आज के समय में आपका आत्मनिर्भर होना बेहद जरुरी है। ताकि आपको किसी के भरोसे नहीं रहना पड़े और न ही किसी के सामने दबना पड़े। इसलिए चाहे छोटा ही सही लेकिन अपना खुद का एक बिजनेस होना चाहिए। इसलिए, आज आपको मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करें (Manihari Ki Dukan Kaise Karen) बताने वाले हैं।
अगर आप भी आत्मनिर्भर बनने के लिए कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। आज मैं आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप बहुत ही कम निवेश में शुरू करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।

यह बिजनेस आइडिया है मनिहारी की दुकान का । इसे कॉस्मेटिक सामान की शॉप भी कहा जाता है। वैसे तो आप सभी मनिहारी शॉप बिजनेस के बारे में जानते ही होगें लेकिन अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि आज मैं आपको मनिहारी का बिजनेस कैसे करें से संबधित सारी जानकारी के बारे बताने वाला हूं, जैसे कि मनिहारी शॉप बिजनेस प्लान, लागत, कमाई इत्यादि। अत: इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ताकि मनिहारी की दुकान से संबधित कोई भी जानकारी आपसे मिस हो।
मनिहारी की दुकान क्या है?
कॉस्मेटिक का व्यवसाय कैसे शुरू करें? यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि मनिहारी की दुकान क्या होती है? यह एक ऐसी दुकान होती है जिसमें श्रृंगार के लिए उपयोग में आने वाला सारा सामान बेचा जाता हैं।
जैसे कि बिंदी, चूड़ा, चूड़िया, सिंदूर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फेसपैक, हेयरपैक, स्पा ट्रीटमेंट, फेशियल ट्रीटमेंट, हेयर क्लिप, क्रीम, पाउंडर, काजल, ब्रा, ब्लाउज आदि। मनिहारी की दुकान को सुहाग भंडार, कॉस्मेटिक शॉप, जनरल स्टोर आदि के नाम से भी जाना जाता है।
आज के समय में मनिहारी की दुकान शुरू करना काफी फायदेमंद है। इसे आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू करके अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है। हम बता दे कि आप मनिहारी की दुकान से 40% से 60% तक मार्जिन प्राप्त कर सकते है।
मनिहारी की दुकान या कॉस्मेटिक शॉब की डिटेल्स
बिजनेस आइडिया | मनिहारी की दुकान |
कौन कौन कर सकता है | महिला और पुरुष |
लागत | रिटेल दुकान शुरू करने के लिए 20-50 हजार हॉलसेल दुकान शुरू करने के लिए 2-5 लाख |
मुनाफा | 40% से 60% |
कितना समय देना होगा | रोजाना 9 से 10 घंटे |
Manihari Ki Dukan Kaise Karen – मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करें?
पहले के समय में महिलाएं कुछ विशेष अवसरों पर ही सजती थी लेकिन आज के समय में छोटे से छोटे काम के लिए सजती संवरती रहती है। चाहे कोई बर्थडे पार्टी हो या शादी हो या कोई फंक्शन हो, उसमें महिलाएं बिना मेकअप किए घर से बाहर निकलती ही नहीं है। यहां तक की ऑफिस, स्कूल या कॉलेज जाने के लिए मेकअप करती है। हालांकि इस मामले में लड़के भी किसी से कम नहीं है।
ऐसे में मनिहारी की दुकान शुरू करना काफी फायदेमंद फैसला हो सकता है क्योंकि यह बिजनेस शृंगार से संबधित होता है। मनिहारी की दुकान में मेकअप के साथ साथ शृंगार के लिए आवश्यक सभी सामान उपलब्ध होता है।
अगर आप कॉस्मेटिक व्यवसाय कैसे शुरू करें सोच रहे है, तो आप मनिहारी की दुकान में शृंगार के सामान के साथ साथ दैनिक आवश्यकता के अन्य सामान भी रख सकते है। इससे आपकी कमाई दुगुनी हो जाएगी। तो चलिए अब हम स्टेप बाई स्टेप जानते है कि मैं सौंदर्य उत्पादों का व्यवसाय कैसे शुरू करूँ?–
1. बिजनेस प्लान तैयार करें
किसी भी बिजनेस के लिए बिजनेस प्लान काफी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए सबसे पहले मनिहारी की दुकान के लिए मनिहारी शॉप बिजनेस प्लान तैयार करें।
इसके लिए आपको कॉस्मेटिक शॉप के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी। आपको इस लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस की बारिकियों को समझना होगा। बिजनेस प्लान में आपको बिजनेस में आने वाली चुनौतियों पर विचार करना होगा।
2. अन्य कॉस्मेटिक शॉप से जानकारी प्राप्त करें
अगर आप इस बिजनेस में सफल होना चाहते है, तो आपको कॉस्मेटिक शॉप और उसके उत्पाद के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आप किसी अन्य कॉस्मेटिक शॉप यानि कि मनिहारी की दुकान से जानाकरी प्राप्त कर सकते है।
