Partnership Business In India – कई लोग बिजनेस में पार्टनर की आवश्यकता नहीं होने पर भी पार्टनर बना लेते है। इस स्थिति में उन्हे बाद में बिज़नेस में नुकसान उठाना पड़ता है। अब सवाल यही आता है कि कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए? ()आज हम इस लेख में इसी प्रश्न का जवाब जानने वाले है।

यदि आप सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस पार्टनरशिप में शुरू करना चाहते है तो आपको Kaun Kaun Se Business Partnership Nahi Karna Chahiye और पार्टनरशिप बिजनेस क्या होता हैं जानना चाहिए।
यहाँ पर हमने आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस आईडिया बताये हैं, जिसे शुरू करके बहुत सारें पैसे कमा सकते हैं, लेकिन अगर आप यह बिजनेस पार्टनर करना चाहते है तो कई बातों को ध्यान में रखना होगा। जैसे की पार्टनरशिप सफल बनाने का मूल मंत्र और पार्टनरशिप में बिजनेस कैसे किया जाता हैं।
तो चलिए बिना देरी किये जानते हैं, पार्टनरशिप बिजनेस क्या है, पार्टनरशिप में बिजनेस करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए? अथवा कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए? इत्यादि सवालों के जवाब भी जानने वाले हैं।
इसे पढ़ें: Top 20+ वर्तमान में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? (Vartman Mein Sabse Acha Business Konsa Hai)
पार्टनरशिप बिजनेस क्या है – Partnership Business Kya Hai
दोस्तों अगर आप कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए? 2024 में जानना चाहते हैं तो इस से पहले आपको partnership business definition और पार्टनर में बिजनेस करने के लिए किन बातों पर ध्यान रखनी चाहिए जानना जरूरी हैं।
आज के समय में पार्टनरशिप में बिजनेस करना काफी सामान्य बात हो गई है। आप बिजनेस के सारे काम अकेले नहीं कर सकते हैं और न ही अकेले इतना निवेश कर पाएंगे, इसलिए आपको बिजनेस में पार्टनर की आवश्यकता होती है। पार्टनर बिजनेस को सफल बनाने के लिए कौशल और संसाधनो का योगदान देता है।
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने और उसका संचालन करने के लिए समझौते की आवश्यकता होती है। इस समझौते में भाग लेने वाले लोग पार्टनर कहलाते है। इस प्रकार की फर्म को साझेदारी फर्म कहा जाता है।
इस तरह के फर्म में अधिकतम 20 पार्टनर हो सकते है। हालांकि भारत साझेदारी अधिनियम 1932 में अधिकतम पार्टनर की संख्या निश्चित नही की गयी है लेकिन भारत कंपनी अधिनियम के तहत पार्टनरशिप में अधिकतम 20 पार्टनर हो सकते है। इससे अधिक पार्टनर होने पर व्यवसाय को अवैध माना जाता है।
इसे पढ़ें: बेहतरीन तरीका आंगनवाड़ी सेंटर घर पे कैसे शुरू करें? (Anganwadi Center Ghar Pe Kaise Shuru Kare)
पार्टनरशिप सफल बनाने का मूल मंत्र
- अपनी कंपनी की कोर वैल्यू का ध्यान रखें
- पार्टनर के साथ अपने विचार शेयर करें
- बिजनेस में कम से कम पार्टनर होने चाहिए
- पार्टनर और आपके बीच में वैचारिक समानता होनी चाहिए
- आपकी समय समय पर मीटिंग होनी चाहिए
- अपने रिश्तेदारो या मित्रो को पार्टनर बनाने से बचे
कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए? – Kaun Kaun Se Business Partnership Nahi Karna Chahiye
आज के समय में पार्टनरशिप बिजनेस आम बात है लेकिन इसके लिए सही पार्टनर चुनना बेहद जरुरी है। हालांकि एक सही पार्टनर मिलना काफी मुश्किल है। वैसे बिजनेस की सफलता के लिए बिजनेस पार्टनरशिप महत्वपूर्ण है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है।
पार्टनर अपने काम से बचने का प्रयास करता है। एक पार्टनर सोचता है कि यह काम उसका दुसरा पार्टनर कर ले।अगर कोई पार्टनर 1 या 2 घंटे ज्यादा काम करता है तो वह पैसे में भी बेईमानी करने लगता है। पार्टनरशिप बिजनेस में वैचारिक तालमेल का अभाव होता है। अगर कोई एक पार्टनर आर्थिक रुप से मजबूत है तो वह दुसरे पार्टनर को दबाने का प्रयास करता है।
इसलिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यह पता करें कि क्या आपको पार्टनर की आवश्यकता है या नही? अगर आप किसी बिजनेस को अकेले संभाल सकते है तो यह सबसे अच्छा रहेगा। वही अगर आपको पार्टनर की आवश्यकता है तो कम से कम लोगो को पार्टनर बनाए।
तो चलिए अब हम जानते है कि आपको कौन-कौनसे बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए? (Kaun Kaun Se Business Partnership Nahi Karna Chahiye)
इसे भी पढ़िए: Top 10 Best 50000 में कौन सा बिजनेस करें (50000 Mein Kaun Sa Business Karen) – हर महीने 80,000 कमाए
#1. डिस्पोजेबल प्लेट-कप का बिजनेस
भारत सरकार द्वारा पॉलिथीन और प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाने के बाद डिस्पोजेबल प्लेट-कप की डिमांड काफी बढ़ गई है। होटलों, ढाबों और पार्टियों में बड़ी पैमाने पर डिस्पोजेबल प्लेट कप का इस्तेमाल हो रहा है। Sabse Acha Business को शुरू करने के लिए मुख्य रुप से डिस्पोज़ेबल प्लेट-कप बनाने की मशीन और कागज की आवश्यकता होती है।
डिस्पोज़ेबल प्लेट-कप बनाने की मशीन की कीमत 50,000 रु. से शुरू होती है। इसके बाद आप प्लेट और कप बनाने के लिए स्थानीय स्क्रैप की दुकान से सस्ते दाम में कागज खरीद सकते है। इसके बाद आप डिस्पोज़ेबल प्लेट-कप बनाना शुरू कर सकते है। अच्छी बात यह है कि इस 12 महीने चलने वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार लोन भी देती है।
#2. आचार मेकिंग बिजनेस
भारत के कई सारे घरो में आचार बनाया जाता है। आचार से खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है, इसलिए भारत के सभी घरो में भोजन के साथ आचार को बड़े चाव से खाया जाता है। बाजार में आचार की डिमांड भी बनी रहती है, इसलिए आप आचार बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते है।
आचार का बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ एक कमरा चाहिए जहां पर आप आचार बना और पैक कर सकते है। ध्यान रखे कि आपकी जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए और आप जहां पर आचार बना रहे है, वहां पर आचार सुखाने के लिए बालकनी या खुली छत होनी चाहिए।
इसके अलावा आप को सिर्फ आचार बनाने का सामान खरीदने की आवश्यकता होती है। आप सीजन के अनुसार अलग अलग आचार बना सकते है। हालांकि मार्केट में आम, लाल मिर्च, कटहल, लहसुन, आवंला और मिक्सड आचार की मांग काफी रहती है।
इस तरह आप सबसे ज्यादा पैसे देने वाला बिजनेस को मात्र 10,000 रु. में शुरू कर सकते है। अगर आपके आचार की मांग अच्छी है तो आप इस निवेश से 20 से 25 हजार रुपये कमा सकते है।
#3. मसालों का बिजनेस
भारतीय लोग मसालेदार खाने के शौकिन होते है। भारत में बिना मसालो के खाना बनाना असंभव सा है। इसी कारण भारत में मसालो की मांग पूरे साल बनी रहती है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप मसालो का बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते है।
इस घर से चलने वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए मुख्य रुप से कच्चे मसाले और मसाले पीसने की मशीन की आवश्यकता होती है। अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आप मिक्सर ग्राइंडर से मसाले पीस सकते है।
वहीं अगर आप इस कम लागत में ज्यादा मुनाफा बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करते है तो आपको बड़ी मशीन खरीदनी पड़ेगी। आप इस बिजनेस को शुरू करके 20 से 40 फीसदी मार्जिन प्राप्त कर सकते है।
#4. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
भारत के लगभग सभी घरों में अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। कई सारे लोग इसका इस्तेमाल पूजा पाठ में भी करते है। आजकल मच्छर और कीट-पतंगो को भगाने के लिए भी अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण भारतीय मार्केट में अगरबत्ती की डिमांड काफी अधिक है।
