कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? – “टॉप 10 सीक्रेट टिप्स”

हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोगों के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग की जा रही है, जिसकी वजह से कोरियर सर्विस में भी काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए आप हम आपको कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Courier Secvice Ka Business Kaise Shuru Kare) की पूर्ऐण जानकारी देने वाले हैं।

येसे में यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कूरियर के बिजनेस की स्टार्टिंग की जाती है, तो वह काफी अच्छा मुनाफा इस Courier Service के माध्यम से कमा सकते हैं।

10 आसान तरीका कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Courier Secvice Ka Business Kaise Shuru Kare) - जानिए पुरी जानकारी

अगर आप कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? सोच रहे है तो आपको Courier Service In India के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है। इसके साथ कूरियर सर्विस का बिजनेस करने का तरीका मालूम होना चाहिए।

कूरियर बिजनेस के अंतर्गत डॉक्यूमेंट और अन्य महत्वपूर्ण आइटम को किसी एक लोकेशन से किसी दूसरी लोकेशन पर तेजी के साथ भेजा जाता है और फिर लोकल डिलीवरी पार्टनर के माध्यम से कस्टमर के होम एड्रेस या ऑफिस एड्रेस पर आइटम डिलीवर करवाया जाता है।

यदि आप वास्तव में कूरियर बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में Courier Secvice Ka Business Kaise Shuru Kare की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है, इसलिए आप इस लेख में अंत तक हमारे साथ बने रहे है।

इसे पढ़ें: Export Import Business Kaise Kare 2024 – इंपोर्ट-एक्सपोर्ट व्यापार की शुरुआत कैसे करें? जानिए

Table of Contents

कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? – Courier Secvice Ka Business Kaise Shuru Kare

देश में तकरीबन 30 करोड़ से ज्यादा लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और यह सभी लोग देश के अलग-अलग शहरों और ग्रामीण इलाकों में निवास करते हैं।

इसका मतलब है कि, देश के लगभग हर एक राज्य में कूरियर सर्विस एजेंसी की या फिर कंपनी की आवश्यकता है, क्योंकि पार्सल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम कूरियर सर्विस कंपनी के द्वारा ही किया जाता है।

ऐसे में इस Courier Business Plan In Hindi में शुरू करना फायदेमंद ही साबित होगा। बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न, कैंसिल चेक इत्यादि। इसलिए इन सभी की व्यवस्था पहले से ही कर ले। तो चलिए जानते है Courier Secvice Ka Business Kaise Shuru Kare?

इसे पढ़ें: Best New Business Idea: सिर्फ 8000 की मशीन रोजाना 5000 की कमाई करें एक बार सेटअप लगाकर छोड़ दो पानी की तरह पैसा आता रहेगा

कूरियर सर्विस का बिजनेस करने का 10 तरीका – How To Start Courier Business In India

कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू किया जाएगा, इसके बारे में जानने के लिए निम्न बातों पर ध्यान दें।

1: कूरियर सर्विस बिजनेस के लिए पैसे इकट्ठा करें

जिस प्रकार से किसी कंपनी की स्टार्टिंग करने के लिए या फिर नेटवर्क का विस्तार करने के लिए या फिर नेटवर्क बढ़ाने के लिए बिजनेस मलिक को पैसे की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार से कोरियर सर्विस बिजनेस को शुरू करने के लिए भी आपको सबसे पहले पैसे का प्रबंध करना होगा, क्योंकि जब आपके पास पैसा होगा तो ही, आप अपने बिजनेस प्लान पर आगे काम कर सकेंगे।

लाख अच्छा बिजनेस प्लान होने पर भी यदि पैसा नहीं है, तो आप अपने कदम आगे नहीं बढ़ा सकेंगे। पैसा आपको बिजनेस के लेवल के हिसाब से इकट्ठा करना है। यदि बड़ा बिजनेस चालू करना चाहते हैं, तो ज्यादा पैसा और छोटा बिजनेस चालू करना चाहते हैं, तो भी आपको सामान्य पैसे इकट्ठा कर ही लेना है। यदि पर्याप्त पैसा नहीं है, तो बैंक से लोन भी ले सकते हैं।

2: कोरियर सर्विस बिजनेस के नाम का चुनाव करें

अपनी कोरियर सर्विस कंपनी के लिए एक अच्छे से नाम का चुनाव करें और उसे कंपनी एक्ट 2013 के अंतर्गत पंजीकृत भी करवा ले। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, आप कोरियर बिजनेस को प्राइवेट लिमिटेड या पब्लिक लिमिटेड कंपनी, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, पार्टनरशिप फर्म, सोल प्रोपराइटरशिप इत्यादि के तौर पर रजिस्टर करवा सकते हैं।

