Kabhi Na Band Hone Wale Business – कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरू करके लाखों कमाए

आजकल हर कोई हमेशा चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहता है, क्योंकि बिज़नेस शुरू करने के काफी सारे फायदे हैं। अगर आप भी एक ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते है जो कभी ना बंद होने वाले बिजनेस या फिर 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

क्योंकि मैं आपको कुछ ऐसे 365 दिन चलने वाला बिजनेस बताऊंगा, जिससे आप हमेशा पैसे कमाएंगे। आज के समय में बिज़नेस शुरू करना बहुत जरूरी है क्योंकि बिज़नेस से खुद के विकास के साथ-साथ देश का भी विकास होता है।

Kabhi Na Band Hone Wale Business - कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरू करके लाखों कमाए

अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसे है तो आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है। लेकिन समझ नही आ रहा कि कौनसा बिज़नेस शुरू करें। इस आर्टिकल में, मैने 15+ कभी ना बंद होने वाले बिजनेस आइडियाज यानी सदाबहार बिज़नेस आइडिया के बारे में बताया है।

आप हमारे द्वारा बताए गए किसी बिज़नेस को शुरू करके साल के 365 दिन लगातार मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए अब मैं आपको12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाजके बारे में बताता हूँ।

इसे पढ़ें: Business Idea: सिर्फ 6000 में शुरू करें चाय पत्ती का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

Table of Contents

Kabhi Na Band Hone Wale Business – कभी ना बंद होने वाले बिजनेस क्या है?

कभी ना बंद होने वाले बिजनेस या सदाबहार बिजनेस आइडियाज का मतलब ऐसे बिज़नेस आइडियाज से है जिनकी डिमांड बाजार में पूरे साल रहती है और कभी भी कम नही होती है।

हमारे द्वारा बताए गए बिजनेस आइडिया से आपको पूरे साल अच्छी कमाई होगी, बशर्ते आपको मेहनत पूरी करनी होगी।

बिज़नेस को शुरू करने के लिए कुछ ज़रूरी बातें

आप चाहे लेख (12 महीने चलने वाला बिजनेस) में बताए गए बिजनेस या फिर किसी भी अन्य बिजनेस को शुरू करते है तो उससे पहले आपको नीचे दिए गए सभी बिंदुओ पर विचार करना चाहिए।

  • बाजार में ग्राहको की डिमांड जाने।
  • एक अच्छा बिजनेस प्लान तैयार करे।
  • बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त निवेश की व्यवस्था करे।
  • बिजनेस के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार रखे।
  • बिजनेस में होने वाले लाभ और जोखिम दोनो के बारें में जानें।
  • किसी भी बिजनेस के लिए कठीन परिश्रम, समर्पण और लचीलापन होना जरुरी है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस को शुरू करने के फायदे

यदि आप सदाबहार बिजनेस को शुरू करते है तो आपको इस Roj Chalne Wala Business को शुरू करने के कुछ सामान्य फायदे भी है।

  • कभी न बंद होने वाले बिजनेस को कम खर्च में भी शुरू किया जा सकता है।
  • इससे आप संतुलित कमाई कर पाएँगे।
  • Evergreen Business से आप पूरे साल कमाई कर सकते है।
  • इन बिजनेस को आप ग्राहको की डिमांड के अनुसार घटा या बढ़ा सकते है।
  • इससे आप अपना ब्रांड बना सकते है।

इसे पढ़ें: Top 10 Best 50000 में कौन सा बिजनेस करें (50000 Mein Kaun Sa Business Karen) – हर महीने 80,000 कमाए

कभी ना बंद होने वाले बिजनेस आइडियाज की लिस्ट

नीचे हमने 12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडियाज की लिस्ट तैयार की है।

  1. चाय की दुकान
  2. सब्जी बेंचने
  3. नाश्ते की दुकान
  4. कपङे बेंचने का बिजनेस
  5. किराना की दुकान
  6. ब्लोगिंग
  7. फास्ट फूड की दुकान
  8. कोचिंग या ट्यूशन क्लासेज
  9. स्टेशनरी की दुकान
  10. ई-मित्र की दुकान
  11. डेयरी फार्म
  12. मोबाइल फोन रिपेयरिंग
  13. स्कूल
  14. जिम या फिटनेस सेंटर
  15. मेडिकल स्टोर
  16. टिफिन सर्विस सेंटर
  17. मोमबत्ती का बिजनेस
  18. डांस सेंटर
  19. योगा सेंटर
  20. ऑटो चलाना
  21. आचा चक्की का बिज़नेस

