बहुत सारे लोगों की तरह आपका भी सपना होगा कि मैं अपना खुद का बिजनेस शुरू करूं। लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए हमें काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और साथ ही बहुत सारा इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ता है।
लेकिन अगर आप कोई बेस्ट कमीशन बिज़नेस आइडियाज (Commission Based Business Ideas In Hindi) शुरू करते है तो आप बहुत कम निवेश में एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते है, जैसे- ड्रॉपशिपिंग, रिसेलिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, कंसल्टेंसी सर्विस आदि।

अगर आपके पास अन्य कोई जॉब है और आपके पास पर्याप्त समय नहीं हैं, तब भी आप Commission Based Businessसे बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आप इस तरह के बिजनेस को पार्ट टाइम कर सकते है, और लाखों रुपये कमा सकते है।
इस आर्टिकल में, मैं आपको टॉप 10 कमीशन बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा। आप इनमें से किसी भी बिजनेस आइडिया पर काम शुरू करके मस्त कमीशन कमा सकते है।
चलिए अब मैं आपको बेस्ट Commission Based Business Ideas In Hindi में बताता हूँ। जिसे शुरू करके आप लाखों रुपये आराम से कमा सकते है।
इसे पढ़ें: 18 Best Future Business Ideas – आने वाले समय में कौन सा बिजनेस सबसे ज्यादा चलेगा
Commission Based Business Ideas – कमीशन बेस्ड बिजनेस क्या है?
कमीशन बिजनेस आइडियाज ऐसे बिजनेस को कहा जाता है जिसमें हमें कमीशन मिलता है। मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो कमीशन के आधार पर काम करती है, और अच्छा मुनाफा भी कमाती है। आप भी कोई एक कमीशन बिज़नेस आइडियाज शुरू कर सकते है, जिसमें आप किसी कंपनी, रेस्टोरेंट,होटल या किसी व्यक्ति के साथ भागीदारी करके कमीशन कमा सकते है।
आप Commission Based Business Ideas को भागीदारी का बिजनेस कह सकते है, क्योंकि इस तरह बिजनेस में हम कंपनी का कोई काम करते है, जिसके बदले हमें कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है। यह कमीशन कुछ परसेंट में हो सकता है, जो कि 5% से लेकर 40% तक या इससे ज्यादा भी हो सकता है।
क्या आपको पता है कि Commission Based Business से हमें एक्स्ट्रा फायदा मिलता है। हम अपनी जॉब के साथ कमीशन आधारित बिजनेस कर सकते है और अपने अतिरिक्त समय में भी पैसे कमा सकते है। और इन एक्स्ट्रा पैसों को हम फ्यूचर के लिए सुरक्षित भी रख सकते है। तो चलिए अब मैं आपको Commission Business ideas के बारे में बताता हूँ।
Commission Based Business Ideas In Hindi – कमीशन बिज़नेस आइडियाज कम लागत में बड़े मुनाफे का राज़
वर्तमान में बहुत सारे लोग Commission Based Business Ideas In Hindi से काफी अच्छी कमाई कर रहे है। अगर आप भी इस क्षेत्र में कदम रखते है तो आप अपने फ्री में अतिरिक्त पैसे कमा सकते है।
Commission Based Business Online से हम अनिलिमिटेड पैसे कमा सकते है, क्योंकि इसमें कमाई कभी नहीं रुक सकती है। इसके अलावा इस तरह के बिजनेस में हमें ज्यादा निवेश भी नहीं करना पड़ता है।
कुछ बेस्ट Commission Business Ideas In India में निम्नलिखित हैं-
क्र. सं. | कमीशन आधारित बिजनेस आइडिया | हर महीने की कमाई |
1. | ड्रॉपशिपिंग | 21,000 से 80,000 रुपये |
2. | एफिलिएट मार्केटिंग | 18,000 से 65,000 रुपये |
3. | रिसेलिंग | 14,000 से 60,000 रुपये |
4. | निवेश सलाहकार | 22,000 से 75,000 रुपये |
5. | रियल एस्टेट | 40,000 से 1.2 लाख रुपये |
6. | बीमा एजेंट | 12,000 से 40,000 रुपये |
7. | ट्रेवल एजेंट | 30,000 से 1.5 लाख रुपये |
