दोस्तों स्वागत है आपको हमरा एक और नये ब्लॉग पोस्ट में, में आपको मसालों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे? (Masala Ka Business Kaise Kare) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
क्योंकि मसलों का उपयोग हर घर रोजाना किया जाता है, इसलिए इस बिजनेसको शुरू करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Masale Ka Business Kaise Shuru Kare 2024 में जान सकते हैं।

यदि आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस या 365 दिन चलने वाला बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको मसाले के बिजनेस की शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि इसकी डिमांड साल के 12 महीने होती है। यही कारण है कि, मसाले का बिजनेस सदाबहार बिजनेस की श्रेणी में आने वाला Masala Business Plan In Hindi है।
इस Lakho Kamane Wala Business में आपको सिर्फ एक ही बार थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होता है, जिसके बाद आप अगले कई सालों तक लाखों रुपए की कमाई हर महीने कर सकते हैं, क्योंकि मसाले की डिमांड मार्केट में लगातार रहती है।
इस Masala Business Plan In Hindi आर्टिकल में हम आपको मसाले का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है और कैसे इस कम लागत में ज्यादा मुनाफा बिजनेस से पैसा कमाया जा सकता है, इसकी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।
इसे भी पढ़िए: Top 10 कौन-कौन से बिजनेस पार्टनरशिप में नहीं करनी चाहिए? 2024 – जानिए पुरी जानकारी
मसालो का होलसेल बिजनेस क्या है?
होलसेल बिजनेस ऐसा बिजनेस होता है, जिसमें किसी व्यापारी के द्वारा मसाला बनाने वाले मैन्युफैक्चरर से या फिर कंपनी से बड़े पैमाने पर एक ही साथ माल की खरीदारी की जाती है और फिर होलसेलर के द्वारा मसाले की बिक्री कस्टमर को फुटकर में की जाती है। इसे थोक बिजनेस भी कहा जाता है।
किसी भी बिजनेसमैन के द्वारा थोक बिजनेस तभी शुरू किया जाता है, जब वह आर्थिक तौर पर थोड़ा मजबूत होता है अर्थात उसके पास ठीक-ठाक मात्रा में पैसा होता है, ताकि वह एक साथ बड़े पैमाने पर माल की खरीदारी कर सके।
Masala Ka wholesale Business Kaise Shuru Kare 2024 – मसालों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे?
देश के लगभग हर परिवार की रसोई में आपको मसाले आसानी से मिल ही जाएंगे, क्योंकि यह किचन की शान कहे जाते हैं। रसोई में अनेक प्रकार के मसाले होते हैं।
यदि आप इसके व्यापार को स्टार्ट करते हैं, तो आपको बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा मेहनत की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, ना ही ज्यादा किसी खास ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि मसाले को तैयार करना आसान है।
इसे रीजनल टेस्ट और फ्लेवर के आधार पर भी तैयार किया जा सकता है। बस आपको थोड़ा सा टेस्ट और फ्लेवर की समझ के साथ ही साथ मार्केट की इनफार्मेशन होनी चाहिए।
इसे पढ़ें: Top 20+ वर्तमान में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? (Vartman Mein Sabse Acha Business Konsa Hai)
Masala Ka Business Kaise Kare – मसालो का होलसेल बिजनेस कैसे करें?