आपकी कोरियर सर्विस कंपनी का नाम अट्रैक्टिव होना चाहिए और छोटा होना चाहिए, ताकि लोग नाम को याद कर सके। यूनिक नाम के लिए आप इंटरनेट पर भी कोरियर सर्विस कंपनी बिजनेस नेम टाइटल सर्च कर सकते हैं।

3: मार्केट का चुनाव करें

उपरोक्त बिजनेस को स्टार्ट करने के दौरान आपको टारगेट मार्केट की जानकारी हासिल करनी चाहिए। इसके अलावा अगर आप किसी बड़ी सिटी में बिजनेस की स्टार्टिंग कर रहे हैं, तो आपको यह भी पता करना चाहिए कि, वहां पर पहले से किसी दूसरी कोरियर कंपनी के द्वारा अपनी सर्विस तो नहीं दी जा रही है।

अगर सर्विस दी जा रही है, तो ऐसी सिचुएशन में अपने बिजनेस को उस शहर में सेटल करने के लिए आपको कुछ ऐसी चीजों को ऑफर करना होगा, जो अन्य कोरियर सर्विस कंपनी के द्वारा ऑफर नहीं की जा रही हो। जैसे कि आप एक ही दिन के अंदर पैकेज की डिलीवरी या फिर कुछ स्पेशल ब्रांड की फास्ट डिलीवरी का ऑफर दे सकते हैं। इससे ज्यादा कस्टमर को आप अट्रैक्ट कर सकेंगे।

4: कूरियर डिलीवरी के लिए गाड़ियों की व्यवस्था करें

कोरियर बिजनेस में आपको छोटे से लेकर बड़े आइटम को डिलीवर करना होगा अथवा करवाना होगा। इसके लिए आपको गाड़ियों की भी आवश्यकता होगी। गाड़ी आप चाहे तो खुद की भी ले सकते हैं या फिर भाड़े पर भी गाड़ी ले सकते हैं। कूरियर में हर आइटम का वजन और उसका साइज़ अलग-अलग होता है।

इसलिए आपको ऐसी गाड़ियों को ही लेना चाहिए, जिसमें आइटम रखने की ज्यादा जगह मौजूद हो। जैसे कि कार्गो वैन, छोटे ट्रक इत्यादि, क्योंकि इन गाड़ियों के माध्यम से किसी एक जगह से किसी दूसरी जगह पर आसानी से पार्सल को पहुंचाया जा सकता है, साथ ही पार्सल मंगाया भी जा सकता है।

5: जरूरी सामानों की खरीदारी करें

कूरियर के अंतर्गत आने वाले जो भी सामान होते हैं, उन्हें अच्छे से पैक करना जरूरी होता है, साथ ही उन्हें यहां से वहां भेजना भी पड़ता है। इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण सामानों की आवश्यकता होगी। जैसे कि आपको बॉक्स लेना होगा, कार्टन, डोली, हैंड ट्रक, टेप, कार्गो स्ट्रैप, मूविंग ब्लैंकेट और साथ ही साथ अच्छी कनेक्टिविटी के लिए आपको जीपीएस डिवाइस और स्मार्टफोन की खरीदारी भी करनी होगी।

यह सभी आइटम आपको लोकल मार्केट से भी मिल सकते हैं और ऑनलाइन भी मिल सकते हैं। हालांकि प्रयास करें कि, जहां पर कम कीमत में अच्छी चीज मिल जाए, वहीं से इन सभी आइटम की खरीदारी करें, ताकि आपका बजट खराब ना हो।

इसे पढ़ें: Business Idea: पानी डालो पैसे कमाओ! इस मशीन को खरीद कर रोजाना 5000 से ज्यादा की कमाई करें

6: रजिस्ट्रेशन करवाए और लाइसेंस हासिल करें

कूरियर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण पंजीकरण भी करवाना होता है और जरूरी लाइसेंस भी हासिल करने होते हैं। आपको अपनी एजेंसी का या फिर दुकान का पंजीकरण करवाना होता है। इसके अलावा आपको जीएसटी का लाइसेंस भी हासिल करना होता है। जीएसटी का लाइसेंस आप ऑनलाइन पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको सर्विस टैक्स का पंजीकरण करवाना होता है। इसके लिए एक एप्लीकेशन को जमा करने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा आपको बिजनेस के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेना होता है। अन्य कोई पंजीकरण आवश्यक है, तो लोकल नगर पालिका से आप पता कर सकते हैं।

