भारत में किस व्यवसाय को लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है? | Bina Licence Ke Shuru Hone Wala Business

बिना लाइसेंस के शुरू होने वाले बिजनेस: आज के समय में भारत में किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना जरुरी होता है। चाहे वह बिजनेस कोई किराणा की दुकान हो या फिर इंम्पोर्ट एक्सपोर्ट जैसा बड़ा बिजनेस हो। बिना लाइसेंस के बिजनेस शुरू करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है या फिर आपको अपना बिजनेस बंद भी करना पड़ सकता है।

भारत में किस व्यवसाय को लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है? | Bina Licence Ke Shuru Hone Wala Business

लेकिन भारत में बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना आसान काम नहीं है। इस काम में आपका काफी सारा धन और समय दोनो खर्च होते हैं। इसी कारण आज कई सारे लोग Google पर सर्च करते है कि भारत में बिना लाइसेंस के कौन सा बिजनेस शुरू करें? ताकि उनका समय और पैसा दोनो बचसके।

क्या आप भी नौकरी करके तंग हो चुके है? और इनकी तरह कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है? लेकिन आपको पता नहीं है कि भारत में किस व्यवसाय को लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है? तो आज हम आपके लिए कुछ खास बिजनेस आइडियाज लेकर आए।

इसकी खासियत यह है कि शुरूआती दौर में आपको इनके लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है और न ही आपको भारी भरकरम निवेश की आवश्यकता पड़ती है।

इसे पढ़ें: Export Import Business Kaise Kare 2024 – इंपोर्ट-एक्सपोर्ट व्यापार की शुरुआत कैसे करें? जानिए

Table of Contents

What Is a Business License In India? – बिजनेस लाइसेंस क्या होता है?

जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि बिजनेस लाइसेंस एक लीगल दस्तावेज होता है। यह आपको शहर में या क्षैत्र विशेष में व्यवसाय शुरू करने का अधिकार देता है। यह एक परमिट होता है जो बताता है कि आपके बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार की मंजुरी है।

Bina Licence Ke Shuru Hone Wala Business – भारत में किस व्यवसाय को लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है?

मैं आपको “बिना लाइसेंस के कौन सा बिजनेस शुरू करें?” के बारे में बताना शुरू करूं। इससे पहले मै एक बात स्पष्ट कर दूं कि भारत में किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती ही है।

लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज लेकर आए है जिनके लिए शुरूआती दौर में आपको किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आप इन्हे छोटे स्तर पर शुरू करके आसानी से पैसे कमा सकते है।

1. किराणा की दुकान

आज के समय में किराणा की दुकान काफी सामान्य Business Idea है। शुरूआती दौर में आपको इसके लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। आप इसे मात्र 30 हजार से 50 हजार रुपये का निवेश करके शुरू कर सकते है।

आप स्वंय की किराणा की दुकान शुरू करके हर महीने 20,000 से 30,000 रुपये तक कमा सकते है। हालांकि अगर आपके पास किराणे दुकान के लिए स्वंय की जमीन नहीं है, तो आपका निवेश 5 हजार से 10 हजार रुपये तक और बढ़ सकता है।

बिजनेस आइडियाकिराणा की दुकान
निवेश10,000 – 25,000 रुपये
कमाई20,000 से 30,000 रुपये प्रति माह
समय10 से 12 घंटे दुकान खोलने का समय

2. आटा चक्की की दुकान

आज के समय में लगभग सभी लोग गेहूं और मसाले पिसवाने के लिए आटा चक्की की दुकान पर जाते है। इसलिए अगर आपके आस पास कोई आटा चक्की की दुकान नहीं है, तो आप साधारण आटा चक्की की दुकान शुरू कर सकते है।

साधारण आटा चक्की की दुकान में आप ग्राहक को पिसाई की सुविधा देते है। इसमें ग्राहक खुद अनाज या मसाले लाता है। आपको सिर्फ उन्हे पिसना होता है। इसे आप बहुत की कम निवेशऔर कम जगह में शुरू कर सकते है।