8. | फोटो सेलिंग | 10,000 से 25,000 रुपये |
9. | कार व बाईक रिसेलिंग | 30,000 से 85,000 रुपये |
10. | वेब डेवलपमेंट | 24,000 से 55,000 रुपये |
नोट: उपरोक्त सारणी में दिए गए आंकड़े अनुमानित है।
1. ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस आइडिया
ड्रॉपशिपिंग एक बहुत अच्छा कमीशन देना वाला बिजनेस आइडिया है। अगर आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू करते है तो आप महीने में हजारों लाखों रुपये कमा सकते है, और वो भी बहुत आसानी से। यह एक तरह का ऑनलाइन बिजनेस है, जिसके लिए आपको कोई बड़ा बिजनेस सेटअप लगाने की जरूरत नहीं है।
ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस में हम किसी कंपनी या सप्लायर के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते है। लेकिन हमें उनके प्रोडक्ट को खरीदने, स्टोर करने या डिलीवर करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको सबसे पहले किसी अच्छे सप्लायर के साथ डील करनी है कि वह आपको प्रोडक्ट बेचने पर कितना प्रतिशत कमीशन देगा। इसके बाद आपको एक ऑनलाइन स्टोर तैयार करना है, जहां पर आप सप्लायर्स के प्रोडक्ट को लिस्ट करेंगे।
अब आपका काम केवल प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है, और ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर प्राप्त करना है। ऑर्डर्स मिलने के बाद आपको सभी ऑर्डर सप्लायर को देने है, जिसके बाद सप्लायर अपने आप प्रोडक्ट को डिलीवर करेगा। और प्रोडक्ट की डिलीवरी के बाद आपको कमीशन मिल जाएगा। इस तरह आप ड्रॉपशिपिंग से महीने में 21,000 से 80,000 रुपये का कमीशन कमा सकते है।
2. एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस आइडिया
अगर आप कमीशन बिजनेस आइडिया खोज रहे है तो एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही गज़ब का आइडिया है। आप एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपये का कमीशन कमा सकते है, बशर्ते आपको एक अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करना होगा। चलिए मैं आपको सबसे पहले यह बताता हूँ कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? यह एक ऐसी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है, जिसमें हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन सेल करते है जिसके बदले हमें कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम में भाग लेना होगा, जैसे कि Amazon Associate. किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करने के बाद आपको उसके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करना होगा, ताकि लोग उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदे। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से वह प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है, तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा।
इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत अच्छा एफिलिएट कमीशन कमा सकते है। ध्यान दे कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास करीब 10,000 लोगों का ग्रुप हो, ताकि आप उनके साथ एफिलिएट प्रोडक्ट या सर्विस को साझा कर सकें। चलिए मैं आपको कुछ बेस्ट एपिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताता हूं-
- Amazon Associate
- ClickBank
- Commission Junction
- Hostinger
- SEMrush
- Bigrock
- Flipkartआदि।
3. रिसेलिंग का कमीशन बिजनेस आइडिया
अगर आप ढेर सारा कमीशन कमाना चाहते है तो रिसेलिंग एक बहुत ही गज़ब का बिजनेस आइडिया है। रिसेलिंग बिजनेस का साधारण मतलब है कि किसी प्रोडक्ट या सर्विस को दोबारा बेचना। आजकल बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को रिसेल करने की सुविधा देती है, जिससे आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है।
