अगर आपको भी लगता है की बिजनेस में कम्पटीशन बढ़ गया है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में बिजनेस में कंपटीशन हो तो क्या करें (How To Beat Your Business Competitor In Hindi) में जानकारी बताने वाले हैं।
आजकल मार्केट में कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, और ऐसे में अपने बिज़नेस को टॉप पर लाना काफी मुश्किल हो गया है। हर कोई अपने बिज़नेस को नंबर वन बनाना चाहता है।

इसलिए मार्केट में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा हो गयी है। अगर आपको भी अपना बिज़नेस टॉप पर लाना है, तो इसके लिए आपको सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी (Marketing Strategy) पर काम करना होगा।
देखा जाए तो मार्केट में कंपटीशन होना बहुत अच्छी बात है, क्योंकि इससे मार्केट में नयी चीज़े आती हैं और देश का विकास भी होता है।
अगर आपको मार्केट के कंपटीशन में सबसे टॉप पर रहना है तो इसके ले आपको काफी सारी चीज़ों पर ध्यान देना होगा, जैसे- प्रतियोगी की गतिविधियां, आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी, कस्टमर का फीडबैक, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी आदि।
अगर आप जानना चाहते है कि How To Beat Your Business Competitor In Hindi अथवा अपने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ाएं?, इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
इसे पढ़ें: 18 Best Future Business Ideas – आने वाले समय में कौन सा बिजनेस सबसे ज्यादा चलेगा
How To Beat Your Business Competitor In Hindi – बिजनेस में कंपटीशन हो तो क्या करें
यदि आप सोच रहे हैं की बिजनेस में कंपटीशन हो तो क्या करें तो इसके लिए हमने आपको निचे कई सारे तरीका बताये है और उस तरीका को इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को स्टार्टअप कर सकते हैं। तो चलिए आगे हम आपको कुछ बेहतरीन Competition In Business Plan बताते है।
1. आत्मविश्वास रखें
किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपके पास आत्मविश्वास होना बहुत ज़रूरी है। आजकल बहुत सारे लोग अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे है, लेकिन मार्केट में कंपटीशन की वजह से काफी सारे लोग हार मान लेते है। अगर आप खुद पर विश्वास रखेंगे, और लगातार प्रयार करेंगे, तो आप अपने बिज़नेस को इस कंपटीशन की दुनिया में टॉप पर ज़रूर लेकर जाएंगे।
अगर आपको खुद पर विश्वास है, तो आप अपने साथ काम करने वाले लोगों को आत्मविश्वास और उत्साह से भर सकते है। आप बिज़नेस आपके दृढ़ निश्चय पर टिका होता है, इसलिए आत्मविश्वासी बनें।
2. प्रतियोगी से बेहतर सोचें
अगर आप कोई नया बिज़नेस या स्टार्टअप शुरू कर रहे है तो आपको अपने कंपटीटर से कुछ नए आइडिया पर काम करना होगा। आपको सबसे पहले अपनी प्रतियोगी के बिज़नेस की सभी गतिविधियों के बारे में जानना होगा। जब तक आप अपने प्रतियोगी के बारे में नही जानेंगे, तब तक आप एक बेहतरीन बिज़नेस नही खड़ा कर पाएंगे।
मार्केट में बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनके पास आप से ज्यादा बिज़नेस करने का ज्ञान होगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है कि उसका प्रोडक्ट ग्राहकों को पूरी तरह संतुष्ट करता हो। ऐसे में आप ग्राहको के डिमांड और सुविधा के आधार पर एक अच्छा और नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकते है। आप अपने कंपटीटर से एक नयी और अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर काम कर सकते है।
इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप अपने प्रतियोगी से बेहतर सोचे और बेहतरीन प्रोडक्ट या सर्विस देने की कोशिश करें।