अगर आप एक साधारण आटा चक्की शुरू करते है, तो इसके लिए आपको मसाला पीसने की मशीन तथा 200 से 300 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है। इसमें 40 से 50 हजार रुपये तक का खर्च हो सकता है।

बिजनेस आइडियाआटा चक्की की दुकान
निवेश40 से 50 हजाररुपये
कमाई15,000 से 20,000 रुपये प्रति माह
समय8 से 10 घंटे दुकान खोलने का समय

इसे पढ़ें: बिजनेस में कंपटीशन हो तो क्या करें – Top 10 Competition In Business Plan

3. चाय की दुकान

आज के समय में लगभग सभी लोगो को चाय पीना पसंद हैं। यहां तक की कई सारे लोग एक दिन में 2 से 3 कप चाय पीते हैं। इसी कारण लगभग सभी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चाय की टपरी होती ही है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन पैसे की कमी के कारण उसे शुरू नहीं कर पा रहे है, तो आप चाय की दुकान शुरू कर सकते है।

अगर आपके पास मात्र 20 हजार रुपये है तब भी आप चाय की टपरी शुरू कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ चाय बनाने के बर्तन, गैस चुल्हा, दूध, चायपत्ती, मसाले और बैठने के लिए स्टूल पर पैसे खर्च करने होते है। अगर आप प्रतिदिन 10-20 रुपये के 100 से 250 चाय के कप बेचते है, तो आप हर महीने 20 हजार से 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।

बिजनेस आइडियाचाय की दुकान
निवेश20 हजार रुपये
कमाई20,000 से 50,000 रुपये प्रति माह
समय8 से 10 घंटे दुकान खोलने का समय

4. नाश्ते काठेला

शहरो में ऐसे कई सारे लोग होते है जिन्हे अपने कार्यालय या कॉलेज या स्कूल जाने की जल्दी होती है। इस कारण वे घर से बाहर नाश्ते की दुकान पर जाकर नाश्ता करते है। इसलिए अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है, तो आप नाश्ते की दुकान शुरू कर सकते है।

अगर आपके पास खुद की जमीन है, तो आप मात्र 10,000 रुपये में नाश्ते की दुकान शुरू कर सकते है। यदि नहीं, तो आप इसे ठैले पर भी शुरू कर सकते है। आप नाश्ते की दुकान शुरू करके रोजाना एक व्यक्ति से 20 से 40 रुपये लेते है और रोजाना 100-150 ग्राहक आते है, तो आप इससे हर महीने 50 हजार से 60,000 रुपये तक कमा सकते है।

बिजनेस आइडियानाश्ते की दुकान
निवेश10 हजार रुपये
कमाई20,000 से 30,000 रुपये प्रति माह
समय4 से 5 घंटे

5. फूलो की दुकान

आज के समय में मंदिर, फंक्शन में सजावट में, कार डेकोरेशन, बर्थडे की सजावट के लिए फूलो का उपयोग काफी किया जाता हैं। इस कारण भारत में फूलों की डिमांड काफी तेजी बढ़ रही है, इसलिए आप फूल बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

अगर आप स्वंय फूलो की खेती करते है, तो इसमें लगभग 1 लाख रुपये तक लग सकते है। इसी के साथ ही आपको 1,000 से 15,00 वर्ग फुट जमीन की आवश्यकता होती है। वहीं अगर आप किसी किसान से फूल खरीदते है, तो आप इस बिजनेस को बहुत की कम पैसो में शुरू कर सकते है।

बिजनेस आइडियाफूलो की दुकान
निवेश15 हजार से 20 हजार रुपये
कमाई20 हजार से 30 हजार रुपये प्रति माह
समयदुकान खोलने का समय

6. टायर पंक्चर की दुकान

टायर पंक्चर की दुकान पूरे साल चलने वाला बिजनेस है क्योंकि टायर पंक्चर कभी भी और किसी का भी हो सकता है, इसलिए अगर आप किसी बिजनेस की तलाश कर रहे है, तो आप टायर पंक्चर की दुकान शुरू कर सकते है।