आप इस बिजनेस को मात्र 20 हजार के निवेश से शुरू कर सकते है। अगर आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस 40 हजार तक होगी इनकम कर सकतें हैं। इसके लिए आपको कच्ची अगरबत्ती, डीईपी ऑयल और पैकिंग मेटेरियल की आवश्यकता होती है।
हालांकि इसमें लाभ कम होता है। वहीं अगर आप खुद अगरबत्ती को बनाकर बाजार में बेचते है तो आप अच्छा लाभ कमा सकते है। इसके लिए आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन, मिक्सर मशीन और आवश्यक कच्चे माल की आवश्यकता होती है।
#5. मोमबत्ती का बिजनेस
आज के समय में बर्थडे पार्टी हो या कैंडल लाइट डिनर हो उसमे मोमबत्ती का उपयोग काफी होता है। इसके अलावा कई सारे लोग मोमबत्तियो का उपयोग घर सजाने के लिए करते है। क्रिसमस जैसे त्योहार के समय मोमबत्ती की डिमांड और अधिक बढ़ जाती है।
अत: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप इस बिजनेस को मात्र 20,000 रु. के निवेश से शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको candle making machine खरीद कर अपने बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
#6. टिफिन सर्विस का बिजनेस
अगर आपको खाना बनाना और खिलाना अच्छा लगता है तो आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते है। आज के समय में कई सारे लोग पढ़ाई या जॉब या किसी अन्य कारण से अपने घर से दूर रहते है। ऐसे में आप उन लोगो उचित दाम में घर जैसा खाना बनाकर डिलीवर कर सकते है।
यदि आप टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे करें जानना चाहते है तो हम आपको बता दूँ की आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते है। अगर आपके आस पास कोई ऑफिस या कंपनी है तो आप उनके कर्मचारियो को अपना ग्राहक बना सकते है।
आप इस Sabse Jyada Paise Kamane Wala Business को शुरू करके हर महीने 20 से 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।
#7. वेडिंग प्लानर का बिज़नेस
किसी भी व्यक्ति के लिए शादी एक महत्वपूर्ण पल होता है। हर कोई इस पल को यादगार बनाना चाहता है। आजकल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए वेडिंग प्लानर से शादी की प्लानिंग करवाना काफी पसंद किया जा रहा है। वैडिंग प्लानर का काम शादी की पूरी प्लानिंग करनी होती है।
अर्थात शादी की कौन सी रस्म कब और कैसे होनी चाहिए, उसकी सजावट, दुल्हन की एंट्री कैसे होगी इत्यादि कार्य वेडिंग प्लानर करता है। हालांकि इस सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छे खासे पैसो की आवश्यकता होगी, लेकिन अगर आप एक से दो शादी भी करवाते है तो आप लाखो रुपये कमा सकते है।
#8. हैंडक्राफ्ट सेलर
आजकल बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण सभी सामान मशीनों से बनाए जा रहे है लेकिन आज भी कई सारे लोग हाथ से बनाए हुए सामान खरीदना पसंद करते है। हाथ से बने हुए बर्तनों से हमारी संस्कृति के बारे में पता चलता है। हाथ से बने सामान की मांग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी ज्यादा है।
इसलिए अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो आप हैंडक्राफ्ट सेलर का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको हाथ से सामान बनाने वाले लोगो से संपर्क करना होगा। आप ऐसे लोगो से हाथ से बने सामान खरीदकर अच्छे दाम में बेंच सकते है। इसके अलावा आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर भी हैडक्राफ्ट प्रोडक्ट्स को बेच सकते है।
सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक निवेश की आवश्यकता नही है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेनी होती है जहां पर आप हाथ से बने सामान को बेच सकते है।
इसके अलावा आपको हाथ से बने सामान को खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। हाथ से बने सामान की मांग विदेशो में भी है, इसलिए यह एक अच्छा बिज़नेस आइडिया है।