इसे पढ़ें: Top 10 कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए? 2024 – जानिए पुरी जानकारी
3. अच्छा प्रोडक्ट और अच्छी सर्विस दें
इस कंपटीशन के जमाने में अगर आपको सबसे आगे निकलना है, तो आपका प्रोडक्ट और सर्विस बहुत अच्छी होनी चाहिए। आप किसी भी सफल कंपनी को देख लिजिए, वह हमेशा अपने प्रोडक्ट और सर्विस पर सबसे ज्यादा ध्यान देती है।
उदाहरण के लिए आप Apple की कंपनी को देख सकते है, जो अपने प्रोडक्ट और सर्विस पर सबसे ज्यादा काम करती है। इसलिए आज एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट की वैल्यू बहुत ज्यादा है।
आपको कोशिश करनी है कि आपका प्रोडक्ट बेस्ट क्वालिटी का हो, और आपकी सर्विस कंपटीटर से काफी अच्छी हो। ध्यान रहें कि आप मार्केट में जो प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे है, वह कस्टमर को आसानी से समझ आ जाए। मतलब आपका प्रोडक्ट समझने में ज्यादा मुश्किल नही होना चाहिए। लोगों को आसानी से आपके प्रोडक्ट के प्रति आसानी से लगाव हो जाना चाहिए।
4. बिज़नेस के फाइनेंस पर ध्यान रखें
अगर आपको कंपटीशन में सबसे आगे निकलना है, तो इसके लिए कमाए हुए पैसों को अच्छी तरह से मैनेज करना बहुत ज़रूरी है। आपको बिज़नेस करने के लिए फाइनेंस मैनेजमेंट को सीखना होगा, अन्यथा आपको बहुत सारा नुकसान हो सकता है। आप सप्ताह में एक बार अपने फाइनेंस के सिस्टम को पूरी तरह से जरूर चेक करें।
अगर पैसों के कैलकुलेशन में कहीं भी गड़बड़ आती है, तो उस पर तुरंत एक्शन ले। इसके अलावा अपने पूरे पैसों का सही से मैनेज करें, जैसे कमाए हुए पैसे से प्रोफिट कितना लेना है, कितने पैसों की सेविंग करनी है, कितने पैसे मार्केटिंग में खर्च करने है, और कितने पैसे वर्क्स को देने है आदि। अगर आप इन सभी चीज़ों के बारे में पहले से ही सोचकर रखेंगे, तो आप एक बेहतर ढंग से अपना बिज़नेस चला पाएंगे।
5. हमेशा एक अच्छी टीम बनाने की कोशिश करें
बिज़नेस हमेशा एक लीडर और उसकी टीम मदद से चलता है। आपके बिज़नेस में जितने भी लोग काम कर रहे हैं, वो आपकी टीम है, और आप उनके लीडर है।

आपको अपनी पूरी टीम को अपने साथ लेकर चलना होगा। आपको अपने साथ साथ करने वाले लोगों की कद्र करनी होगी, ताकि वे हमारे बिज़नेस को अपना 100% दें।
बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपके पास एक अच्छी टीम होनी ज़रूरी है। आप यह ज़रूर जानते होंगे कि संगठन में शक्ति है, इसलिए अपने सभी लोगों के साथ संगठन बनाए रखें।
6. कस्टमर से फीडबैक ज़रूर लें
अगर आपके बिज़नेस में कंपटीशन ज्यादा है, तो आपको इस बिंदु पर विशेष ध्यान देना होगा। आप अपने कस्टमर से प्रोडक्ट और सर्विस से संबंधित फीडबैक ज़रूर लें, भले ही वह फीडबैक अच्छा हो या बुरा हो। अगर आपको कोई भी बुरा फीडबैक मिल रहा है, तो आपको उस पर काम करने की ज़रूरत है।
अगर आप अपने ग्राहकों के फीडबैक पर काम करते है, तो ऑटोमेटिक आपके प्रोडक्ट और सर्विस की क्वालिटी अच्छी हो जाएगी। और आप अपने कंपटीटर से अलग हो जाएंगे।
किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए अपने कस्टमर का फीडबैक लेना बहुत ज़रूरी है। आप कस्टमर के फीडबैक से अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकते है। आप अनेक तरह से कस्टमर का फीडबैक ले सकते हैं, जैसे- ऑनलाइन सर्वे, ईमेल, सोशल मीडिया, वेबसाइट एनालाइटिक्स, फ्री-टेक्स्ट फीडबेक आदि।
7. एक बेहतरीन चैरिटेबल बनें
आप अपने बिज़नेस को एक चैरीबल बना सकते है, मतलब आप बिज़नेस करने के साथ समाज सेवा भी कर सकते है। आजकल काफी सारे लोग ऐसी कंपनी के साथ जुड़ना पसंद करते है, जो कंपनी समाज की सेवा करती हो। अगर आप कंपनी के प्रोफिट से समाज की सेवा करते है, तो इससे ग्राहक आपकी कंपनी की ओर आकर्षित होंगे।