7: कर्मचारियों को नौकरी पर रखे

जाहिर सी बात है कि, इस बिजनेस को आप अकेले नहीं चला सकते हैं, क्योंकि माल लोडिंग अनलोडिंग के लिए साथ ही पैकेजिंग के लिए और आर्डर रिसीव करने के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता आपको पड़ेगी। ऐसे में आपको अपने बिजनेस के लेवल के हिसाब से कर्मचारियों को नौकरी पर रखना होगा, जो माल पैकिंग से लेकर माल डिस्पैच और अन्य महत्वपूर्ण काम करेंगे।

किसी भी कर्मचारी को नौकरी पर रखने से पहले उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी को अपने पास रखें, ताकि कर्मचारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर आप उस तक आसानी से पहुंच सके, साथ ही उनकी सैलरी से संबंधित जो भी बातें हैं, उन्हें पहले ही क्लियर कर ले, ताकि बाद में किसी भी प्रकार के विवाद से आप बचे रहे।

8: अपने बिजनेस का इंश्योरेंस करवाए

कूरियर कंपनी के द्वारा यह जिम्मेदारी ली जाती है कि, वह कस्टमर के कीमती आइटम को सुरक्षित तौर पर संबंधित डिलीवरी एड्रेस पर डिलीवर करेगी। इसलिए कूरियर बिजनेस को शुरू करने पर आपको अपने बिजनेस या फिर पार्सल के जोखिम को कम करने के लिए बिजनेस इंश्योरेंस करवाना काफी ज्यादा आवश्यक हो जाता है।

इसके साथ ही आपको इंश्योरेंस पॉलिसी लेना भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि कभी अगर आइटम को कोई नुकसान हो जाता है, तो उसका पैसा आपको जेब से नहीं देना होगा, बल्कि इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट के नुकसान की भरपाई की जाएगी। इससे आप बड़े नुकसान से बचे रहेंगे।

9: कीमत अथवा मार्जिन को निश्चित करें

किसी भी कंपनी के द्वारा जब अच्छी कस्टमर सर्विस दी जाती है और कीमत भी वाजिब रखी जाती है, तो उस कंपनी के सफल होने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है।

इसलिए आपको हिडन चार्ज को निश्चित करते समय इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि, वह चार्ज जो फायदा होने वाला है, उससे काफी ज्यादा ना हो और उसी के आधार पर आपको मार्जिन मनी को भी निश्चित करना चाहिए।

10: पार्सल ट्रैकिंग एप्लीकेशन बनवाएं

यदि आपने कभी पार्सल बुक किया होगा, तो आप खुद भी हमेशा से ही यह जानना चाहते होंगे कि, आपका पार्सल कहां पहुंचा है और वह कब तक आपके पास पहुंच जाएगा।

ऐसे में कूरियर बिजनेस शुरू करने वाले व्यक्ति को पार्सल को ट्रैक करने के लिए एक ट्रैकिंग एप्लीकेशन का निर्माण करवाना चाहिए और इसे कस्टमर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर या अपनी कूरियर एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अवेलेबल करवाना चाहिए।

ताकि ट्रैकिंग आईडी के माध्यम से कस्टमर यह जान सके कि, आखिर उसका पार्सल कौन सी जगह पर पहुंचा हुआ है और पार्सल उसके घर तक आने में कितना समय लगेगा। कूरियर ट्रैकिंग एप्लीकेशन कस्टमर को अपने पार्सल की रियल टाइम जानकारी हासिल करने में सहायक साबित होता है।

इसे पढ़िए: ECO Friendly Pen Making Business – गोल गोल घुमाओ रोजाना 7000 कमाओ! पहिली बार देखिए एकदम नया बिजनैस

कूरियर सर्विस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट

बिजनेस के स्तर के हिसाब से लगने वाला इन्वेस्टमेंट डिसाइड होता है। अगर आप पहली बार शुरुआत कर रहे हैं, तो आपको छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू करना चाहिए।

छोटे लेवल पर बिजनेस की शुरुआत करने के लिए 3 लाख से लेकर के 4 लाख रुपए तक आपको लगाना पड़ सकता है और अगर आप बड़े लेवल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो 5 लाख से लेकर के 10 लाख रुपए तक का खर्चा आपको करना पड़ सकता है।