Kabhi Na Band Hone Wale Business – कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि आज हम इस लेख में कभी ना बंद होने वाले बिजनेस, उनमें लगने वाले निवेश और कमाई के बारें में जानने वाले है। जो कि निम्न है-

1. सब्जी बेंचने की दुकान – बिजनेस आइडिया

यदि आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन अभी आपके पास इतना अधिक निवेश नही है तो आप सब्जी बेंचने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

यह आपके लिए साल भर पैसा कमाने का शानदार बिजनेस आइडिया हो सकता है चुंकि ताजी सब्जियों की मांग पूरे साल रहती है।

इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बङी दुकान की आवश्यकता नही है। आप इसे किसी छोटी दुकान या फिर ठैले से भी शुरू कर सकते है।

हाइलाइट बिंदु-

  • हालांकि यह एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है किंतु इसमें एक जोखिम भी है। यह जोखिम यह है कि कई बार सब्जियां खराब हो। जिससे आपको नुकसान भी होता है।
  • यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो शुरूआत में आपको सिर्फ एक ठैले या दुकान का किराए के लिए निवेश करना पङता है और कुछ पैसे सब्जियां खरीदनें में खर्च करनें पङते है।

2. नाश्ते की दुकान– बेहतरीन बिजनेस आइडिया

नाश्ते की दुकान का बिजनेस आइडिया कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है। चुंकि आज हर कोई व्यक्ति जो सुबह जल्दी जाता है और घर पर खाना नही खा पाता है वह नाश्ते की दुकान पर नाश्ता करता ही है।

इसलिए आप नाश्ते की दुकान खोल सकते है। जिसमें आप अपने ग्राहको को समोसे, कचौङी, जलेबी, पकवान, पौहा, वङा आदि बनाकर खिला सकते है। इसके अलावा आप शादी और पार्टी के ऑर्डर भी ले सकते है।

यदि आप नाश्ते की दुकान शुरू करके अच्छी कमाई करना चाहते है तो आप सुबह 7 से 11 बजे तक का समय सबसे अच्छा होता है क्योंकि इस समय अधिकतर मजदुर लोग नाश्ते की तलाश करते है।

Highlight Points

  • नाश्ते की दुकान में न के बराबर नुकसान की संभावना है।
  • बहुत ही कम निवेश की आवश्यकता पङती है।
  • सफलता के लिए नाश्ते की गुणवत्ता सबसे महत्वपूर्ण है।

3. कपङे बेंचने का बिजनेस– सदा चलने वाली बिजनेस आइडिया

लगभग सभी लोग अक्सर त्योहारो, शादियो, पार्टियो और अन्य अवसरो पर नए कपङे खरीदने के लिए बाजार जाते ही है और कपङा लोगो की बुनियादी आवश्यकता है। इसी कारण कपड़ों का बिजनेस काफी लोकप्रिय और 365 Din Chalne Wala Business है।

यदि आप अपने घर बैठे या अपने गांव या शहर में को “12 Mahine Chalne Wala Business Kaun Sa Hai” की तलाश कर रहे है तो आप कपङे की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते है।

यदि आप इस ज्यादा चलने वाला बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो इस में आप 15K से 20K रुपये के निवेश से आसानी से शुरू कर सकते है।

Highlight Points

  • इस बिजनेस में आप अपने हिसाब से पैसे इन्वेस्ट कर सकते है ।
  • यदि आप चाहते थोरा अच्छा बिजनेस शुरू करना 3 लाख से 5 लाख निवेश कर सकते है।
  • हर महीने आराम से 30K से 40K रुपये कमा सकते है।

4. किराना की दुकान

दोस्तो चुंकि दैनिक आवश्यकताओ कि मांग हमेशा बनी रहती है इसलिए किराना की दुकान सालभर चलने वाला एक लाभदायक बिज़नेस है। इस Lifetime Profitable Business Ideas को शुरू करके आप 12 महिने पैसे कमा सकते है।