इसमें पंक्चर निकालने के लिए कुछ औजार, लोशन, एक टब, टायर, ट्यूब और जगह के लिए पैसे खर्च होते है। इसके अलावा आप हवा भरने की मशीन भी ले सकते है। इसमें लगभग 20 हजार से 25 हजार रुपये तक खर्चा हो सकता है।

बिजनेस आइडियाटायर पंक्चर की दुकान
निवेश20 हजार से 25 हजार रुपये
कमाई12 हजार से 15 हजार रुपये प्रति माह
समय8 से 10 घंटे

7. सैलून का बिजनेस

हर कोई व्यक्ति बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर जाता ही है, इसलिए आप नाई की दुकान या सैलून खोल सकते है। इसमें आपको ज्यादा निवेश भी नहीं करना पड़ता है।

अगर आप छोटे स्तर पर सैलून की शॉप शुरू करते है, तो इसमें 50 हजार रुपये तक खर्च आ सकता है। वहीं अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करते है, तो इसमें 5 लाख रुपये तक का खर्च हो सकता है।

अगर आपके पास इतने पैसे भी नहीं है, तो आप छोटी सी दुकान में एक कुर्सी, बाल काटने का सामान, मिरर के साथ भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। जब आप पॉपुलर हो जाए तब आप बड़ी दुकान में अपना काम शुरू कर सकते है।

बिजनेस आइडियाहेयर सैलून की दुकान
निवेश50 हजार रुपये
कमाई60 – 70 हजार रुपये प्रति माह
समय8 से 10 घंटे

8. मनिहारी की दुकान

कई सारी महिलाओं को फैशन की सामान्य वस्तुएं जैसे कि पाउंडर, बिंदी, चूड़िया, चप्पल, सिंदुर आदि, खरीदने के लिए बार बार बाजार जाना पड़ता है। इसलिए आप अपने घर में ही मनिहारी की दुकान शुरू कर सकते है। यह विशेषकर महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया है।

बिजनेस आइडियामनिहारी की दुकान
निवेश20 हजार रुपये
कमाई10 से 15 हजार रुपये प्रति माह
समय6 से 8 घंटे

9. आचार पापड का बिजनेस

लगभग सभी महिलाओं को आचार पापड़ बनाना आता है और घर में बने आचार पापड़ की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। अगर आप स्वादिष्ट आचार या पापड़ बना सकते है, तो आप भी आचार या पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते है।

हालांकि लगभग सभी खाद्य संबधित बिजनेस के लिए FSSAI का लाइसेंस लेना जरुरी होता है लेकिन अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है, तो आप इसे बिना लाइसेंस के भी शुरू कर सकते है। वहीं अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करते है, तो आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है।

बिजनेस आइडियामनिहारी की दुकान
निवेश20 हजार रुपये
कमाई10 से 15 हजार रुपये प्रति माह
समय6 से 8 घंटे

10. डांस क्लासेज – बिना लाइसेंस के शुरू होने वाले बिजनेस

आज के समय में डांस क्लास की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। अगर आपकी डांस में रुचि है और आप दुसरो को डांस सीखा सकते हैं, तो आप डांस क्लास शुरू कर सकते है। इस समय यह आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है।

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है, तो आप अपने घर में ही डांस क्लास शुरू कर सकते है। अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है, तो आप कम पैसो में भी अपनी डांस क्लास शुरू कर सकते है।

बिजनेस आइडियाडांस क्लास
निवेश20 हजार रुपये
कमाई10 से 15 हजार रुपये प्रति माह
समय1 से 2 घंटे

इसे पढ़ें: Top 20+ कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरू करके लाखों कमाए – Kabhi Na Band Hone Wale Business 2024

11. सब्जियों की दुकान

सब्जी सभी लोगो की सामान्य जरुरतों में से एक हैं। घरो में ताजी सब्जियों की डिमांड बनी रहती है। ऐसे में आप सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिना लाइसेंस के शुरू होने वाले बिजनेस को काफी कम पैसो में शुरू कर सकते है और इसमें कमाई भी काफी अच्छी होती है। इसमें आपको सिर्फ सब्जी पर ही पैसे खर्च करने पड़ते है। इसके अलावा आपको एक दुकान किराए पर लेने की जरुरत पड़ती है।