#9. कंसल्टेंसी का बिजनेस
आज के समय में कंसल्टेंसी का बिजनेस काफी पॉपुलर हो रहा है। अगर आप किसी विशेष क्षैत्र में जानकारी रखते है तो आप उस क्षैत्र के बारे में लोगो को सलाह देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसकी अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ भी निवेश करने की आवश्यकता नही होती है।
आप बिना किसी इनवेस्टमेंट में महीने के लाखो रुपये कमा सकते है। आप अपने घर पर ही अपना ऑफिस शुरू कर सकते है जहां पर लोग आपसे सलाह लेने के लिए आएंगे।
अगर आप इस Sabse Jyada Paise Kamane Wala Business को शुरू करते है और आपके पास दिन में एक ग्राहक आता है, तब भी आप दिन के हजारो रुपये कमा सकते है।
#10. ट्रेवल एजेंसी
आज के समय लगभग सभी को घूमना-फिरना पसंद होता है। लोगो को नई जगहो पर घुमाने के लिए ट्रेवल एजेंसी का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
जब कोई व्यक्ति घूमने के बारे में विचार बनाता है तो उसके मन में कई सवाल आते है। जैसे घूमने कहां जाए?, कैसे जाएं?, कहां रहेंगे? इत्यादि। ट्रेवल एजेंसी ऐसे लोगो के जाने से लेकर वापस लौटने तक का सारा इंतजाम करती है।
आज के समय ट्रेवल एजेंसी की डिमांड भी काफी बढ़ी है, इसलिए आप ट्रेवल एजेंसी खोलकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है। हालांकि इस सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस में अच्छी कमाई है लेकिन इसमें रिस्क भी रहता है। बाढ़, तुफान इत्यादि प्राकृतिक आपदाओ या महामारी के कारण आपके बिजनेस में मंदी आ सकती है।
FAQs: कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए?
प्र. कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए?
उ. अगर आप किसी बिजनेस के बिना पार्टनर के करना चाहते है तो आप मसालो का, अगरबत्ती बनाने का, मोमबत्ती बनाने का, टिफिन सर्विस सेंटर का, डिस्पोजेबल प्लेट कप बनाने का बिजनेस इत्यादि शुरू कर सकते है।
प्र. बिजनेस में पार्टनरशिप का होना क्यो जरुरी है?
उ. किसी भी बड़े बिजनेस को शुरू करने के लिए पार्टनरशिप महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आप बिजनेस का सारा काम अकेले नहीं संभाल सकते है और न ही आप इतने पैसो का इंतजाम अकेले कर पाएंगे। इसके अलावा बिजनेस में पार्टनर होने से बिजनेस करना आसान हो जाता है।
प्र. पार्टनरशिप को हिंदी में क्या बोलते है?
उ. पार्टनरशिप को हिंदी में साझेदारी बोलते है।
प्र. पार्टनरशिप बिजनेस में कितने आदमी काम कर सकते है?
उ. हालांकि भारत साझेदारी अधिनियम 1932 में अधिकतम पार्टनर की संख्या निश्चित नही की गयी है लेकिन भारत कंपनी अधिनियम के तहत पार्टनरशिप में अधिकतम 20 पार्टनर हो सकते है। इससे अधिक पार्टनर होने पर व्यवसाय को अवैध माना जाता है।
Conclusion: कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए?
बिजनेस में पार्टनरशिप काफी सोच समझकर करनी चाहिए। पार्टनर की वजह से आपका बिजनेस सफलता को पा सकता है, तो वहीं एक स्थिति ऐसी भी आती है जहां पार्टनर की बेइमानी से आपका पूरा बिजनेस धराशायी हो जाता है। अत: जहां तक संभव हो अकेले ही बिजनेस करे।
ऐसा हो सकता है, कि आपको बिज़नेस में सफलता देरी से मिले, लेकिन इसमें आपको अपने बिजनेस की चिंता नही करनी पड़ती है। इसके बावजुद अगर आपको बिजनेस के लिए पार्टनर की आवश्यकता पड़ती है तो आप कम से कम पार्टनर बनाने की कोशिश करे।
तो दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए? (Kaun Kaun Se Business Partnership Nahi Karna Chahiye) की सम्पूर्ण जानकारी जाने हैं।
अगर आपको हमरा Kaun Kaun Se Business Partnership Nahi Karna Chahiye जानकारी पसंद आया हैं तो अपने उन दोस्तों के शेयर करने पार्टनर में बिजनेस करना चाहते है।
इसे पढ़ें: Top 20+ कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरू करके लाखों कमाए – Kabhi Na Band Hone Wale Business 2024