आप केवल प्रोफिट कमाने पर अपना ध्यान फोकस न करें, बल्कि अपने कस्टमर और समाज को कुछ वापिस देने के बारे में भी सोचे। आप यह काम करके अपने कंपटीटर से आगे निकल सकते है। आप अपने कस्टमर को स्पेशल डे पर अनेक तरह ऑफर्स और रिवार्ड्स देकर भी अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है।
8. अपनी ग्राहक सेवा को बेहतर बनाए
अगर बिज़नेस में कंपटीशन ज्यादा है, तो हमें अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने कस्टमर को खुश करना होगा। किसी भी बिज़नेस की सफलता के लिए ग्राहक आधार होता है। इसलिए हमें अपने सभी ग्राहकों को खुश रखना बहुत ज़रूरी है। अगर आप सभी मौजुदा ग्राहकों को खुश रखते है, तो ग्राहक आपके प्रोडक और सर्विस से खुश होकर आपके बिज़नेस का प्रचार ज़रूर करेंगे।
अगर आप अपने किसी ग्राहक को प्रोडक्ट साथ-साथ गारंटी या वारंटी और कुछ गिफ्ट देते है, तो वह व्यक्ति आपके प्रोडक्ट के बारे में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बताएगा। इस तरह आपका बिज़नेस कई गुना अधिक तेजी से बढ़ेगा।
आप अपने ग्राहकों को अच्छा कस्टमर सपोर्ट देकर आसानी से अपने बिज़नेस को बुलंदियों पर ले जा सकते है, भले ही आपका प्रोडक्ट प्रतियोगी के प्रोडक्ट के समान क्यो न हों।
9. मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर ज्यादा ध्यान दे
बिज़नेस में कंपटीशन ज्यादा है, तो आपको अच्छी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पर काम करना होगा। आप शायद नही जानते है कि मार्केटिंग की मदद से हम किसी भी तरह के बिज़नेस को उंचाईयों पर ले जा सकते है।

आजकल मार्केट में अनेक तरह की मार्केटिंग रणनीतियां इस्तेमाल हो रही हैं,आपको केवल उन रणनितियों को समझना है। और इसके बाद आपको उन रणनितियों को अपने बिज़नेस के लिए इस्तेमाल करना है।
आप ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से मार्केटिंग रणनीतियों को सीख सकते है। इसके अलावा आप खुद अपना दिमाग लागकर भी कोई रणनीति सोच सकते है, जैसे- किसी स्पेशल दिन पर अपने कस्टमर को कोई स्पैशल ऑफर देना, जो किसी भी कंपनी ने नही दिया हो।
ध्यान दे कि आपको अपने प्रोडक्ट को मार्केट में इस तरह पेश करना है, जिसे समझना और इस्तेमाल करना काफी आसान हो। यह भी एक तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है, जिससे ग्राहक आपके प्रोडक्ट की आकर्षित होंगे।
इसे पढ़ें: Top 20+ वर्तमान में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? (Vartman Mein Sabse Acha Business Konsa Hai)
10. बदलते समय के अनुसार काम करें
आपको दुनिया में बदलाव के साथ खुद को भी बदलना होगा। आप Nokia के बारे में ज़रूर जानते होंगे, जिसके मोबाइल आज बहुत कम देखने को मिलते है।
क्योंकि जब मार्केट में स्मार्टफोन आने लगे तो Nokia ने खुद को नहीं बदला। और इस तरह आज मार्केट में Nokia पीछे रह गया है। इसी तरह हमें भी मार्केट में हो रहे बदलाव के अनुसार बदलना होगा।
हम सब जानते है कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है, अगर हम परिवर्तन के साथ नहीं बदले तो हम अपना अस्तित्व खो देंगे। अभी सभी बिज़नेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ रहे है।
अगर हमने अपने बिज़नेस को ऑनलाइन शिफ्ट नही किया तो हम पीछे रह सकते है। अत: हमें हमेशा बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए।
इसे पढ़ें:- “Top 10 Best Idea” Crorepati Banane Wala Business – अमीर बनने के लिए कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
FAQs: बिजनेस में कंपटीशन हो तो क्या करें?
