार ठेला या दुकान लेने के बाद आपको लेटेस्ट ट्रेडिंग टीशर्ट और लोअर होलसेल रेट पर खरीदने होंगे। इसके बाद आप आराम से मार्केट में इन्हे बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
कमाई: महीने में 20,000 से 35,000 रुपये।
14. फ्रीलांसिंग करके
अगर आप बहुत कम बजट में कोई काम शुरू करके लाखों रुपये कमाना चाहते है तो फ्रिलांसिंग एक बहुत अच्छा आइडिया है। फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी एक स्किल सीखनी होगी, जिसके बाद आप Fiverr, Freelancer, Upworkजैसी वेबसाइट से काम प्राप्त कर सकते है। आप फ्रीलांसिंग का काम करके हजारों लाखों रुपये महीने में आराम से कमा सकते है।
निवेश: फ्रीलांसिंग एक ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है, जिसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना जरूरी है। आप 5 से 10 हजार रूपये में आराम से नया या सैकंड हेंडेड लैपटॉप खरीद सकते है।
कमाई: एक महीने में 20,000 से 60,000 रुपये।
15. ज्यूस की दुकान
हर कोई व्यक्ति ज्यूस पीना जरूर पसंद करता है। गर्मीयों के मौसम में ज्यूस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। आप यह बिज़नेस ठेले या दुकान की मदद से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करना ज्यादा मुश्किल काम बिल्कुल नहीं है। आप ऑनलाइन यूट्यूब से अनेक तरह के ज्यूस बनाना सीख सकते है, और मस्त कमाई कर सकते है।
निवेश: अगर आप दुकान लेते हैं तो आपको हर महीने किराया देना होगा। अन्यथा आप एक ठेला खरीद सकते है, जिसका आपको कोई किराया नहीं देना होगा। इसके बाद आपको एक ज्यूस निकालने वाली मशीन खरीदनी होगी। इस तरह आप आप ज्यूस का बिज़नेस शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
कमाई: हर महीने 16,000 से 33,000 रुपये।
₹100000 में कौन सा बिजनेस करें
₹100000 में शुरू होने वाले कई सारे बिजनेस है, जिसे आप आसानी से स्टार्टअप कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते है ₹100000 में कौन सा बिजनेस करें तो चलिए जानते है ओं कौनसा बिजनेस है जिसे आप एक लाख में शुरू कर सकते है:-
- एलोवेरा के खेती
- मछली पालन खेती
- मशरूम के खेती
- बांस की खेती
- सब्जियों की खेती आदि।
थोड़े पैसे में कौन सा बिजनेस करें?
दोस्तों क्या आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है, लेकिन कौनसा बिज़नस शुरू समझ में नहीं आ रहा है तो आएये जानते है। सिर्फ थोड़े पैसे लगाये और अपना खुद का शुरू करे यह 10 बिजनेस:-
- टिफिन सर्विस
- YouTube channel बनाए
- अचार का व्यवसाय
- शादियों में मेहंदी लगाना
- चाय की स्टाइल
- फूलों की खेती
- फिटनेस इंस्ट्रक्टर
- सिलाई का काम
- कुकिंग क्लासेज
- आइसक्रीम पार्लर आदि।
इसे पढ़ें: Types Of Business Licenses 2024 – भारत में व्यवसाय लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?
FAQs: 5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
यदि आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में जानना चाहते है तो हमने अपने आर्टिकल में कई बार बताये है, लेकिन फिर भी आपके जानकारी के लिए बता देते है 365 दिन चलने वाला बिजनेस निम्नलिखित हैं:- योगा ट्रेनर, फोटोग्राफी, डांस सेंटर, ब्लॉगिंग, सिलाई का काम और ब्रेकफ़ास्ट पॉइंट आदि।
कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?
अगर अपने जीवन में खूब पैसे कमाना चाहते हैं अथवा अमीर कैसे बने सोच रहे हैं तो आपको अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू कर देना चाहिए। सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको यह डिजिटल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग और रेस्टोरेंट्स का बिजनेस शुरू करना चाहिए।
सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
यदि आप सबसे जल्दी पैसे कामना चाहते हैं अथव सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है? जानना चाहते है तो किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, सोडा शॉप और मोबाईल एक्सेसरीज का बिजनेस शुरू करें।
5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
5000 में आप कई तरह का बिजनेस शुरू कर सकतें हैं, अगर आप कम पैसों में अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो सिलाई का काम, कुकिंग क्लासेज, डे-केयर सर्विस और केटरिंग का बिजनेस आदि शुरू करें।
Conclusion: 5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस
आज हमने आपको 5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस आईडिया की जानकारी बताये हैं। जिसे आप हमेशा चलने वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यदि आप कम पैसों में अच्छा बिजनेस कौन सा है खोज रहे है तो हमारे आर्टिकल में बताये गये बिजनेस आईडिया में से किसी एक शुरू करें।
लेकिन ध्यान दे की कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इस बिजनेस के बारे में पुरी रिसर्च करके ही शुरू करे नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता हैं।
मुझे उमीद है की आपको कम पैसों में अच्छा बिजनेस तलाश करने में हमारा आर्टिकल मदद की होगी। इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों को शेयर करे जो कम पैसों में अच्छा बिजनेस कौन सा है जानना चाहते हैं।
इसे पढ़ें: Export Import Business Kaise Kare 2024 – इंपोर्ट-एक्सपोर्ट व्यापार की शुरुआत कैसे करें? जानिए