Business Plan Format For Startup: अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने, मौजुदा बिजनेस को बड़ा करने या कोई नया प्रोडक्ट लॉच करने की सोच रहे है, तो उसके लिए एक व्यवसाय योजना (Business Plan) बनाना महत्वपूर्ण होता है।

व्यवसाय योजना में रेवेन्यु मॉडल, भविष्य की वृद्धि, आवश्यक निवेश और वित्तीय पूर्वानुमान संबधित सभी प्रश्नों के जवाब शामिल होते हैं। इसलिए व्यवसाय योजना के प्रारूप को विस्तार से समझाइए यह फिर अच्छे से समझना होगा।
अगर आप सही प्रारुप और शैली का उपयोग करके अपने बिजनेस के लिए व्यवसाय योजना बनाते हैं, तो आपके बिजनेस के सफल होने की संभावना कई गुना अधिक हो जाती है।
लेकिन अगर आपको व्यवसाय योजना के प्रारुप के बारे में जानकारी नहीं है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आज मैं आपको इस आर्टिकल में व्यवसाय योजनाके प्रारुप को विस्तार से समझाने वाला हूं। अत: इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
Business Plan Format For Startup – व्यवसाय योजना के प्रारुप को विस्तार से समझाइए
आजकल भारत में मध्यम वर्ग के लोग और युवा बिजनेस में काफी रुचि दिखा रहे है। वास्तव में आज के समय में बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद है।
लेकिन एक सफल बिजनेस के लिए सही प्रारुप और शैली का इस्तेमाल करके Format Of Business Plan In Entrepreneurship बनाना जरुरी है, तो चलिए अब हम इस लेख में व्यवसाय के विभिन्न प्रारूप कौन सा है? के बारे में विस्तार से समझने का प्रयास करते है।
इसे पढ़ें: 2024 में मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करें – निवेश और मुनाफे की पूरी जानकारी
1. एक बिजनेस आइडिया का चुनाव करें
अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक सफल बिजनेस आइडिया की तलाश करनी होगी। मार्केट के बारे में रिसर्च करें और पता करें कि आज के समय में किस बिजनेस में ज्यादा फायदा है? और जो भविष्य में भी ग्रो करें।
एक सफल बिजनेस की तलाश के लिए आप यह पता करें कि मार्केट में किसकी डिमांड सबसे अधिक है, क्योंकि किसी बिजनेस के सफल होने का सीधा सबंध उसकी डिमांड से है। मार्केट में उस सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस की डिमांड जितनी अधिक होगी, उतना ही ज्यादा आपके बिजनेस का विस्तार होगा।
इसके साथ आपको यह भी पता करना होगा कि आपका बिजनेस सफल होगा या नहीं या फिर उसकी डिमांड एक जगह पर रुक ना जाए। इसलिए एक ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश करे जिसमें कम से कम कम्पीटीशन हो लेकिन ग्राहक बहुत सारे हो।
2. व्यवसाय और मार्केट का विश्लेषण करना
किसी भी बिजनेस के लिए व्यवसाय और मार्केट का विश्लेषण काफी महत्वपूर्ण होता है। आपका बिजनेस सफल होगा या असफल। यह आपके व्यवसाय और मार्केट के विश्लेषण पर निर्भर करता है। इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले अच्छे बिजनेस पर रिसर्च और मार्केट विश्लेषण कर लें।
यह सुनिश्चित करें कि आप जिस बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे है, उसकी मार्केट में डिमांड है। इसके अलावा यह भी पता करे कि उस बिजनेस को अन्य व्यापारियों द्वारा पहले से ही शुरू नहीं किया गया हो।
अपने प्रतिद्वंदीयों और उनकी शैली के बारे में जानकारी प्राप्त करें। बिजनेस से संबधित प्रोडक्ट, कच्चे माल, मशीनरी और उपकरणों के लिए बेस्ट सप्लायर की तलाश करें।
3. बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस प्लान बनाए
जिस प्रकार हम कहीं घूमने के लिए जाते हैं, तो उससे पहले हम एक पूरा प्लान बनाते है जिसमें हम टिकट से लेकर सामान, होटल, घूमनें की लॉकेशन आदि के बारे में सोचते हैं। इसी तरह आपको बिजनेस शुरू करने से पहले भी एक बिजनेस प्लान बनाना होगा।