बिजनेस आइडियासब्जी की दुकान
निवेश5 – 10 हजार रुपये
कमाई10 से 15 हजार रुपये प्रति माह
समय6 से 8 घंटे

12. दूध की होम डिलीवरी करने का बिजनेस

आजकल खाद्य पदार्थो में मिलावट काफी ज्यादा हो रही है। इस कारण कई सारे लोग पैकिंग दूध न मंगवाकर दूधवालो से ताजा दूध लेना पसंद करते है। इसलिए आप डेयरी का बिजनेस शुरू करके लोगो के घर घर जाकर दुध की डिलीवरी कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

आप इस बिजनेस को मात्र दो गाय या भैंस से भी शुरू कर सकते है। आप इस बिजनेस में दस हजार रुपये का निवेश करके एक महीने में 1 लाख रुपये तक कमा सकते है। यहां अगर आप पशु खरीदते है, तो सरकार आपको सब्सिडी भी प्रदान करती है।

बिजनेस आइडियादुध डेयरी का बिजनेस
निवेश10 हजार रुपये
कमाई1 लाख रुपये तक

13. सिलाई का बिजनेस

सिलाई का बिजनेस एक प्रोफिटेबल बिजनेस आडिया है। अगर आप सिलाई करना जानते है, तो आप सिलाई का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप अपने आस पास के लोगो के सिलाई के ऑर्डर ले सकते है। बिना लाइसेंस के शुरू होने वाले बिजनेस में ग्राहक स्वंय कपड़ा लेकर आता है। आपको सिर्फ सिलकर देना होता है जिसके लिए आप 700 से 1,000 रुपये तक चार्ज कर सकते है।

इसके अलावा आप बच्चो के ड्रेस सिलकर उन्हे कपड़ो की दुकान पर बेच सकते है। इस बिना लाइसेंस के शुरू होने वाले बिजनेस में सिर्फ सिलाई की मशीन, धागे, गटिया तथा एक कमरे जितनी जगह की आवश्यकता होती है। इस बिजनेस में आपको 5,000 रुपये का निवेश करना होता है।

बिजनेस आइडियासिलाई का बिजनेस
निवेश5 से 10 हजार रुपये
कमाई10 से 15 हजार रुपये प्रति माह
समय4 से 5 घंटे

14. कंटेंट राइटिंग

अगर आप लेखन कला में माहिर है और आप किसी विषय पर सविस्तार लेख लिख सकते है, तो आप कंटेंट राइटिंग शुरू करके पैसे कमा सकते है। कंटेंट राइटिंग करके आप कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है, जैसे कि ब्लोगिंग, फ्रीलासिंग।

दुसरे ब्लोग के लिए लिखकर और सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के लिए लिखकर आदि। जो लोग “भारत में किस व्यवसाय को लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है?” के बारे में जानना चाहते है, उनके लिए यह बेस्ट बिजनेस आइडिया है।

बिजनेस आइडियाकंटेंट राइटिंग
निवेशजीरो इनवेस्टमेंट
कमाई10 से 15 हजार रुपये प्रति माह
समय4 से 5 घंटे

15. ब्लोगिंग करके

अगर आपको किसी टॉपिक पर अच्छी खासी नॉलेज है, तो आप ब्लोगिंग शुरू कर सकते है। आप पोस्ट लिखकर अपने ब्लोग या वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है। अगर लोगो को आपकी जानकारी अच्छी लगती है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लोग पर आएंगे।

जब आपके ब्लोग पर ढेर सारा ट्राफिक आना शुरू हो जाता है तब आप गूगल एडसेंस लेकर, एफ्लिएट मार्केटिंग करके, पैड प्रमोशन करके, स्पोन्सरशिप करके, रेफर एंड अर्न करके, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि तरीको से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

बिजनेस आइडियाब्लोगिंग
निवेश5 हजार रुपये (हॉस्टिंग व डॉमेन के लिए)
कमाई50 से 60 हजार रुपये प्रति माह
समय4 से 5 घंटे