Q1. बिज़नेस में सफलता कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: किसी भी बिज़नेस में सफलता के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, जैसे-
1.किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए बिज़नेस प्लान बनाए।
2. अपने ग्राहको को अच्छा प्रोडक्ट और अच्छी सर्विस दें।
3. मार्केट में कंपटीशन को समझने की कोशिश करें।
4. बिज़नेस में जोखिम लेने से न डरें।
5. अच्छी मेहनत करें, और सकारात्मक सोचें।
6. एक अच्छी टीम बनाए, और सभी वर्कर्स को खुश रखें।
7. अपने ग्राहको को हमेशा खुश रखने की कोशिश करें।
8. नई-नई मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पर काम करें।
Q2. नया बिज़नेस कैसे शुरू करें?
उत्तर: अगर आप एक नया बिज़नेस या स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते है तो इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।
1. सबसे पहले एक व्यवसाय को चुनें।
2. अब अपने बिज़नेस के लिए एक बिज़नेस प्लान बनाए।
3. बिज़नेस के लिए एक सही जगह का चुनाव करें।
4. बिज़नेस के उपयुक्त बजट का इंतजाम करें।
5. सभी कानूनी लाइसेंस और प्रमिशन प्राप्त करें।
6. अब अपने बिज़नेस को स्थापित करें।
7. बिज़नेस शुरू करने के बाद ग्राहको को जोड़े।
8. नयी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पर काम करें।
Q3. किसी बिज़नेस में आगे कैसे बढ़े?
उत्तर: किसी भी बिज़नेस में आगे बढ़ने के लिए आपको अपने बिज़नेस को समझना होगा, और सही रणनीति पर काम करना होगा। आपको अपने कंपटीटर के बारे में जानना होगा, और अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रोडक्ट और सर्विस देनी होगी। अगर आप रोज़ाना एक्टिव रहकर काम करेंगे, तो आप अपने बिज़नेस को बहुत जल्दी आगे ले जा सकते है। अगर आप अपने बिज़नेस को आगे ले जाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहिए।
Conclusion: बिजनेस में कंपटीशन हो तो क्या करें?
इस आर्टिकल में, मैने बताया कि बिजनेस में कंपटीशन हो तो क्या करें? (How To Beat Your Business Competitor In Hindi) मार्केट में कंपटीशन होना बहुत अच्छी बात है, क्योंकि कंपटीशन से मार्केट में नयी चीज़ें आती है।
और अलग-अलग तरह बिज़नेस मार्केट में आते है। इससे देश का विकास होता है, और युवाओं को रोजगार भी मिलता हैं। इसलिए Competition In Business होना जरूरी भी हैं।
उम्मीद है कि इस Competition In Business Plan आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी, कृपया इस आर्टिकल को अपने ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करें जो जानना चाहते है कि बिजनेस में कंपटीशन हो तो क्या करें? अथवा अपने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ाएं?