इसलिए आप किराना की दुकान शुरू कर सकते है। जिसमें आप शुरूआत में चीनी, चावल, मसाले, बिस्कीट आदि दैनिक आवश्यकताओ के सामान बेंच सकते है।

ध्यान रखे कि यदि आप बिजनेस में सफल होना चाहते है तो आप उन चीजो को ही बेंचे, जिनकी मांग सबसे अधिक है क्योंकि बिना ग्राहको संतुष्ट किए आप सफल नही हो पाएंगे।

Highlight Point

  • इस बिजनेस को 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये के निवेश से शुरू कर सकते है और हर महिने 10 से 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते है।

इसे भी पढ़िए: Top 20+ वर्तमान में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? (Vartman Mein Sabse Acha Business Konsa Hai)

5. ब्लोगिंग

यदि आपको किसी विषय पर लिखना अच्छा लगता है तो आप ब्लोगिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है।

ब्लोगिंग एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने विचारो, ज्ञान, अनुभव को आसानी से लाखो लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

यह कभी ना बंद होने वाला बिजनेस आइडिया है। ब्लोगिंग करके आप एडसेंस अप्रुवल, ई-बुक, एफ्लिएट मार्केटिंग, स्पोनसरशिप आदि के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Highlight Point

  • यह बिजनेस एक ऑनलाइन बिजनेस है, जिसमे आपको 3000 से 5000 की लगत लग सकती है अथवा आप चाहे तो blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बना सकते है।
  • इस बिजनेस में आप 30 हजार से 1.5 लाख आराम से कमा सकते है।

6. चाय की दुकान

चाय लगभग सभी लोगो को पसंद है क्योंकि चाय केवल ताजा पेय ही नही बल्कि थकान को दूर करने और दिमाग को आराम देनें के लिए भी आवश्यक है। इस कारण चाय की दुकान का बिजनेस कभी ना बंद होने वाला बिजनेस आइडिया है।

लोगो को अच्छी गुणवत्ता वाली चाय पीना काफी पसंद है इसलिए अगर आप अच्छी चाय बनाना जानते है तो आप चाय की दुकान शुरू कर सकते है।

आप चाय की दुकान को बहुत ही कम निवेश से शुरू कर सकते है। चुंकि यह 12 Mahine Chalne Wala Business है इसलिए आप इससे हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।

इसे पढ़ें: New Business Ideas 2024: सिर्फ 3000 Rs से शुरू करे नया भविष्यवादी बिज़नेस और कमाए लाखों रुपये

7. फास्ट फूड की दुकान

फास्ट फूड का बिजनेस Roj Chalne Wala Business में से एक है। आज के समय में फास्ट फूड का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है।

फास्ट फूड के बढ़ रही लोकप्रियता के कारण आप भी फास्ट फूड का बिजनेस शुरू कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपको स्वादिष्ट फास्ट फूड (नूडलस, मोमोज, बर्गर, पिज्जा, मन्चुरिअन आदि) बनाना आना चाहिए।

यदि आपको फास्ट फूड बनाना नही आता है तो आप फास्ट फूड बनाने के लिए कोई कारीगर भी रख सकते है।

8. कोचिंग या ट्यूशन क्लासेज

आज के समय में कोचिंग या ट्यूशन क्लासेज काफी प्रचलन में है इसलिए यदि आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है और आपको बच्चो को पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप कोचिंग या ट्यूशन क्लासेज का बिजनेस शुरू कर सकते है।

चुंकि आज कई सारे लोग ऑनलाइन पढ़ाई करना पसंद करते है इसलिए आप बच्चो को ऑनलाइन भी पढ़ा सकते है या फिर आप फिजिकल कोचिंग क्लासेज भी शुरू कर सकते है।

9. स्टेशनरी की दुकान

शिक्षा से संबधित सभी बिजनेस आइडियाज 12 mahine chalne wala business के अंतर्गत ही आते है। जैसे कि स्टेशनरी की दुकान, ई-मित्र की दुकान, कोचिंग सेंटर या स्कूल आदि।