आपने Meeshoऐप के बारे में जरूर सुना होगा, जो कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के साथ-साथ एक रिसेलिंग ऐप भी है। आप मीशों में किसी भी प्रोडक्ट को दोबारा अपनी प्रोफिट मार्जिन पर बेच सकते है। उदाहरण के लिए अगर मीशो पर एक जूता 600 रुपये में मिल रहा है, तो आप उसे दोबारा 900 रुपये में बेचकर 300 रुपये का कमीशन कमा सकते है।
मीशो ऐप की तरह आपको और भी काफी सारे रिसेलिंग ऐप मिल जाएंगे, जिनके प्रोडक्ट को आप रिसेल करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप IndiaMart जैसी वेबसाइट पर सस्ते प्रोडक्ट को खरीदकर Amazon, flipkart जैसे प्लेटफॉर्म बेच सकते है, और प्रत्येक प्रोडक्ट पर बहुत अच्छा कमीशन कमा सकते है।
चलिए मैं आपको कुछ बेस्ट रिसेलिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताता हूँ, जो निम्नलिखित हैं-
- Meesho
- EarnKaro
- Olx
- eBay
- Glowroad
- Shop101
- Quikrआदि।
4. निवेश सलाहकार का आइडिया
हम सब जानते है कि आज के समय में हर कोई अपने पैसों को शेयर मार्केट में लगाना चाहता है, क्योंकि शेयर मार्केट से हमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। लेकिन बहुत सारे लोगों को शेयर मार्केट की जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से वे अपने पैसे शेयर मार्केट में नहीं लगा पाते है। ऐसे में अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है तो आप लोगों को निवेश के लिए सलाह दे सकते है।
वैसे आपको सबसे पहले एक लाइसेंस प्राप्त करना होगा, और फिर आपको SEBI (सेक्यूरिटीज़ और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) में रजिस्टर भी होना होगा। इसके बाद आप अपनी एक ऑफिस खोल सकते है। और फिर लोगों को निवेश करने की सलाह या टिप्स दे सकते है। आप उनके प्रत्येक मुनाफे पर कुछ प्रतिशत कमीशन कमा सकते है।
अगर आप कुछ बड़े क्लाइंट को पकड़ लेते है तो आप महीने में 50,000 से 5 लाख रुपये आराम से कमा सकते है।
नोट: आप निवेश सलाहकार के अलावा फिटनेस या करियर सलाहकार भी बन सकते है। आपको इंटरनेट पर बहुत सारी कंसल्टेंसी के आइडिया मिल जाएंगे।
5. रियल एस्टेट में डिरशिप का आइडिया
अगर आप एक अच्छा Commission Business Idea खोज रहे है तो रियल एस्टेट एक काफी अच्छा आइडिया है। आप रियल एस्टेट से लाखों रुपये का कमीशन कमा सकते है। रियल एस्टेट के बिजनेस में किसी घर, जमीन या फ्लेट को खरीदने व बेचने का काम होता है। अगर आपके पास बहुत सारे लोगों का नेटवर्क है, और आपको प्रोपर्टी को बेचने व खरीदने की अच्छी जानकारी है तो आप रियल एस्टेट के बिजनेस में कदम रख सकते है।
रियल एस्टेट के बिजनेस में प्रेवस करने से पहले आपको एक अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल भी सिखनी होगी, जिसके लिए आपको कुछ समय तक किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ रहना चाहिए। अगर आपने एक बार डिलरशिप का काम सीख लिया, उसके बाद आप आराम से रियल एस्टेट में कदम रख सकते है। आप प्रत्येक प्रोपर्टी की डील पर हजारों लाखों रुपये का कमीशन कमा सकते है।
6. बीमा एजेंट का आइडिया
अगर आप एक ऐसे कमीशन बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे है जिससे आप लंबे समय तक कमीशन कमा सके तो बीमा एजेंट एक काफी अच्छा आइडिया है। अगर आपके पास एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल है तो आप बीमा एजेंट बन सकते है। आपको ऐसे बहुत सारी कंपनियां मिल जाएगी, जो अपनी बीमा पॉलिसियों को सेल करवानी चाहती हैं।