आपको यह पता करना होगा कि किसी विशेष एरिया में मौजुद मनिहारी की दुकान में किस प्रकार के उत्पाद अधिक बिक रहे है। उसके बाद आप अपनी योजना तैयार करें। इसके लिए दो से चार महिने भी लगा सकते है। इससे आपको मार्केटिंग करने का तरीका भी पता चल जाएगा।
2. दुकान के लिए जगह का चुनाव करें
मनिहारी की दुकान के लिए सही स्थान पर दुकान का चयन करना महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सोच समझकर और विचार करने के बाद ही दुकान के लिए जगह का चुनाव करें।मनिहारी की दुकान के लिए जगह का चुनाव अपने स्थानीय बाजार में कर सकते है।
अगर बाजार में जगह नहीं मिल रही है तो आप ऐसी लोकेशन की तलाश करें जहां पर पैदल आने जाने वाले लोगो की भीड़ रहती हो। हालांकि ऐसे एरिया में दुकान किराए पर लेना काफी महंगा पड़ेगा लेकिन मनिहारी की दुकान की सफलता के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह जरुरी है।
आप दुकान के लिए जगह का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखे कि उस जगह पर बहुत सारे लोग आते जाते हो और इसके अलावा बिजली, पानी और परिवहन सुविधाएं भी मौजुद है। ध्यान रखे कि अगर आप दुकान किराए पर ले रहे है तो उसका रेंट एग्रीमेंट अवश्य बनाए क्योंकि लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन करवाते समय और बैंक अकाउंट बनाते समय पते के रुप में इसकी जरुरत पड़ती है।
3. फर्नीचर और उपकरण खरीदें
वैसे तो मनिहारी की दुकान में ग्राहक लंबे समय तक नहीं बैठते है। इस वजह से आपको दुकान में ग्राहकों के लिए टेबल या कुर्सी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन मनिहारी दुकान के लिए आपको कुछ उपकरण और फर्नीचर की आवश्यकता पड़ती है।
जैसे कि प्रोडक्ट को रखने के लिए कांच वाली अलमारिया, सर्वाधिक बिकने वाले प्रोडक्ट दिखाने के लिए शो केस टेबल, बिलिंग मशीन और कंप्यूटर के लिए बिलिंग डेस्क, आप चाहे तो बड़ी बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजन आदि।
फर्नीचर और उपकरणों को दुकान में सजाते समय इस बात का ध्यान रखे कि ग्राहक को किसी भी प्रोडक्ट तक पहुंचने के लिए कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ध्यान रखे कि यह सिर्फ उनके लिए जिनके पास अच्छा खासा बजट है।
वहीं अगर आपके पास इतना अधिक बजट नहीं है तो आपको इन पर पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। आप एक सामान्य टेबल जहां पर सबसे अधिक बिकने वाले प्रोडक्ट रख सके तथा प्रोडक्ट रखने के लिए साधारण अलमारियों के साथ मनिहारी की दुकान शुरू कर सकते है।
4. आवश्यक लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन
एक बिजनेस को शुरू करने के लिए कई सारे लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है। इसी तरह, आपको मनिहारी की दुकान शुरू करने के लिए भी कई सारे लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है और कुछ कानूनी प्रक्रिया करनी होती है।
हालांकि अगर आप छोटे स्तर से मनिहारी की दुकान शुरू करने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर आप बड़े स्तर से मनिहारी की दुकान शुरू करते है तब आपको कुछ लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ती है। इसे आप निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते है-
- सबसे पहले अपनी दुकान नाम सोचे और उसके बाद कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) से अनुमति प्राप्त करें।
- अगर आप कोई कंपनी शुरू करना चाह रहे है तो अपनी कंपनी को रजिस्टर करवाए।
- बड़े स्तर पर मनिहारी की दुकान शुरू करने के लिए बैंक अकाउंट बनाना पड़ता है। इसके लिए आपको चालू खाते की जरुरत होगी।
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाएं।
- दुकान शुरू करने के लिए नगर निगम से लाइसेंस प्राप्त करें।
- राज्य के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से लाइसेंस प्राप्त करें।
5. सप्लायर से संपर्क करें
अब आपका अगला कदम सप्लायर ढूंढ़ना होगा। अगर आपने पहले किसी मनिहारी (कॉस्मेटिक) शॉप पर काम किया है, तो आपके पास उस एरिया में ब्यूटी एवं कॉस्मेटिक प्रोडक्ट सप्लाई करने वाले के नंबर जरुर होगा। आप उससे संपर्क करे प्रोडक्ट मंगवा सकते है।
अगर आपके पास किसी सप्लायर के मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप अपने आसपास की मनिहारी की दुकान से जानकारी प्राप्त कर सकते है। जानकारी प्राप्त करे कि उन्हे माल की सप्लाई कौन करता है और कौन सप्लायर है?
सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप अपने एरिया के अनुसार सप्लायर को चुन सकते है। अगर आप चाहे तो आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने एरिया के सप्लायर का कांटेक्ट डिटेल्स प्राप्त कर सकते है और उनसे प्रोडक्ट मंगवा सकते है।
इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप ऑनलाइन तरीके से भी सप्लायर ढूंढ़ सकते है और उनसे कोटेशन मांग सकते है। लेकिन मेरी राय यही है कि सबसे पहले अपने एरिया के सप्लायर को ही प्राथमिकता प्रदान करें।
इसे पढ़ें: 5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस आईडिया हर महीने होगी बंपर कमाई जानिए कैसे
6. प्रोडक्ट की गुणवत्ता और कलेक्शन पर ध्यान दें
अगर आप मनिहारी की दुकान शुरू कर रहे है तो अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखे। अगर आप अपनी दुकान में अपने ग्राहको की डिमांड के अनुसार प्रोडक्ट रखते है, तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी दुकान पर आएंगे।
यहां पर आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ साथ अपने कलेक्शन पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आपका कलेक्शन काफी अच्छा है, तो आपकी दुकान पर आया हुआ ग्राहक कुछ न कुछ लेकर ही जाएगा। अत: अपने ग्राहक की डिमांड को प्राथमिकता दें।
7. मनिहारी की दुकान के लिए निवेश की व्यवस्था करें
हालांकि इस लेख (मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करें) में निवेश के बारे में सबसे नीचे बताया गया है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यह टॉपिक कम महत्वपूर्ण है। किसी भी बिजनेस के लिए निवेश सबसे महत्वपूर्ण होता है। वैसे हम आपको बता दे कि मनिहारी की दुकान शुरू करने के लिए लगने वाला निवेश आपकी दुकान के साइज पर निर्भर करता है।
अगर आप छोटे स्तर पर मनिहारी की दुकान शुरू करना चाहते है, तो उसके लिए आप लोकल बस्ती में दुकान किराए पर ले सकते है। इसके लिए आपको 2,000 से 3,000 रुपये किराया देना होगा। इसके बाद लगभग 10,000 रुपये माल खरीदने में खर्च हो जाएंगे। आप माल पर इससे अधिक पैसे भी निवेश कर सकते है। कुल मिलाकर इसके लिए आपको 20 से 30 हजार रुपये के निवेश की आवश्यकता पड़ेगी।
वही अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते है, तो उसके लिए आपको 1 लाख से 5 लाख रुपये तक निवेश करना होगा। इतने पैसो से आप आसानी से एक अच्छा और बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते है। इसमें आपकी दुकान का किराया, फर्नीचर, डेकोरेशन आदि का खर्च शामिल है।
अगर आप किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में दुकान किराए पर लेते है, तो उसके लिए आपको 50 हजार से 60 हजार रुपये जमा कराने पड़ सकते है। हालांकि जब आप दुकान खाली करेंगे तब आपको यह सारा पैसा वापस मिल जाएगा। इसलिए दुकान मालिक के साथ लिखा पढ़ी करने के बाद ही दुकान किराए पर लें।
अगर आप बड़े पैमाने पर मनिहारी की दुकान शुरू करते है, तो उसके लिए आपको कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर, डेकोरेशन, प्रमोशन आदि के लिए लगभग 1 से 2 लाख रुपये निवेश करने होगे। इसके अलावा आपको 1 से 2 कर्मचारियों की भी आवश्यकता होगी। उसके लिए आपको प्रति स्टाफ 8-10 हजार रुपये की सैलरी देनी होगी।
8. मार्केटिंग करें
किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए मार्केटिंग करना काफी महत्वपूर्ण होता है। आपकी दुकान में प्रोडक्ट कम हो सकते है लेकिन आपकी मार्केटिंग अच्छी होनी चाहिए। आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपना सकते है।
- आप अपनी दुकान के नाम का विजिटिंग कार्ड और ब्राऊचर छपवाएं और उन्हे अपने ग्राहकों को बांटे।
- अगर आप चाहे, तो आप अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बना सकते है। इससे आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी सेल कर सकते है।
- नए ग्राहको को आकर्षित करने के लिए समय समय पर डिस्काउंट और ऑफर्स देते रहे।
- आप अपनी दुकान के लिए होर्डिंग, पोस्टर और फ्लेक्स आदि बनवा सकते हैं।
- इसके अलावा आप अपनी दुकान के प्रमोशन के लिए सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram आदि।
- इसके अलावा आप बिजनेस का प्रमोशन करने के लिए E-mail Marketing भी कर सकते है।
मनिहारी की दुकान से कमाई कितनी होगी