इसलिए यदि आप हमेशा चलने वाले बिजनेस की तलाश कर रहे है तो आप स्टेशनरी शॉप शुरुकर सकते है। जिसमें आप स्कूल और कॉलेज संबधित आवश्यक सामान जैसे- कॉपी, पेन, पेन्सिल, लिफाफे आदि बेंच सकते है।

आज के समय में कई सारे लोगो और विद्यार्थियो को नई किताबे पढ़ने का शौक होता है, इसलिए आप स्टेशनरी शॉप के साथ पुस्तके भी बेंच सकते है।

यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको मौटे तौर पर 1 से 2 लाख रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।

10. ई-मित्र की दुकान

आज के समय में ई-मित्र की दुकान सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडियाज में से एक है। चुंकि हर कोई व्यक्ति को किसी न किसी काम से ई-मित्र की दुकान पर जाना पङता ही है।  चाहे वह काम परीक्षा फॉर्म या फिर कोई योजना फॉर्म से संबधित हो।

इसलिए यदि आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो आप भी ई-मित्र की दुकान शुरू कर सकते है लेकिन यदि आपको कंप्यूटर चलाना नही आता है तो आप किसी जानकार आदमी को किराए पर भी रख सकते है और पूरे साल कमाई कर सकते है।

11. डेयरीका कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

यदि आपका बजट अच्छा है तो आप डेयरी बिजनेस शुरू कर सकते है। यह बेस्ट बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस में आप दुध, मक्खन, पनीर, घी और दही आदि दुध से बने उत्पादो को बेंच कर कमाई कर सकते है।

चुंकि दुध, पनीर, घी, दही आदि दुध से बने उत्पादो की मांग हमेशा बनी रहती है इसलिए यह कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है। जिससे आप सालभर कमाई कर सकते है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपका बजट अच्छा होना चाहिए। इस बिजनेस के शुरूआत में आपको दुध देने वाले पशुओ में निवेश और उनके देखभाल के लिए आवश्यक बुनियादी ढ़ांचे की आवश्यकता पङती है।

यदि आप डेयरी का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 2 से 3 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। डेयरी का बिजनेस शुरू करके आप हर महीने आसानी से 20 से 30 हजार रुपये का लाभ कमा सकते है।

12. मोबाइल फोन रिपेयरिंग

यदि आपको मोबाइल रिपेरिंग करना आता है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग और एक्सेसरीज का बिजनेस शुरू कर सकते है। यह भी कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है क्योंकि मोबाइल की मांग कभी भी कम नही हो सकती है।

इस बिजनेस में आप मोबाइल फोन को रिपेयर करके और ईयरफोन, ब्लूटूथ ईयरफोन, मोबाइल कवर, सेल्फी स्टीक, मेमोरी या स्पीकर जैसे सामान बेंच सकते है।

आज लगभग सभी लोगो के पास मोबाइल फोन है और हर रोज किसी न किसी का मोबाइल खराब हो जाता है। इसलिए यदि आपको मोबाइल को अच्छे से रिपेयर करना आता है तो यह आपके लिए बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता है।

13. स्कूलका लाभदायक बिज़नेस आईडिया

यदि आपके पास बिजनेस को शुरू करने के लिए अच्छा खासा निवेश है तो आप स्कूल शुरू कर सकते है।

चुंकि आज के समय में हर कोई माता-पिता अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहते है इसलिए यह एक लाभदायक बिजनेस आइडिया है।

आप शुरूआत में छोटे बच्चो के लिए स्कूल शुरू कर सकते है और उसके बाद आप उसे बङा कर सकते है और पूरे साल कमाई कर सकते है।

14. जिम या फिटनेस सेंटर का कभी न बंद होने वाले बिजनेस

जिम या फिटनेस सेंटर एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है। हाल ही में कोविड-19 महामारी के बाद लोगो में स्वास्थ्य के प्रति रुचि काफी बढ़ गयी है इसलिए कई सारे लोग जिम जॉइन कर रहे है।

इसलिए आप भी जिम या फिटनेस सेंटर शुरू कर सकते है। यदि आप छोटे स्तर पर जिम सेंटर शुरू करते है तो आपको 10 से 12 लाख रुपये की आवश्यकता पङती है।