आपको सबसे पहले एक अच्छी कंपनी को ज्वॉइन करना है, जो काफी अच्छी बीमा पॉलिसियां देती है। इसके बाद आपको जरूरतमंद लोगों का बीमा करवाना है। आपको प्रत्येक बीमा के लिए अच्छा खासा कमीशन मिलेगा। आप बीमा एजेंट बनने के बाद अपने रिश्तेदारों और दोस्तों का भी बीमा करवाकर कमीशन कमा सकते है।
ध्यान दे कि मार्केट में सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार की कंपनियां हैं, जो आपको बीमा एजेंट बनने का मौका देती है। बीमा एजेंट का काम लोगों का बीमा करवाना है, और बीमा के पैसे कंपनी में जमा करवाना है। प्रत्येक बीमा के लिए आपको निर्धारित कमीशन मिलेगा।
7. ट्रेवल एजेंट कमीशन बिजनेस आइडिया
ट्रैवल एजेंट एक काफी शानदार आइडिया है, जिसमें आप भरपूर कमीशन कमा सकते है। हालांकि ट्रैवल एजेंट बनने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। आपको सबसे पहले कुछ अच्छे टूरिस्ट प्लेट को ढूंढना पड़ता है। इसके बाद आपको टूरिस्टर्स के लिए रहने और खाने-पीने का भी इंतजाम करना पड़ता है। इन सब में मेहनत काफी ज्यादा लगती है, लेकिन कमीशन भी काफी अच्छा मिलता है।
आप पहले से ही कुछ रेस्टोरेंट और होटल के साथ डील कर सकते है कि आप उनके पास कस्टमर लेकर आएंगे, बदले में उन्हें आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देना होगा। ट्रैवल एजेंट बनने के बाद हर एक सर्विस के लिए 10% से 30% का कमीशन कमा सकते है।
आप टिकट रिजर्वेशन, होटल बुकिंग और टूर पैकेज जैसी सभी सर्विस के लिए कमीशन कमा सकते है। इस तरह आप ट्रैवल एजेंट बनकर महीने में 30,000 से 1.5 लाख रुपये का कमीशन आराम से कमा सकते है। ध्यान दे कि आप ट्रैवल एजेंट का काम अपने घर बैठे भी कर सकते है।
8. ऑनलाइन फोटो सेलिंग कमीशन आइडिया
आप एक फोटोग्राफर बनकर भी बहुत अच्छा कमीशन कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा वाला मोबाइल होना चाहिए, जिससे आपको अच्छी से अच्छी फोटो खींचनी है। इसके बाद आप इन फोटो को ऑनलाइन कुछ वेबसाइट पर बेच सकते है। आपको प्रत्येक फोटो की सेल पर 30% से 50% का कमीशन मिलेगा।
इंटरनेट पर आपको फोटो खरीदने और बेचने वाली बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जैसे- Adobe Stock, Shutterstock, Alamy आदि। आप इन वेबसाइट पर अपने फोटो को बेच सकते है, और बहुत अच्छा कमीशन कमा सकते है। यह फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है।
आपको अपने मोबाइल या कैमरा से युनिक और अच्छी फोटो क्लिक करनी है। इसके बाद आपको अपनी फोटो कुछ एडिट करना है, ताकि वह बिल्कुल प्रीमियम दिखाई दे। अब आपको अपनी फोटो को वेबसाइट पर अपलोड करना है। आप अपने फोटो की कीमत खुद डिसाइड कर सकते है।
9. कार व बाइक रिसेलिंग का आइडिया
हम सब जानते है कि हर कोई एक नई कार या बाइक नहीं खरीद सकता है, इसलिए बहुत सारे लोग सैकेंड हैंड कार या बाइक खरीदते हैं। लेकिन लोगों को एक अच्छी सैकेंड हैंड कार या बाइक ढूंढने के लिए काफी सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप कार व बाइक रिसेलिंग का काम शुरू कर सकते है।
आप एक छोटी सी एजेंसी बना सकते है, जिसकी मदद से आप लोगों को बढ़िया कंडिशन में सैकेंड हैंड कार व बाइक बेच सके। आप यह काम ऑनलाइन व ऑफलाइन कर सकते है। आपको सैकेंड हैंड कार व बाइक बेचने वाले लोगों से कांटेक्ट करना होगा, जिसके लिए आप सोशल मीडिया और Olx जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके बाद आप जरूरतमंद लोगों को सैकेंड हैंड कार या बाइक बेच सकते है। और इसके साथ-साथ अपना कमीशन भी कमा सकते है। कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपनी कार या बाइक को जल्दी से जल्दी बेचना चाहते है। अत: आप ऐसे लोगों की कार व बाइक को जल्दी बेचकर भी अच्छा कमीशन कमा सकते है।