मसालो का सफल होलसेल बिजनेस (Masale Ka Business Kaise Chalu Kare) शुरू करने के लिए नीचे जो जानकारी दी जा रही है, अब आपको उसे ध्यान से पढ़ना है, ताकि आप यह जान सके कि, आखिर Masala Udyog Kaise Shuru Karen
1: पैसे का प्रबंध करें
मसाले के होलसेल बिजनेस की स्टार्टिंग करने के लिए सबसे पहले आपको पैसे का प्रबंध करना चाहिए, तभी आप अपने इस बिजनेस प्लान पर काम कर सकेंगे। बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आप खादी और ग्रामोद्योग आयोग की सहायता ले सकते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार होलसेल मसाले के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको मसाला गोडाउन बनवाना होगा, जिसके लिए तकरीबन 3.50 लाख रुपए खर्च होंगे, जिसमें से 300 वर्ग फीट बिल्डिंग शेड पर ₹60000 और इक्विपमेंट पर तकरीबन ₹40000 का खर्चा आएगा।
काम स्टार्ट होने के पश्चात जो खर्च होगा जो तकरीबन 2.50 लाख का होगा। हालांकि आप चाहे तो अपने द्वारा सिलेक्ट की गई लोकेशन पर किसी खाली गोदाम को भाड़े पर ले सकते हैं। गोदाम को भाड़े पर लेने से पहले ही एग्रीमेंट अवश्य करवा ले, ताकि बाद में किसी भी विवाद से बचा जा सके।
2: डिमांडिंग मसाले के बारे में पता करें
इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आपको यह भी पता करना है कि, आखिर आप जिस इलाके में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उस इलाके में रहने वाले लोगों के पास में कौन से मसाले की डिमांड सबसे ज्यादा है।
क्योंकि जब आपको डिमांडिंग मसाले के बारे में पता होगा, तो आप भी उसी मसाले के बिजनेस की शुरुआत करेंगे और जब डिमांड होगी, तो उस मसाले की सेलिंग भी बड़े पैमाने पर होगी। इससे ज्यादा सेलिंग होने से आपके माल की खपत भी मार्केट में ज्यादा होगी और आप महीने में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकेंगे।
3: सही लोकेशन का चयन करें
आप मसाले का होलसेल बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि, आप बड़े पैमाने पर माल खरीदेंगे और उसे अपनी दुकान में या फिर अपने गोदाम में लाकर स्टोर करेंगे। ऐसे में आपको एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करना भी आवश्यक होता है।
यह लोकेशन ऐसी होनी चाहिए, जहां पर आसानी से चार पहिया से लेकर के बड़ी ट्रक भी आ सके और जा सके अर्थात रोड की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, साथ ही लोकेशन ऐसी भी होनी चाहिए, जहां पर पानी और बिजली की व्यवस्था अच्छी हो। अब यह लोकेशन शहर से बाहर भी हो सकती है या फिर शहर के थोड़ा पास हो सकती है या फिर किसी व्यस्त मार्केट में हो सकती है।
4: कागजी कार्यवाही और रजिस्ट्रेशन पूरा करें
सिर्फ इसी बिजनेस ही नहीं बल्कि किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले उसके लिए सभी कागजी कार्रवाई को पूरा कर लेना चाहिए, साथ ही उसका पंजीकरण भी करवा लेना चाहिए। अपने बिजनेस का पंजीकरण करवाने के दौरान आपको ऐसे बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आसानी से काम कर सके, क्योंकि बिजनेस की वजह से कई बार आपको ट्रांजैक्शन करने की और लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।
इसलिए बेहतर बिजनेसमैन बिजनेस के लिए करंट अकाउंट ही ओपन करवाते हैं। इसके साथ ही आपको अपने होलसेल बिजनेस का पेपर और जीएसटी पंजीकरण भी करवाना चाहिए और कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेना चाहिए। यदि आपके इलाके में बिजनेस के लिए अन्य कोई पंजीकरण जरूरी है, तो उसे भी करवा ले।
5: सही मैन्युफैक्चरर या कंपनी का चुनाव करें
एक ही आइटम को अनेक कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है और उसकी सेलिंग की जाती है, परंतु एक ही टाइम पर उस आइटम की कीमत और टेस्ट हर कंपनी के हिसाब से डिफरेंट होती है और इसके साथ यह भी जरूरी नहीं है कि, हर कंपनी के द्वारा बनाए गए आइटम की सेलिंग बराबर मात्रा में ही हो।
इसलिए मसाले के होलसेल बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले इस बात को भी ध्यान में रख लेना है कि, आपके एरिया में कौन सी कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है, ताकि आप भी उसी कंपनी के मसाले के होलसेल बिजनेस को करें।
6: कर्मचारियों की व्यवस्था करें
मसाले के होलसेल बिजनेस में आपको अपने अलावा अन्य कर्मचारियों को भी काम पर रखना होगा। अब यह आपको डिसाइड करना है कि, आप कितने कर्मचारी को काम पर रखना चाहते हैं। यह कर्मचारी मसाले की पैकिंग करेंगे और उसकी सेलिंग करेंगे, साथ ही बड़ा ऑर्डर मिलने पर मसाले को गाड़ियों में रखेंगे।