16. यूट्यूब चैनल बनाकर

वैसे आप YouTube के बारे में जानते ही होगे। फिर भी मैं आपको बता दूं कि यह एक Social Media Platform है। आप इस पर विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है। YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रकार से निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है।

पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाए। चैनल पर रोजाना विडियो अपलोड करें। जब आपका चैनल यूट्यूब के क्राइटेरिया को कंप्लीट कर लेता है तब आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है। Google AdSense के अलावा Paid Promotion, Sponsorship, Affiliate Marketing इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकते है।

बिजनेस आइडियायूट्यूब चैनल
निवेश5 से 10 हजार रुपये (विडियो रिकॉर्डिंग के उपकरणों के लिए)
कमाई10 हजार से 1 लाख रुपये प्रति माह
समय4 से 5 घंटे

17. फ्रीलासिंग करके

अगर आपके पास कोई Skill है, तो आप Freelancing करके पैसे कमा सकते है। यहां पर स्किल से मेरा मतलब Content Writing, Web Designing, Graphics Designing, Video व Photo Editing, Data Entry से हैx।

इंटरनेट पर आपको कई सारी Freelancing Website मिल जाएगी। इनमें आप अकाउंट बनाकर अपनी स्किल के अनुसार कार्य प्राप्त कर सकते है। जब आप क्लाइंट का काम कंप्लीट कर लेते है तब क्लाइंट भी आपको भुगतान कर देगा।

बिजनेस आइडियाफ्रीलासिंग करके
निवेशजीरो इनवेस्टमेंट
कमाई10 हजार से 60 हजार रुपये तक
समय4 से 5 घंटे

इसे पढ़ें: 2024 में कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए? जानिए,

FAQs– भारत में किस व्यवसाय को लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है?

प्र. भारत में किस व्यवसाय को लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है?

उ. किराणा की दुकान, आटा चक्की, चाय की दुकान, टायर पंक्चर की शॉप, मनिहारी की दुकान, डांस क्लास, दूध डेयरी, सिलाई, कंटेंट राइटिंग, ब्लोगिंग, यूट्यूब, फ्रीलासिंग इत्यादि कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया हैं जिन्हे अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करते हैं।

तो आपको लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिनअगर आप इन्हे बड़े स्तर पर शुरू करते है, तो आपके लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी हो जाता है।

प्र. क्या भारत में बिना लाइसेंस के बिजनेस शुरू कर सकते है?

उ. जी, नहीं आप भारत में बिना लाइसेंस के किसी भी बिजनेस को शुरू नहीं कर सकते है। हालांकि कुछ बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरूआती दौर में लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिन जब आप अपने बिजनेस को बढ़ाते है तब आपको लाइसेंस की भी जरुरत होती है।

Conclusion – भारत में किस व्यवसाय को लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है?

तो दोस्तो, आज हमने इस लेख में “भारत में किस व्यवसाय को लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है?” के बारे में विस्तार से जाना। हालांकि भारत में ऐसा कोई Business नहीं है जिसे आप बिना लाइसेंस के शुरू कर सकते है लेकिन कुछ ऐसे बिजनेस है जिन्हे अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करते है, तो आपको किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है। हां, अगर आप अपने बिजनेस को बड़ा करते है, तब आपको लाइसेंस लेना होगा।

फिर भी मेरी राय है कि आप लाइसेंस लेने के बाद ही किसी बिजनेस को शुरू करें क्योंकि लाइसेंस लेने से आपको बिजनेस करने का कानूनी अधिकार मिल जाता है। आपके बिजनेस को कानूनी रुप से सुरक्षा मिलती है, विभिन्न सरकारी योजनाओं को लाभ मिलता है और लाइसेंस लेने से आपके बिजनेस पर ग्राहको का विश्वास बढ़ जाता हैं।

अंत में किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने स्थानीय कानून व नियमों तथा आवश्यक सभी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के बारे में पता जरुर करें। सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही बिजनेस को शुरू करने का निर्णय लें।

इसे पढ़ें: 2024 में घरेलू महिला के लिए कौन सा व्यापार सही है? – जानिए (Gharelu Mahilaon Ke Liye Kaunsa Vyapar Sahi Hai)

Leave a Comment