हालांकि देश के अलग-अलग इलाकों में बिजनेस शुरू करने के लिए होने वाला खर्च भी अलग-अलग हो सकता है, क्योंकि अलग-अलग जगह पर सभी चीजों की कीमत अलग-अलग होती है और लाइसेंस और पंजीकरण के लिए लगने वाली फीस भी अलग-अलग होती है।

कूरियर सर्विस बिजनेस में जोखिम –

इस Courier Business Plan मे विभिन्न प्रकार के जोखिम होते हैं। जैसे की कोई महंगा आइटम डिलीवरी के लिए जा रहा है और किसी डिलीवरी बॉय के द्वारा उसकी चोरी कर ली जाती है या फिर आइटम किसी भी प्रकार से डैमेज हो जाता है तो यह इस बिजनेस में जोखिम होता है।

इसके अलावा कई बार बड़े पार्सल ले जाने वाला ट्रक अगर एक्सीडेंट कर जाता है, तो इससे भी आइटम को नुकसान होता है, साथ ही कई बार कस्टमर के द्वारा कुछ चीजों को रिटर्न भी कर दिया जाता है। ऐसे में आइटम को एक जगह से फिर दूसरी जगह पर लेकर जाने पर भी खर्चे में इजाफा हो जाता है।

कूरियर सर्विस बिजनेस की मार्केटिंग – Marketing Strategy Of Courier Service

बिजनेस की मार्केटिंग करने से बिजनेस को काफी ज्यादा फायदा होता है। इस बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन Courier Marketing Ideas पर काम कर सकते हैं।

ऑफलाइन आप अपने बिजनेस का बड़ा सा बोर्ड बनवाकर इसे किसी भीड़ भाड वाले चौराहे पर लगवा सकते हैं, ताकि आने-जाने वाले लोगों की नजर आपके बिजनेस बोर्ड पर पड़े।

ऑनलाइन आप अपने बिजनेस की पोस्ट को शेयर कर सकते हैं। इससे भी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे। आप सोशल मीडिया जैसे कि व्हाट्सएप पर अपने बिजनेस का स्टेटस भी लगा सकते हैं। इससे भी आपकी जान पहचान के लोगों को आपके नए बिजनेस के बारे में पता चलेगा।

कूरियर सर्विस बिजनेस मे फायदा

इस बिजनेस में होने वाला फायदा प्रति पार्सल के डिलीवरी पर डिसाइड होता है। हर कंपनी के द्वारा पार्सल की डिलीवरी पर अलग-अलग अमाउंट में कमीशन दिया जाता है।

यह कमीशन पार्सल के आकार, डिलीवरी की दूरी, पार्सल के वजन पर डिपेंड करता है। किसी कंपनी के द्वारा 250 ग्राम वाले एक पार्सल की डिलीवरी पर ₹4 दिए जाते हैं तो किसी कंपनी के द्वारा ₹5 दिए जाते हैं।

हालांकि एक बात तो तय है कि, अगर आप ज्यादा से ज्यादा पार्सल को सक्सेसफुल डिलीवर करवाते हैं और कस्टमर का प्रोडक्ट रिटर्न रेट कम है, तो इस बिजनेस के माध्यम से हर महीने 1 लाख से भी ज्यादा रुपए तक कमाए जा सकते हैं और बिजनेस अगर तेजी से चलता है, तो कमाई का आंकड़ा हर महीने 5 लाख से भी अधिक हो सकता है।

FAQs: कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Q: कूरियर का काम कैसे शुरू करें?

ANS: किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर या फिर कूरियर एजेंसी का डिलीवरी बॉय बनकर

Q: कौन सी कूरियर सेवा सबसे अच्छी है?

ANS: Bluedart, Delhivery, Gati, Fedex

Q: क्या कूरियर बिजनेस शुरू करना आसान है?

ANS: 50% आसान और 50% मुश्किल

Q: कोरियर का काम क्या होता है?

ANS:  प्रोडक्ट को सुरक्षित तौर पर डिलीवरी एड्रेस पर पहुंचाना

Q: कूरियर फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए कितना निवेश चाहिए?

ANS: फ्रेंचाइजी के स्तर के हिसाब से निवेश डिसाइड होगा।

Conclusion: कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें?

आज के इस लेख में हमने कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Courier Secvice Ka Business Kaise Shuru Kare) से जुडी जानकारी जाने है। अगर आप How To Start Courier Business In India अथवा Courier Service In India में शुरू करना चाहते है तो बताये गए तरीकों को इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आपको कूरियर सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? से जुडी कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें धन्यवाद!

इसे पढ़ें: Top 20+ कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरू करके लाखों कमाए – Kabhi Na Band Hone Wale Business 2024

Leave a Comment