Business Plan Format For Startup करते समय आपको निम्न बातों पर विचार करना होगा। जैसे कि बिजनेस में निवेश कितना करना होगा, कौन कौन से सामान की जरुरत होगी, उन्हे कहां से और कैसे लाए, कर्मचारी कौन होगा, कितने होगे, उनकी सैलरी क्या होगी? इत्यादि।
एक बिजनेस प्लान में बिजनेस की लागत से लेकर ग्राहक डिमांड तक जरुरी सभी चीजों के बारे में डिटेल्स में लिखना होता हैं। ताकि आगे जाकर आपको कभी भी बिजनेस में असफलता का सामना ना करना पड़े।
इसे पढ़िए: Top 10 Commission Based Business Ideas – कमीशन बिज़नेस आइडियाज कम लागत में बड़े मुनाफे का राज़
4. फाइनेंस के बारे में सोचें
किसी भी Business Plan Format For Startup को शुरू करने के लिए फंडिग सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसलिए सबसे पहले फंडिंग की व्यवस्था करें। अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त फंड है, तो यह काफी अच्छी बात है लेकिन अगर आपके पास पर्याप्त फंड नहीं है, तो आप किसी बैंक से लोन ले सकते है।
वैसे आज के समय में कई सारे साधन और संस्थाए है जो आपकी फाइनेंस के लिए मदद कर सकती है लेकिन अगर किसी बैंक में आपका बैंक अकाउंट है, तो फाइनेंस के लिए सबसे पहले उसी बैंक से संपर्क करें। चुंकि आपका उस बैंक के साथ लेन देन होता रहता है, इसलिए बैंक आपको प्राथमिकता देगी। इससे यह भी हो सकता है कि बैंक आपको अच्छा खासा फंड दे दे।
अगर आप किसी बैंक से फाइनेंस नही लेना चाहते है, तो आप ऐसे इनवेस्टर्स की तलाश करे जो आपके बिजनेस में निवेश करने के लिए इच्छुक हो। निवेशक आपका रिश्तेदार, दोस्त या कोई खास व्यक्ति हो सकता है जो आपको पर विश्वास करता हो और हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहे।
5. बिजनेस के लिए जगह के बारे में सोचे
किसी भी बिजनेस के लिए जगह काफी महत्वपूर्ण होती है। बिजनेस की जगह सीधे आपके बिजनेस को प्रभावित करती है। इसलिए अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बेस्ट जगह का चयन करें। सामान्यत: आपको एक ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जहां पर ग्राहकों का आना जाना लगा रहे।
इसके अलावा जहां पर ट्रासपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध हो, बिजनेस के लिए कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो जाए। बाकि आपके बिजनेस आइडिया पर निर्भर करता है। यानि कि अगर आपका बिजनेस प्रदुषण से संबधित है, तो आपको शहर से दूर किसी जगह पर जमीन का चयन करना होगा।
बिजनेस के लिए जगह का चुनाव करने के साथ साथ बिजनेस के लिए जरुरी चीजों पर भी विचार कर लेना चाहिए। जैसे कि अगर आप रेडिमेंट कपड़ो का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है, तो उसमें लगने वाला स्टॉक, अलमारियां, लॉजिस्टिक्स आदि के बारे में विचार जरुर करें।
6. बिजनेस की मार्केटिंग के बारे में सोचे
बिजनेस की मार्केटिंग व्यवसाय योजना प्रारुप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हालांकि पहले के समय में इतने सारे बिजनेस नहीं थे और न ही इतना अधिक कम्पटीशन था। उस समय लोग भी काफी कम थे जो कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही सामान खरीदते थे, लेकिन आज के समय में कम्पटीशन काफी बढ़ गया है। कई सारे नए बिजनेस शुरू हो गए है।
ऐसे में बिजनेस मार्केटिंग करना काफी जरुरी हो गया है। हम आपको बता दे कि बिजनेस का होना और उसका प्रचार करना दोनो अलग बातें है। जब तक आप अपने ग्राहकों को अपने बिजनेस की खासियत और विशेष सुविधाओं के बारे में नहीं बताएंगे तब तक आप अपने बिजनेस को सफल नहीं बना पाएंगे।
आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग, होम डिलीवरी जैसी सुविधाओं को काफी पसंद कर रहे है। ऐसे में आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए ग्राहकों को नई सुविधाएं देनी होगी जो उन्हे आकर्षित करें। ग्राहकों को सुविधा देने के साथ साथ आपको उनके बारे में ग्राहको को बताना भी महत्वपूर्ण है।
7. बिजनेस का स्ट्रक्चर तय करें
अब आपका अगल कदम बिजनेस रजिस्ट्रेशन होता है लेकिन बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आपके बिजनेस का स्ट्रक्चर क्या है? मेरा मतलब है कि आपके बिजनेस का कानूनी ढांचा क्या है? जैसे कि आपका बिजनेस
- बिजनेजस सोल प्रोपराइरशिप
- पार्टनरशिप
- वन पर्सन कंपनी
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
- लिमिटेड लायबिलिटी पार्नरशिप है।
इस बात का ध्यान रखे कि किसी भी बिजनेस का स्ट्रक्चर महत्वपूर्ण होता है। बिजनेस का स्ट्रक्चर बिजनेस को काफी ज्यादा प्रभावित करता है। जब यह तय हो जाए कि आपके बिजनेस का स्ट्रक्चर यानि कि कानूनी ढांचा क्या होगा? तब आपको बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की ओर बढ़ना चाहिए।
इसे पढ़ें: Top 10 Best Business Ideas – भारत में नंबर 1 बढ़ने वाला व्यवसाय कौन सा है?
8. बिजनेस के लिए नाम तय करें
किसी भी बिजनेस को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बिजनेस का नाम, स्थान, कर्मचारी इत्यादि जैसी कई सारी छोटी मोटी चीजों की जानकारी देनी होती है। इसलिए सबसे पहले अपने बिजनेस का कोई अच्छा सा नाम सोचे और उसके बाद पंजीकृत करवा लें। बिजनेस का नाम रजिस्ट्रेशन करवाना काफी महत्वपूर्ण है। ताकि आपका कोई भी कम्पटीटर आपके बिजनेस के नाम को चुराकर उसका इस्तेमाल ना कर पाएं।
9. जरुरी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के बारे में जाने
अगर आप भारत में किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू करने की सोचते है, तो आपको उसके लिए कई सारे लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है। ऐसे में जब आप अपने बिजनेस का नाम, स्थान और कानूनी ढांचा तय कर लेते है, तो उसके बाद आपको कई सारे छोटे बड़े कई सारे सरकारी पंजीकरण करवाना होगा।
व्यवसाय शुरू करने के लिए जीएसटी टैक्स, दुकान लाइसेंस, स्थापना लाइसेंस इत्यादि छोटे-बड़े लाइसेंस की जरुरत पड़ती है। बिजनेस के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन लेना महत्वपूर्ण है ताकि भविष्य में कभी आपको कानूनी समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर कोई समस्या आती भी है, तो आप अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकते है।
FAQs – व्यवसाय योजना के प्रारूप को विस्तार से समझाइए
प्र. व्यवसाय योजना क्या है
उ. बिजनेस प्लान मूल रुप से आपके बिजनेस और उसकी ग्रोथ में मदद करने के लिए एक रोड मैप है। इसमें आपके व्यवसाय से जुड़ी सारी जानकारी शामिल होती है। जैसे कि लागत, लोन, मुनाफा, स्टाफ की सैलरी इत्यादि।
प्र. व्यवसाय योजना के जरुरी क्यों है?
उ.व्यवसाय योजना एक बिजनेसमेन के लिए सबसे महत्वपूर्ण हथियार होती है। यह आपको सही और महत्वपूर्ण चीजों पर नजर रखने में आपकी मदद करती है।
Conclusion– व्यवसाय योजना के प्रारूप को विस्तार से समझाइए
तो, दोस्तो आज हमने इस लेख में व्यवसाय योजना के प्रारुप को विस्तार से समझाने का प्रयास किया है। मै उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको व्यवसाय प्रारुप से संबधित सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो चुके होगे।
अंत में इस आर्टिकल की जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई है या नहीं। हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं। इसे के साथ-साथ इस आर्टिकल उन लोगो ताक जरुर शेयर करें जो जानना चाहते की व्यवसाय के विभिन्न प्रारूप कौन सा है?