10. फ्रीलांसिंग कमीशन बिजनेस आइडिया
अगर आपके पास कोई एक अच्छी स्किल है तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते है, और काम करके अच्छा कमीशन कमा सकते है। आजकल फ्रीलांसर वर्क की काफी ज्यादा डिमांड हो रही है, ऐसे में आप एक फ्रीलांसर बनकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
फ्रीलांसर बनने के लिए आपके सामने काफी सारी स्किल के ऑप्शन हैं, जैसे- कंटेंट राइटिंग, डेटा एंट्री, वेब डेवलपमेंट, ट्रांसलेटर, वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स डिजाइनर आदि। आप किसी भी स्किल को अच्छे से सीखकर फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते है। आपको इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जिससे आप अपने लिए फ्रीलांसिंग वर्क ढूंढ सकते है और मस्त पैसे कमा सकते है।
इसे पढ़े: Masala Business Ideas In Hindi 2024 – मसालों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे? – पुरी जानकारी
कुछ बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट:
- Fiverr
- Toptal
- Jooble
- Upwork
- Guru
- Flexjobs
- Freelancer.com etc.
FAQs – Commission Based Business Idea
Q1. सबसे ज्यादा कमीशन किस बिजनेस में मिलता है?
उत्तर: अगर आप एक ऐसा बिजनेस आइडिया खोज रहे है जिसमें सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है तो निवेश सलाहकार एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। क्योंकि आजकल बहुत सारे अपने पैसे शेयर मार्केट में लगाना चाहते है, लेकिन उन्हें शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में आप लोगों को निवेश के लिए सलाह देकर मस्त कमीशन कमा सकते है।
Q2. सबसे अच्छा कमीशन बिजनेस आइडिया कौन सा है?
उत्तर: सबसे अच्छा कमीशन देने वाले बिजनेस आइडिया की बात करें तो आप रियल एस्टेट का काम शुरू कर सकते है। रियल एस्टेट में आपको लोगों के साथ जमीन, घर और फ्लेट की डील करनी पड़ती है। आप लोगों को घर, जमीन और फ्लेट बेचकर सबसे ज्यादा कमीशन कमा सकते है।
Q3. कमीशन बेस्ड बिजनेस से क्या फायदे हैं?
उत्तर: कमीशन बेस्ड बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे हम अपने फ्री टाइम में एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है। इसके अलावा इस तरह का बिजनेस हम काफी कम बजट में शुरू कर सकते है। कमीशन आधारित बिजनेस में काफी अच्छी कमाई होती है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। अत: आप अपने फ्री समय में कमीशन देने वाला बिजनेस शुरू कर सकते है।
Conclusion – कमीशन बिजनेस आइडिया
अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर किसी ऑफिस में काम कर रहे है तो आप कमीशन बिज़नेस आइडियाज शुरू कर सकते है। क्योंकि Commission Business Ideas से आप अपने फ्री टाइम में भी पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा इस Commission Based Business Ideas को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इस आर्टिकल में, मैंने आपको 10 कमीशन बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है, जिससे आप बहुत अच्छा कमीशन कमा सकते है।
उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको मज़ेदार Commission Business Ideas मिले होंगे। कृपया इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर करें जो हाई कमीशन कमाने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है।
इसे पढ़ें: Export Import Business Kaise Kare 2024 – इंपोर्ट-एक्सपोर्ट व्यापार की शुरुआत कैसे करें? जानिए