यदि आपने इस बिजनेस को बड़े लेवल पर किया है, तो अपने अलावा दो से तीन कर्मचारियों की आवश्यकता आपको हो सकती है और आपने अगर छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू किया है, तो अपने अलावा आपको एक अन्य कर्मचारी को नौकरी पर रखना होगा।
मसालो के होलसेल बिजनेस में जोखिम
मसाला एक ऐसी चीज होती है, जो लंबे समय तक खराब नहीं होती है। अधिकतर मसाले 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं। अब इनकी मार्केट में डिमांड क्योंकि साल के 12 महीने होती है, इसलिए कोई भी मसाला आसानी से दो से तीन महीने में बिक ही जाता है।
इसलिए मसाले खराब होने का जोखिम तो इस बिजनेस में बिल्कुल ही नहीं होता है। हालांकि बरसात के मौसम में मसाले को सीलन से बचाना जरूरी होता है, वरना अगर मसाले में पानी गिर जाएगा, तो मसाले खराब हो सकते हैं।
इसे पढ़ें: Top 10 Best 50000 में कौन सा बिजनेस करें (50000 Mein Kaun Sa Business Karen) – हर महीने 80,000 कमाए
Spice Business Ideas Hindi – मसालो के होलसेल बिजनेस की मार्केटिंग
मसाला होलसेल मार्केट को सफल करने के लिए बिजनेस की मार्केटिंग पर भी आपको ध्यान देना चाहिए, क्योंकि जब ज्यादा मार्केटिंग होगी, तभी लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और वह आपसे मसाले की खरीदारी करेंगे।
बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप अपने शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहे पर अपने बिजनेस का बड़ा सा बैनर लगवा सकते हैं। इससे आने-जाने वाले लोगों की नजर आपके बिजनेस के बैनर पर पड़ेगी।
इसके अलावा आप शहर में चलने वाले रिक्शा के पीछे भी अपने बिजनेस का बोर्ड लगवा सकते हैं। वही आप अपने शहर के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबार में भी अपने बिजनेस की एडवर्टाइजमेंट दे सकते हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आप अपने मसाले के होलसेल बिजनेस की पोस्ट शेयर कर सकते हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चल जाएगा।
मसालो के होलसेल बिजनेस में मुनाफा
यदि आपके द्वारा स्टार्ट किया गया मसालो का होलसेल बिजनेस अच्छा चलने लगता है, तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। मसालो को होलसेल में खरीद कर इसे छोटे पैकेट में पैक करके आप और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
अगर आप ज्यादा से ज्यादा मसाले की सेलिंग करते हैं, तो महीने की कमाई ₹100000 भी हो सकती है या फिर ₹200000 भी हो सकती है या फिर इससे भी ज्यादा हो सकती है।
अगर आपके इलाके के 10 किलोमीटर के दायरे में दूसरी कोई मसाला की होलसेल सेलिंग एजेंसी नहीं है, तो इस बिजनेस से आप 1 ही साल में 10 लाख से भी ज्यादा रुपए तक कमा सकते हैं।
इसे पढ़ें: Export Import Business Kaise Kare 2024 – इंपोर्ट-एक्सपोर्ट व्यापार की शुरुआत कैसे करें? जानिए
FAQs: Masala Ka Business Kaise Kare
Q: मसाला व्यवसाय शुरू करने में कितना खर्च आता है?
ANS: बिजनेस 10000 में भी शुरू हो सकता है और बड़े लेवल पर 5 से 6 लाख में स्टार्ट कर सकते है।
Q: मसाले पीसने की मशीन का बिजनेस कैसे और कितनी लागत में कर सकते हैं?
ANS: छोटे लेवल पर बिजनेस 20000 में और बड़े लेवल पर 2 लाख+ में स्टार्ट हो सकता है।
Q: क्या मसाला पाउडर का व्यवसाय लाभदायक है?
ANS: जी हा!
Q: सबसे ज्यादा कौन सा मसाला बिकता है?
ANS: गरम मसाला, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर
Q: सबसे ज्यादा बिकने वाला मसाला कौन सा है?
ANS: काली मिर्च
CONCLUSION: Masala Ka Business Kaise Kare
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मसालों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे? (Masala Ka Business Kaise Kare) की जानकारी दी और हम उम्मीद करते हैं कि, आपको मसाले के बिजनेस से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
अगर और कोई सवाल आप पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। जल्द ही हम आपके सवाल का जवाब देंगे। इस आर्टिकल को Facebook और Whatsapp पर Share करना ना भूले, ताकि अन्य लोगों के भी यह जानकारी काम आ सके! धन्यवाद।
इसे पढ़े: Top 20+ कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरू करके लाखों कमाए – Kabhi Na Band Hone Wale Business 2024