हालांकि सालभर चलने वाले इस बिजनेस में आपको सिर्फ शुरूआत में निवेश करना पङता है। उसके बाद आप इससे पुरे साल कमाई कर सकते है।

Highlight Point

  • 10 से 12 लाख रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।
  • जिम के लिए ऐसी जगह चुने, जहां ग्राहक आसानी से आ सके और जगह आकर्षक होनी चाहिए।

15. मेडिकल स्टोर

मेडिकल स्टोर खोलने का बिजनेस कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है क्योंकि हर दिन किसी न किसी व्यक्ति को स्वास्थय से संबधित समस्या होती ही है और वह मेडिकल स्टोर जाता है।

यदि आपके पास फार्मेसी लाइसेंस है तो आप भी मेडिकल स्टोर शुरू करके पूरे साल अच्छी कमाई कर सकते है।

यदि आपके पास स्वंय का फार्मेसी लाइसेंस नही है तो आप अपने किसी परिचित लाइसेंस पर भी मेडिकल स्टोर शुरू कर सकते है।

Highlight Points

  • मेडिकल स्टोर के लिए फॉर्मेसी लाइसेंस जरुरी है।
  • मेडिकल स्टोर के लिए 1 से 2 लाख रुपये के निवेश की आवश्यकता पङती है।

16. टिफिन सर्विस सेंटर

आज ऐसे कई सारे लोग है, जो अपने घर से दुर रहकर पढ़ाई करते है। जिनमें से कई सारे लोग स्वंय खाना न बनाकर टिफिन सर्विस बुक करवाते है और खाना खाते है।

यदि आप घर जैसा अच्छा खाना उचित दाम में बना सकते है तो आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप इस हमेशा चलने वाला बिजनेस को पूरे साल कर सकते है। इसलिए यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है।

आप इस बिजनेस को 5 से 6 लोगो के साथ मिलकर शुरू कर सकते है। इसमें लगने वाला निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने लोगो का खाना बना रहे है।

इस बिजनेस को शुरू करके प्रत्येक ग्राहक से 2000 से 2500 रुपये प्रति माह ले सकते है और पूरे साल अच्छी कमाई कर सकते है।

इसे पढ़ें: बेहतरीन तरीका आंगनवाड़ी सेंटर घर पे कैसे शुरू करें? (Anganwadi Center Ghar Pe Kaise Shuru Kare)

FAQs –

प्र 1. 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन कौन से है?

उत्तर. ऐसे बिज़नेस आइडिया निम्नलिखित हैं:
सब्जी बेचने का बिजनेस
चाय की दुकान
किराने की दुकान
नाश्ते की दुकान
ई-मित्र की दुकान
आदि 12 महीने चलने वाले बिजनेस है। जिनके बारें में ऊपर लेख में विस्तार से बताया गया है।

प्र 2. सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौनसा है?

उत्तर. मेरे अनुसार सबसे तेज चलने वाला बिजनेस निम्न है-
किराना की दुकान
चाय की दुकान
नाश्ते की दुकान
मेडिकल स्टोर आदि।

प्र 3. कौनसी दुकान खोलनें मे फायदा है?

उत्तर. मेरे अनुसार किराना की दुकान, नाश्ते की दुकान, कपङे की दुकान, चाय की दुकान आदि में काफी ज्यादा फायदा है.

प्र 4. 12 महीने चलने वाला बिजनेस से कितनी कमाई होती है?

उत्तर. आप कभी ना बंद होने वाले बिजनेस को शुरू करके होने वाली कमाई आपके निवेश पर निर्भर करती है लेकिन अमुमन आप 25 से 30 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते है।

Conclusion –

इस आर्टिकल में हमने 15+ कभी ना बंद होने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इनमें से किसी भी बिज़नेस को शुरू करके सालभर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। हालांकि किसी भी बिज़नेस को साल में 365 दिन लगातार चलाने के लिए आपको भी मेहनत करनी होगी।

हमें आशा है कि आपको यह Kabhi Na Band Hone Wale Business आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर हां तो इस लेख को अपने ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करें जो हमेशा चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है।

इसे पढ़ें: Export Import Business Kaise Kare 2024 – इंपोर्ट-एक्सपोर्ट व्यापार की शुरुआत कैसे करें? जानिए

Leave a Comment