आपको मनिहारी की दुकान से कितनी कमाई होगी? यह कह पाना काफी कठिन है लेकिन तय है कि आपकी बिक्री जितनी अधिक होगी उसकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार आप मनिहारी की दुकान से 30% से 40% तक मार्जिन प्राप्त कर सकते है।
हालांकि आजकल कई सारे दुकानदार ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में प्रोडक्ट को काफी ऊंचे दामों में बेचते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि वह ग्राहक कभी भी वापस लौटकर नहीं आता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखे कि लाभ भले ही कम हो लेकिन ग्राहकों को प्रोडक्ट उचित दाम में बेचना चाहिए।
अगर आप ऐसा करते है, तो प्रोडक्ट बेचने पर लाभ भले ही तुलनात्मक रुप से कम हो लेकिन वह ग्राहक बार बार आपकी दुकान पर आता है। इसके अलावा वह अपने साथ कुछ अन्य ग्राहकों को भी लेकर आता है। इससे आपकी कमाई काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
मनिहारी की दुकान शुरू करने से पहले इन बातों रखे ख्याल
अगर आप मनिहारी की दुकान शुरू करने की सोच रहे है, तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा:
- अगर आप इस बिजनेस में सफल होना चाहते है, तो उसके लिए ग्राहकों के साथ अच्छे पेश आएं। अगर आप उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते है, तो वह ग्राहक कभी भी आपकी दुकान पर वापस नहीं आएगा। इसलिए सभी ग्राहकों से अच्छे से व्यवहार करें।
- अपनी दुकान की प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें। अगर कोई प्रोडक्ट एक्सपायर हो चुका है, तो उसे दुकान में न रखें।
- दुकान का वातावरण सही रखे जिससे कि महिलाओं को आने में संकोच ना आए।
- ग्राहकों को खुश करने के लिए समय समय पर डिस्काउंट और ऑफर देते रहे।
- मेशा ग्राहकों की पसंद और उनकी डिमांड को प्राथमिकता दे।
इसे पढ़ें: Masala Business Ideas In Hindi 2024 – मसालों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे? – पुरी जानकारी
FAQs – मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करें
प्र. महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
उ.वैसे महिलाओं द्वारा शुरू करने के लिए कई सारे बिजनेस है लेकिन उनमें से मुझे सबसे बेस्ट मनिहारी की दुकान लगी है। इसका कारण यह है कि महिला मनिहारी की दुकान को घर पर शुरू कर सकती है और उसके लिए ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
प्र. कॉस्मेटिक की दुकान खोलने में कितना खर्चा आएगा?
उ.कॉस्मेटिक की दुकान शुरू करने के लिए लागत पूर्णत: आप पर निर्भर करती है। छोटे स्तर पर मनिहारी की दुकान शुरू करने के लिए आपको 20 से 40 हजार रुपये और बड़े स्तर पर मनिहारी की दुकान शुरू करने के लिए 2 लाख से 5 लाख रुपये का खर्चा आएगा।
प्र. मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करें?
उ. आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके मनिहारी की दुकान शुरू कर सकते है-
· निवेश की व्यवस्था करें
· मार्केट का विश्लेषण करें
· बिजनेस प्लान बनाएं
· दुकान के लिए जगह का चुनाव करें
· आवश्यक फर्नीचर व उपकरण खरीदें
· लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें
· सप्लायर ढूंढ़े
· मार्केटिंग करें
प्र. मनिहारी की छोटी सी दुकान खोलने कितना खर्च आता है?
उ. अगर आप घर में छोटी सी मनिहारी की दुकान शुरू करना चाहते है, तो उसमें लगभग 20 से 40 हजार रुपये तक का खर्चा आता है।
Conclusion – मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करें
तो, दोस्तो आज हमने इस लेख में जाना कि मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करें अथवा भारत में कॉस्मेटिक व्यवसाय कैसे शुरू करें? हालांकि मनिहारी की दुकान महिलाओं और पुरुषों दोनो के लिए फायदेमंद बिजनेस है लेकिन मेरे हिसाब से यह महिलाओं के लिए ज्यादा लाभकारी हैं।
मैं उम्मीद करता हूं कि अब तक इस आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी आपको समझ में आयी होगी। अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद सच में मनिहारी की दुकान शुरू करने के लिए इच्छुक है, तो मेरी राय है कि अगर आपका बजट अच्छा खासा है, तो मनिहारी की दुकान को बड़े स्तर पर शुरू करें।
अंत में, अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताए और आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूलें।
इसे पढ़िए: Types Of Business Licenses 2024 – भारत में व्यवसाय लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?